इस रक्षा बंधन ट्राई करें फ्यूजन आउटफिट्स, दिखेंगी बिल्कुल स्टाइलिश : Fusion Looks
रक्षा बंधन में आप चाहे तो भारीभरकम ट्रेडिशनल ड्रेस को कैरी करने के बजाय फ्यूजन आउटफिट्स को स्टाइल कर सकती हैं।
Rakshabandhan Fusion Looks: रक्षाबंधन का त्यौहार आने वाला है, जिसके लिए महिलाओं ने तैयारी शुरू कर दी होगी। इस रक्षा बंधन में आप चाहे तो भारीभरकम ट्रेडिशनल ड्रेस को कैरी करने के बजाय फ्यूजन आउटफिट्स को स्टाइल कर सकती हैं। आप अगर फ्यूजन लुक क्रिएट करना चाहती हैं, तो आप बॉलीवुड अभिनेत्रियों से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
धोती स्टाइल स्कर्ट विद श्रग

इस फोटो में तारा सुतारिया ने ऑफ व्हाइट धोती स्टाइल स्कर्ट को गोल्डन कलर के ब्रालेट और मैचिंग फ्रिल स्लीव्स श्रग के साथ स्टाइल किया है। आप चाहे तो यह फ्यूजन लुक रीक्रिएट कर सकती है। इस तरह की धोती के साथ आप डीप वी-नेक ब्लाउज को पहन सकती हैं। इस तरह की ड्रेस के साथ आप केप भी ट्राई कर सकती हैं। हेयर स्टाइल के लिए आप लूस कर्ल्स या वेवी हेयर स्टाइल भी ट्राई कर सकती हैं।
प्लंजिंग नेक टॉप के साथ स्कर्ट

नेहा की तरह आप भी हैवी एंब्रॉयड्रेड टॉप के साथ सिंपल नेट स्कर्ट स्टाइल कर सकती हैं। इस फ्यूजन स्टाइल को नेहा ने बिना दुपट्टे के कैरी कर और भी स्टाइलिश बना दिया है। आप चाहे तो इस लुक के साथ ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी पेयर कर सकती हैं। इसके साथ ही इयररिंग्स के लिए स्टड्स को चुनें ताकि आपका लुक स्टाइलिश नजर आएं।
फ्यूजन प्लाजो सेट

नियॉन-ग्रीन कलर के क्रॉप टॉप और मल्टीपल रंगों के फ्लोरल प्रिंट वाले फ्लेयर्ड पैंट में सोनाक्षी बेहद खूबसूरत लग रही थीं। इस लुक के साथ उन्होंने ऊपर एक मैचिंग केप भी पहना है। उन्होंने विंग्ड आईलाइनर, न्यूड लिपस्टिक और अपने बालों को वेव्स में स्टाइल करके लुक को पूरा किया। सोनाक्षी के इस फ्यूजन लुक को एक्स्ट्रा ग्लैम बनाने के लिए आप बोहो स्टाइल ज्वेलरी ट्राई कर सकती हैं।
धोती स्टाइल साड़ी

धोती स्टाइल साड़ी इन दिनों ट्रेंड में है। क्योंकि ये पहनने में नार्मल साड़ी से ज्यादा आरामदायक होती है। शिल्पा ने भी फोटो में येलो कलर की धोती स्टाइल साड़ी को फ्लोरल प्रिंटेड ऑफ शोल्डर ब्लाउज़ के साथ स्टाइल किया है। लेकिन, आप चाहे तो इस तरीके की साड़ी के साथ ब्लाउज़ के लिए थोड़ा सिंपल डिजाइन चुनें। उन्होंने लुक को सिल्वर डेगलर्स के साथ पूरा किया है। आप इसके लिए पर्ल ज्वेलरी ट्राई कर सकती हैं।
साड़ी स्टाइल सूट

ब्लैक कलर के क्रिस्प साड़ी स्टाइल सूट को सोनम ने मैचिंग फॉर्मल पैंट्स और व्हाइट कलर के एंकल लेंथ कोट के साथ टीमअप किया है। उन्होंने आउटफिट के साथ सिल्वर कलर का हेवी चोकर नेकलेस पहन रखा हैं। आप भी चाहें तो सोनम की तरह बालों का जूड़ा बना सकती है।
रफल्ड शरारा सूट

सारा ने अपने पारंपरिक पहनावे को एक फ्यूजन ट्विस्ट देते हुए नया लुक क्रिएट किया हैं। उन्होंने सेक्विन ब्रालेट को केप स्लीव्स और रफल्ड शरारे के साथ स्टाइल किया है। गोल्डन झुमके और ग्लॉसी मेकअप से उन्होंने अपना आउट लुक पूरा किया है।
अनारकली सूट

हिना ने अपने ट्रेडिशनल आउटफिट में फ्यूजना तड़का लगाया है। हिना ने ऑरेंज कलर का एंब्रॉयड्रेड गाउन पहना है। उनकी तरह आप भी इसे फुल स्लीव्स देने की बजाय स्ट्रिप लुक देकर कस्टमाइज्ड करवा सकती हैं। उन्होंने डीपलाइन नेक को हाईलाइट करने के लिए चेन नेकलेस पहनकर अपने लुक को कंप्लीट किया है।
लॉन्ग स्कर्ट विद लॉन्ग जैकेट

बिपासा बसु का ये इंडो वेस्टर्न फ्यूजन लुक आपकी खूबसूरती पर चार चांद लगा सकता है। उनकी तरह आप भी टॉप स्कर्ट और सेम फैब्रिक का लॉन्ग स्टैंड कॉलर जैकेट पहन सकती हैं। अगर आप फुल स्लीव्स जैकेट नहीं पहनना चाहती हैं, तो आप इसे एल्बो लेंथ तक भी डिज़ाइन करवा सकती हैं।
