Palak Tiwari in Romeo S3: मॉडलिंग से लेकर म्यूजिक वीडियोज़ और अब बड़े पर्दे तक, पलक तिवारी ने अपने अभिनय सफर में एक और मजबूत पड़ाव जोड़ा है फिल्म ‘रोमियो S3 के ज़रिए। जहां ज़्यादातर लोग उन्हें एक स्टाइल आइकन और ग्लैमरस लुक्स के लिए जानते हैं, वहीं इस फिल्म में उन्होंने एक निडर, जिज्ञासु और उसूलों पर अडिग पत्रकार का किरदार निभाकर सभी को चौंका दिया है। पेन स्टूडियोज़ और जयंतीलाल गड़ा जैसे प्रतिष्ठित नामों के सहयोग से उन्हें यह किरदार निभाने का आत्मविश्वास मिला, जो उनके करियर के लिए एक निर्णायक मोड़ साबित हो सकता है।

पलक अपनी फिल्म में ठाकुर अनुप सिंह के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी। गुड्डू धनोआ के निर्देशन में बनी फिल्म 16 मई को देशभर में रिलीज होगी।

“‘रोमियो S3′” में आपका किरदार क्या है? इस रोल को चुनने की वजह क्या थी?


मैं इस फिल्म में एक निडर और जिज्ञासु पत्रकार का किरदार कर रही हूं, जो हमेशा अपने उसूलों पर कायम रहती है। यह रोल मुझे इसलिए अच्छा लगा क्योंकि पेन स्टूडियोज़ और जयंतीलाल गड़ा जी का सपोर्ट था, जिससे मुझे इस रोल को निभाने का कॉन्फिडेंस मिला।

एक्शन और थ्रिलर वाली फिल्म में काम करने का अनुभव कैसा रहा?


यह अनुभव काफी मज़ेदार था। यह मेरे लिए नया था, और सेट पर जो माहौल था, वो मुझे बहुत प्रेरित करने वाला था। पेन स्टूडियोज़ जैसे बड़े प्रोडक्शन हाउस के साथ काम करने से यह और भी खास हो गया।

गुड्डू धनोआ सर के साथ काम करना कैसा था?

गुड्डू सर के साथ काम करना बहुत अच्छा रहा। वह बहुत क्लियर हैं अपनी सोच में और पूरी काम को आसान और मजेदार बना दिया। पेन स्टूडियोज़ के साथ काम करना मेरे लिए एक शानदार अनुभव था।

एक्शन से भरी फिल्म में एक मजबूत पत्रकार का किरदार निभाना आपके लिए कितना ज़रूरी था?

आपने इसकी तैयारी कैसे की?
यह मेरे लिए बहुत अहम था। मैंने इस किरदार को निभाने के लिए बहुत पढ़ाई की और यह समझा कि असली पत्रकार कैसे काम करते हैं, खासकर मुश्किल हालात में। मैंने स्क्रीन पर वही गंभीरता और लगन दिखाने की कोशिश की।

आप चाहती हैं कि दर्शक फिल्म से क्या समझें?


मैं चाहती हूं कि दर्शक यह समझें कि ताकत सिर्फ एक तरह से नहीं होती एक्शन वाली फिल्मों में भी गहरे और पर्पसफुल किरदार हो सकते हैं। सबसे जरूरी, मैं चाहती हूं कि दर्शक फिल्म का पूरा आनंद लें!


सोनल शर्मा एक अनुभवी कंटेंट राइटर और पत्रकार हैं, जिन्हें डिजिटल मीडिया, प्रिंट और पीआर में 20 वर्षों का अनुभव है। उन्होंने दैनिक भास्कर, पत्रिका, नईदुनिया-जागरण, टाइम्स ऑफ इंडिया और द हितवाद जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में काम किया...