होली पार्टी में ग्लैमरस दिखने के लिए इन फ्यूजन आउटफिट को करें रीक्रिएट: Holi Fusion Outfits
Holi Fusion Outfits

होली पार्टी में ग्लैमरस दिखने के लिए इन फ्यूजन आउटफिट को करें रीक्रिएट: Holi Fusion Outfits

आप अगर होली में फ्यूजन लुक क्रिएट करना चाहती हैं, तो आज हम आपको कुछ टिप्स के बारे में बताने वाले है।

Holi Fusion Outfits: होली का त्यौहार आने वाला है, जिसके लिए महिलाओं ने तैयारी शुरू कर दी होगी। इस बार होली में आप चाहे तो हेवी ट्रेडिशनल ड्रेस को कैरी करने के बजाय फ्यूजन आउटफिट्स को स्टाइल कर सकती हैं। आप अगर फ्यूजन लुक क्रिएट करना चाहती हैं, तो आज हम आपको कुछ टिप्स के बारे में बताने वाले है।

Also read: होली के मौके पर इन यूनिक आइडिया संग री-स्टाइल करें आउटफिट

इस फोटो में तारा सुतारिया ने ऑफ व्हाइट धोती स्टाइल स्कर्ट को गोल्डन कलर के ब्रालेट और मैचिंग फ्रिल स्लीव्स श्रग के साथ स्टाइल किया है। अगर आप चाहें तो होली में यह फ्यूजन लुक रीक्रिएट कर सकती हैं। इस तरह की धोती के साथ आप डीप वी-नेक टॉप के बजाय बोट नेक टॉप को पहन सकती हैं। इस तरह की ड्रेस के साथ आप केप भी ट्राई कर सकती हैं। हेयर स्टाइल के लिए आप लूस कर्ल्स या वेवी हेयर स्टाइल भी ट्राई करें।

इस फोटो में हिना खान ने पर्पल कलर का गाउन स्टाइल साड़ी पहना है। लुक कंप्लीट करने के लिए उन्होंने आउटफिट के साथ वन शोल्डर स्लीव्स ब्लाउज़ स्टाइल किया है। आप चाहे तो होली में कुछ इस तरह का फ्यूजन लुक क्रिएट कर सकती हैं। अगर आप वन शोल्डर स्लीव्स में सहज नहीं है तो आप फुल स्लीव्स ब्लाउज़ भी सिलवा सकती हैं। हिना के आउटफिट में थाई स्लिट की डिटेलिंग है, जो लुक को बोल्ड बना रही हैं। होली पार्टी के लिए ये लुक परफेक्ट है।

Holi Fusion Outfits
Bipasha Basu

होली पार्टी में अभिनेत्री बिपासा बसु का ये ऑरेंज कलर का इंडो वेस्टर्न फ्यूजन लुक आपकी खूबसूरती बढ़ा देगा। उनकी तरह आप भी टॉप स्कर्ट और मैचिंग लॉन्ग स्टैंड कॉलर जैकेट पहन सकती हैं। अगर आप फुल स्लीव्स जैकेट नहीं पहनना चाहती हैं, तो आप इसे एल्बो लेंथ तक भी डिज़ाइन करवा सकती हैं।

फ्यूजन आउटफिट में बहुत सारे ऑप्शन आपको मार्केट में मिल जाते हैं और ऑनलाइन देखने को भी मिल जाते हैं। इस फोटो में परिणीती चोपड़ा ने आइवरी कलर के एंब्रॉयड्रेड थाई स्लिट स्कर्ट के साथ मैचिंग क्रॉप टॉप और ब्लेजर कैरी किया है, जो देखने में काफी खूबसूरत लग रहा है। आप भी चाहें तो ऑफिस पार्टी में कुछ इस तरह का लुक क्रिएट कर सकते हैं। परिणीति ने स्मोकी आईज़ मेकअप के साथ मिनिमल एक्सेसरीज कैरी किया है।

होली पार्टी के लिए सोनम कपूर का यह फ्यूजन आउटफिट भी काफी कूल है। सोनम ने इस फोटो में ग्रीन कलर के फ्लोरल प्रिंटेड साड़ी के साथ व्हाइट कोट कैरी किया है, जो देखने में काफी अच्छा लग रहा है। अगर आप लॉन्ग कोट कैरी नहीं करना चाहती हैं, तो शॉर्ट ब्लेजर भी कैरी कर सकती हैं। मिनिमल एक्सेसरीज के साथ उन्होंने ड्यूई बेस मेकअप किया है।

Ananya Pandey
Ananya Pandey

अनन्य पांडे ने इस फोटो में ब्लू कलर के शरारा के साथ मैचिंग हॉल्टर नेक टॉप पेयर किया है, जो देखने में काफी स्टाइलिश लग रहा है। अनन्या के शरारा में रफल डिज़ाइन बना है, जो लुक को काफी एलिगेंट बना रहा है। आप भी चाहें तो रफल डिज़ाइन शरारा के साथ क्रॉप टॉप स्टाइल कर सकती हैं। अगर आप सिर्फ क्रॉप टॉप पहनने में कंफर्टेबल नहीं है, तो अपने आउटफिट के साथ कोई लॉन्ग श्रग कैरी करें।

स्वाति कुमारी एक अनुभवी डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं, जो वर्तमान में गृहलक्ष्मी में फ्रीलांसर के रूप में काम कर रही हैं। चार वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली स्वाति को खासतौर पर लाइफस्टाइल विषयों पर लेखन में दक्षता हासिल है। खाली समय...