Mouni Roy Fusion Dressing
Mouni Roy Fusion Dressing Credit: Instagram/Mouni Roy

Mouni Roy Fusion Dressing: मौनी रॉय कमाल की फैशनिस्टा हैं, इस बात में कोई शक नहीं है। हाल के दिनों में मौनी ने कई शानदार फ्यूजन ड्रेसिंग की है, जिनमें वह गॉर्जियस नजर आई हैं। मौनी की फ्यूजन ड्रेसिंग से हमें काफी कुछ सीखने को मिलता है। आइए आज इस आर्टिकल में हम मौनी रॉय के 6 फ्यूजन ड्रेसिंग लुक्स देखते हैं, जिनसे हमें स्टाइलिंग टिप्स सीखने को मिलता है। 

यह स्ट्राइप्ड साड़ी बेहद खूबसूरत है, जिसे मौनी ने शानदार तरीके से स्टाइल किया है। इसे मौनी ने कमाल के ब्लाउज के साथ पेयर किया है। यह ब्लाउज व्हाइट शर्ट और ब्लेज़र वाले कट में है, जिसमें फ्रिनत का पोर्शन व्हाइट शर्ट जैसा है और साइड का पोर्शन साड़ी से मैचिंग फैब्रिक में है। इसके नीचे और स्लीव्स के बॉर्डर पर ब्रान्ज़ फैब्रिक का बॉर्डर है, जिसकी वजह से इसका लुक एन्हैन्स हो रहा है। इसके साथ मौनी ने मैचिंग ब्रान्ज़ शेड में टाई पहनी है। इसड़े पार्टिंग हेयर स्टाइल और लो बन में वह क्लासी नजर आ रही हैं। 

यह को ऑर्ड सेट गोल्डन शेड में है, जिसका नीचे का हिस्सा फिश कट लहंगा लुक में होने के साथ ही थाई हाई स्लिट वाला है। इसके ऊपर का हिस्सा क्रॉप ब्लेज़र लुक में है। यह क्रॉप टॉप या ब्लाउज जो भी आप कह लें, बहुत स्टाइलिश और हटके दिख रहा है। इसके शोल्डर स्टिफ पैटर्न में हैं, जिसकी वजह से इसका सिलूएट बहुत सुंदर दिख रहा है। इसके साथ मौनी ने हाई बन बनाया है, जो उनके इस फ्यूजन लुक को परफेक्ट बना रहा है। 

हम अमूमन यही सोचते हैं फ्रिल स्कर्ट के साथ कोई सेक्सी सी शानदार टॉप ही अच्छी लगेगी वरना कोई क्यूट सी टॉप। मौनी ने इस सबसे हटके ऊपर ब्लेज़र पहना है। पीच कलर की फ्रिल स्कर्ट के साथ आइवरी शेड का यह ब्लेज़र एकदम डिफरेंट लग रहा है। इसके साथ मौनी ने अपने बालों को खुला रखा है, जो मेसी लुक में क्यूट लग रहा है। मौनी ने इसके साथ नैचुरल मेकअप किया है, जिसमें उनका लुक नेक्स्ट डोर गर्ल वाला है। 

मौनी का यह गाउन ब्लू कलर में है, जिसका ऊपरी हिस्सा नूडल्स पैटर्न में है। यह गाउन बहुत अलग स्टाइल में है, जिसके साथ मौनी ने कान में झुमके पहने हैं और बालों की चोटी बनाकर गजरा लगाया है। उनका यह लुक वास्तव में फ्यूजन लुक है, जिसके लिए मौनी ने बहुत मेहनत की है। विंगस आई लाइनर लुक और मिडिल पारतीं हेयर स्टाइल उनके इस लुक को एन्हैन्स कर रही है।

मौनी की इस ड्रेस को साड़ी कहा जाए या को ऑर्ड सेट, समझ ही नहीं आ रहा है। यह स्कर्ट लुक में है, जिसका मेन अट्रैक्शन थाई हाई स्लिट है। इसके साथ ब्रालेट टॉप है, जिसके साथ साड़ी जैसे लुक वाला पल्लू अटैच्ड है। मौनी ने इसके साथ ट्रेडिशनल लुक अपनाया है, मिडिल पार्टिंग वाली हेयर स्टाइल बनाई है चोटी बनाई है। कान  में चेन लुक वाला हूप्स पहना है। 

स्पर्धा रानी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज ने हिन्दी में एमए और वाईएमसीए से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। बीते 20 वर्षों से वे लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट लेखन में सक्रिय हैं। अपने करियर में कई प्रमुख सेलिब्रिटीज़ के इंटरव्यू...