करवाचौथ पर सिंपल सी साड़ी को आकर्षक बना सकते हैं ये हॉट बैकलेस ब्‍लाउज, जरूर ट्राय करें: Designer Backless Blouse
Designer Backless Blouse Credit: Istock

Designer Backless Blouse: साड़ी चाहे महंगी हो या सस्‍ती इसकी खूबसूरती को निखारने का काम ब्‍लाउज का होता है। किसी भी सस्‍ती और साधारण सी साड़ी के साथ यदि डिजाइनर ब्‍लाउज को टिमअप किया जाए तो साड़ी की कीमत यकीनन बढ़ जाती है। समय के साथ ब्‍लाउज के पैटर्न और डिजाइन में काफी बदलाव हुए हैं लेकिन बैकलेस ब्‍लाउज का क्रेज आज भी बरकरार है। बैकलेस ब्‍लाउस फैशन में इन हैं जिन्‍हें शिफॉन और सिल्‍क की साड़ियों के साथ पहना जा सकता है। चाहे आप शादी में जाएं, बर्थडे पार्टी में जाएं या फिर करवाचौथ पर सिंपल साड़ी को आकर्षक बनाना चाहें, ये बैकलेस ब्‍लाउज आपकी पर्सनेलिटी में चार चांद लगा सकते हैं। तो चलिए जानते हैं खूबसूरत लेटेस्‍ट बैकलेस ब्‍लाउज डिजाइंस के बारे में।

टैसल ब्‍लाउज न्‍यूड मेश नेट के साथ

Designer Backless Blouse
Tassel blouse with nude mesh net

टैसल ब्‍लाउज के साथ न्‍यूड मेश नेट देखने में बेहद खूबसूरत और यूनिक लगता है। इस बैकलेस ब्‍लाउज को अपीलिंग बनाने के लिए सिल्‍वर टैसल डिटेलिंग के साथ न्‍यूड कलर का जालीदार नेट का इस्‍तेमाल किया जा सकता है। ब्‍लाउल के लुक को और अधिक आकर्षक बनाने के लिए मैसी बन और डायमंड ज्‍वेलरी का प्रयोग कर सकते हैं।

रिबन टाई अप ब्‍लाउज

रिबन टाई अप ब्‍लाउज आपके लुक को आकर्षक तो बनाएगा ही साथ ही आपकी पर्सनेलिटी को भी हाईलाइट कर सकता है। इस ब्‍लाउज को फुल स्‍लीव्‍ज में बनवाया जा सकता है। ब्‍लाउज को सपोर्ट देने के लिए बैक में रिबन लगवाए जाते हैं। जो ब्‍लाउज के लुक को काफी एंहान्‍स कर देता है।

Read More : खूबसूरत और जवां दिखने के लिए डाइट में शामिल करें ये 5 नट्स: National Nut Day

क्रिस क्रॉस बैकलेस ब्‍लाउज

Criss cross backless blouse
Criss cross backless blouse

क्रिस क्रॉस बैकलेस ब्‍लाउज का चुनाव वे महिलाएं कर सकती हैं जो बैक को पूरी तरह से एक्‍सपोज करना पसंद नहीं करतीं। ये क्रिस क्रॉस बैकलेस ब्‍लाउज आपके ब्‍लाउज को डिजाइनर लुक दे सकते हैं साथ ही इसकी फिटिंग भी काफी अच्‍छी आती है। इन ब्‍लाउज को प्‍लेन और शिफॉन की साड़ियों के साथ टीम अप किया जा सकता है।

एम्‍बेलिश्‍ड बैकलेस ब्‍लाउज

एम्‍बेलिश्‍ड बैकलेस ब्‍लाउज को ज्‍वेलरी से सुसज्जित किया जाता है। इस प्रकार के ब्‍लाउज के साथ आपको ज्‍वेलरी पहनने की आवश्‍यकता नहीं होती। एम्‍बेलिश्‍ड ब्‍लाउज को हल्‍की और प्‍लेन साड़ी के साथ टीम अप किया जा सकता है। इसमें न्‍यूड शेड अधिक पसंद किए जाते हैं।

ट्रांसपेरेंट बैकलेस ब्‍लाउज

ट्राय करें ये आकर्षक ब्‍लाउज डिजाइन
Transparent backless blouse

ट्रांसपेरेंट बैकलेस ब्‍लाउज के बैक में हल्‍का पारदर्शी कपड़ा लगाया जाता है। जिसको सपोर्ट देने और डिजाइनर बनाने के लिए नीचे लेस या एम्‍ब्रॉयडरी का इस्‍तेमाल किया जा सकता है। इस ब्‍लाउज को सिल्‍क की साड़ी के साथ किसी भी कैजुअल पार्टी में ट्राई किया जा सकता है। इस ब्‍लाउज के साथ लाइट वेट या पर्ल की ज्‍वेलरी पहनी जा सकती है।

कट वर्क बैकलेस डिजाइन

सिंपल साड़ी को खूबसूरत लुक देना चाहती हैं तो इसके साथ कट वर्क वाले बैकलेस ब्‍लाउज का चुनाव कर सकती हैं। कट वर्क ब्‍लाउज को कई शेप और डिजाइन में बनवाया जा सकता है। इसमें डीप नेक होता है जिसे राउंड, वी और स्‍वीट हार्ट शेप में कट किया जाता है। ब्‍लाउज के कट को आकर्षक बनाने के लिए इसके चारों तरफ एम्‍ब्रॉयडरी, स्‍टोन और स्‍क्‍वेंस वर्क का इस्‍तेमाल किया जा सकता है।