Palak Tiwari Dress: किसी का भाई किसी की जान फिल्म की अभिनेत्री पलक तिवारी ने अपने स्टाइल और फैशनेबल लुक के चलते युवाओं के दिलों में एक खास जगह बना ली है। अब उन्हें एक फैशनइस्टा के तौर पर पसंद किया जाने लगा है। उनकी ट्रेंडी और ग्लैमरस आउटफिट्स हमेशा चर्चा में रहती हैं। पलक वैसे तो अधिकतर मॉर्डन और सेक्सी ड्रेसेस में नजर आती हैं लेकिन इस बार उन्होनें लेबल नोबो की ब्लू कढ़ाई वाली मैक्सी ड्रेस को अपना स्टाइल स्टेटमेंट बनाया है। ये ड्रेस देखने में जितनी सिंपल और खूबसूरत नजर आ रही है उतनी ही समर कूल भी है। पलक के समर कूल लुक को देख फैंस भी सोशल मीडिया पर उनकी सादगी की तारीफ किए बिना नहीं रह पाए। आखिर क्या है पलक की ड्रेस में खास चलिए जानते हैं।
डिजाइन और कटआउट है खास

अभिनेत्री पलक तिवारी की ब्लू मैक्सी ड्रेस को समर कूल बनाती है उसकी पतली स्ट्रैप। साथ ही ड्रेस का बॉडिस हिस्सा क्रीम कलर की जटिल फ्लोरल कढ़ाई से सजा था जो इस ड्रेस की खासियत है। कढ़ाई का पैटर्न बस्ट एरिया से शुरू होकर थोड़ा नीचे तक फैला था, जिसने ड्रेस की सुंदरता को और बढ़ाया। ड्रेस के मिडसेक्शन में रुचेड डिज़ाइन और कटआउट डिटेल थी, जो उनकी कमर को उभाकर एक आकर्षक सिल्हूट प्रदान कर रही थी।
स्टाइलिस्ट सोहैल मुगल की ड्रेस
स्टाइलिस्ट सोहैल मुगल द्वारा स्टाइल की गई ये आउटफिट की लैंथ घुटनों से नीचे की ओर लहरा रही थी। स्कर्ट के निचले हिस्से पर बड़े फ्लोरल मोटिफ्स थे, जो क्रीम कलर की कढ़ाई से बनाए गए थे। हेमलाइन पर लूपिंग डेकोरेटिव स्टिचिंग थी, जिसने ड्रेस को एक आकर्षक, हैंडमेड लुक दिया। स्टाइलिस्ट सोहैल मुगल द्वारा स्टाइल की गई इस आउटफिट को पलक ने क्रीम रंग की हील्स के साथ पेयर किया।
मेकअप से उड़ाए होश
पलक हमेशा ही अपने खूबसूरत और बोल्ड मेकअप की वजह से चर्चा का विषय रही हैं। ब्लू मैक्सी ड्रेस के साथ पलक ने मैट बेस चुना। उनकी आंखों पर न्यूट्रल आईशैडो के साथ हल्की शाइन थी। पतली आईलाइनर और मस्कारा ने उनकी आंखों को और बोल्ड लुक दिया। गालों पर हल्का ब्लश उनके चेहरे की खूबसूरती को और बढ़ा रहा था। उन्होंने अपने होंठों को न्यूड लिपस्टिक और ग्लॉस से हाईलाइट किया। पलक ने अपने बालों को ओपन छोड़ा हुआ था जिसमें वह समर कूल दिवा लग रही थीं।
आप भी कर सकती हैं ट्राय

पलक तिवारी का ये स्टाइलिश समर कूल लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है। अभिनेत्री ने अपने लुक से ये बता दिया कि मेकअप और सही ड्रेस का चुनाव करके किसी भी सामान्य अवसर को खास बनाया जा सकता है। उनकी यह ड्रेस उन युवतियों के लिए प्रेरणा है, जो अपने फैशन में कुछ नया और एलिगेंट ट्राई करना चाहती हैं। पलक का यह नीला मैक्सी ड्रेस लुक गर्मियों के लिए भी एकदम परफेक्ट है, जो स्टाइल और कम्फर्ट का बेहतरीन मिश्रण है।
फैंस कर रहे हैं तारीफ
पलक अपने अपीलिंग लुक के लिए हमेशा ही चर्चा का विषय रही हैं। सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें आते ही वायरल हो जाती हैं। फिर चाहे वह रेड कार्पेट लुक हो या कैजुअल आउटिंग। ब्लू ड्रेस ने एक बार फिर लोगों को उनकी तरीफ करने के लिए मजबूर कर दिया है। उनका यह ड्रेस और लुक निश्चित रूप से फैशन लवर्स के लिए एक प्रेरणा है।
