इस रक्षाबंधन ट्राई करें फ्यूज़न आउटफिट्स, दिखेंगी बिल्कुल स्टाइलिश: Rakshabandhan Fusion Looks

इस रक्षा बंधन ट्राई करें फ्यूजन आउटफिट्स, दिखेंगी बिल्कुल स्टाइलिश : Fusion Looks

रक्षा बंधन में आप चाहे तो भारीभरकम ट्रेडिशनल ड्रेस को कैरी करने के बजाय फ्यूजन आउटफिट्स को स्टाइल कर सकती हैं।

Rakshabandhan Fusion Looks: रक्षाबंधन का त्यौहार आने वाला है, जिसके लिए महिलाओं ने तैयारी शुरू कर दी होगी। इस रक्षा बंधन में आप चाहे तो भारीभरकम ट्रेडिशनल ड्रेस को कैरी करने के बजाय फ्यूजन आउटफिट्स को स्टाइल कर सकती हैं। आप अगर फ्यूजन लुक क्रिएट करना चाहती हैं, तो आप बॉलीवुड अभिनेत्रियों से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

धोती स्टाइल स्कर्ट विद श्रग

Rakshabandhan Fusion Looks
Dhoti Style Skirt With Shrug

इस फोटो में तारा सुतारिया ने ऑफ व्हाइट धोती स्टाइल स्कर्ट को गोल्डन कलर के ब्रालेट और मैचिंग फ्रिल स्लीव्स श्रग के साथ स्टाइल किया है। आप चाहे तो यह फ्यूजन लुक रीक्रिएट कर सकती है। इस तरह की धोती के साथ आप डीप वी-नेक ब्लाउज को पहन सकती हैं। इस तरह की ड्रेस के साथ आप केप भी ट्राई कर सकती हैं। हेयर स्टाइल के लिए आप लूस कर्ल्स या वेवी हेयर स्टाइल भी ट्राई कर सकती हैं।

प्लंजिंग नेक टॉप के साथ स्कर्ट

Plunging neckline top with skirt
Plunging neckline top with skirt

नेहा की तरह आप भी हैवी एंब्रॉयड्रेड टॉप के साथ सिंपल नेट स्कर्ट स्टाइल कर सकती हैं। इस फ्यूजन स्टाइल को नेहा ने बिना दुपट्टे के कैरी कर और भी स्टाइलिश बना दिया है। आप चाहे तो इस लुक के साथ ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी पेयर कर सकती हैं। इसके साथ ही इयररिंग्स के लिए स्टड्स को चुनें ताकि आपका लुक स्टाइलिश नजर आएं।

फ्यूजन प्लाजो सेट

Fusion Plazzo set
Fusion Plazzo set

नियॉन-ग्रीन कलर के क्रॉप टॉप और मल्टीपल रंगों के फ्लोरल प्रिंट वाले फ्लेयर्ड पैंट में सोनाक्षी बेहद खूबसूरत लग रही थीं। इस लुक के साथ उन्होंने ऊपर एक मैचिंग केप भी पहना है। उन्होंने विंग्ड आईलाइनर, न्यूड लिपस्टिक और अपने बालों को वेव्स में स्टाइल करके लुक को पूरा किया। सोनाक्षी के इस फ्यूजन लुक को एक्स्ट्रा ग्लैम बनाने के लिए आप बोहो स्टाइल ज्वेलरी ट्राई कर सकती हैं।

धोती स्टाइल साड़ी

Dhoti Style saree
Rakshabandhan Fusion Looks-Dhoti Style saree

धोती स्टाइल साड़ी इन दिनों ट्रेंड में है। क्योंकि ये पहनने में नार्मल साड़ी से ज्यादा आरामदायक होती है। शिल्पा ने भी फोटो में येलो कलर की धोती स्टाइल साड़ी को फ्लोरल प्रिंटेड ऑफ शोल्डर ब्लाउज़ के साथ स्टाइल किया है। लेकिन, आप चाहे तो इस तरीके की साड़ी के साथ ब्लाउज़ के लिए थोड़ा सिंपल डिजाइन चुनें। उन्होंने लुक को सिल्वर डेगलर्स के साथ पूरा किया है। आप इसके लिए पर्ल ज्वेलरी ट्राई कर सकती हैं।

साड़ी स्टाइल सूट

Saree style suit
Saree style suit

ब्लैक कलर के क्रिस्प साड़ी स्टाइल सूट को सोनम ने मैचिंग फॉर्मल पैंट्स और व्हाइट कलर के एंकल लेंथ कोट के साथ टीमअप किया है। उन्होंने आउटफिट के साथ सिल्वर कलर का हेवी चोकर नेकलेस पहन रखा हैं। आप भी चाहें तो सोनम की तरह बालों का जूड़ा बना सकती है।

रफल्ड शरारा सूट

Ruffled sharara Suit
Rakshabandhan Fusion Looks-Ruffled sharara Suit

सारा ने अपने पारंपरिक पहनावे को एक फ्यूजन ट्विस्ट देते हुए नया लुक क्रिएट किया हैं। उन्होंने सेक्विन ब्रालेट को केप स्लीव्स और रफल्ड शरारे के साथ स्टाइल किया है। गोल्डन झुमके और ग्लॉसी मेकअप से उन्होंने अपना आउट लुक पूरा किया है।

अनारकली सूट

Anarkali suit
Anarkali suit

हिना ने अपने ट्रेडिशनल आउटफिट में फ्यूजना तड़का लगाया है। हिना ने ऑरेंज कलर का एंब्रॉयड्रेड गाउन पहना है। उनकी तरह आप भी इसे फुल स्लीव्स देने की बजाय स्ट्रिप लुक देकर कस्टमाइज्ड करवा सकती हैं। उन्होंने डीपलाइन नेक को हाईलाइट करने के लिए चेन नेकलेस पहनकर अपने लुक को कंप्लीट किया है।

लॉन्ग स्कर्ट विद लॉन्ग जैकेट

Long Skirt with Long Jacket
Rakshabandhan Fusion Looks-Long Skirt with Long Jacket

बिपासा बसु का ये इंडो वेस्टर्न फ्यूजन लुक आपकी खूबसूरती पर चार चांद लगा सकता है। उनकी तरह आप भी टॉप स्कर्ट और सेम फैब्रिक का लॉन्ग स्टैंड कॉलर जैकेट पहन सकती हैं। अगर आप फुल स्लीव्स जैकेट नहीं पहनना चाहती हैं, तो आप इसे एल्बो लेंथ तक भी डिज़ाइन करवा सकती हैं।

स्वाति कुमारी एक अनुभवी डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं, जो वर्तमान में गृहलक्ष्मी में फ्रीलांसर के रूप में काम कर रही हैं। चार वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली स्वाति को खासतौर पर लाइफस्टाइल विषयों पर लेखन में दक्षता हासिल है। खाली समय...