इन 6 तरह के सिल्क दुपट्टे को वॉरड्रोब में करें शामिल, सिंपल सूट भी दिखेगा स्टाइलिश: Silk Dupatta Designs
Silk Dupatta Designs

इन 6 तरह के सिल्क दुपट्टे को वॉरड्रोब में करें शामिल, सिंपल सूट भी दिखेगा स्टाइलिश: Silk Dupatta Designs

आज हम आपको कुछ ऐसे सिल्क के दुपट्टे के बारे में बताने वाले हैं, जिसे आप इस शादी सीज़न में ट्राई कर सकती हैं।

Silk Dupatta Designs: भारतीय महिलाओं के लिए उनके वार्डरोब में एक अच्छा दुपट्टा रहना बेहद जरूरी होता है क्योंकि यह एक सिंपल से सूट सलवार को बेहद स्टाइलिश बना सकता है। ऐसे में अगर दुपट्टा सिल्‍क का हो तो फिर बात ही अलग हो जाती हैं। सिल्क के दुपट्टे को किसी भी तरह के मौके पर आसानी से कैरी किया जा सकता है। सिल्क के दुपट्टे में काफी तरह की वैराइटीज होती है, जिसका एक पूरा कलेक्शन आप अपने पास रख सकती हैं। यह दुपट्टे आपकी हर एथेनिक ड्रेस के साथ खूब जचेंगे। आज हम आपको कुछ ऐसे सिल्क के दुपट्टे के बारे में बताने वाले हैं, जिसे आप इस शादी सीज़न में ट्राई कर सकती हैं।

Also read: सर्दियों में स्वेटर में दिखना चाहती हैं सबसे अलग, तो इन तरीकों से करें स्टाइल

Silk Dupatta Designs
Silk Dupatta Designs-Pink Banarsi Silk Dupatta

अगर आप फेस्टिव सीज़न के लिए तैयार हो रही है, तो आप अपनी किसी भी सूट के साथ पिंक कलर का बनारसी सिल्क दुपट्टा कैरी कर सकती है। यह आपके लुक को बेहद क्लासी बना देगा। इसे आप चाहे तो ब्लैक और व्हाइट कलर की ड्रेस के साथ भी पहन सकती है। इसके साथ ऑक्सिडाइज्ड ज्वैलरी भी अच्छी लगेगी।

फैशन ट्रेंड से कभी भी राजस्‍थानी लहरिया और बंधनी डिज़ाइन दुपट्टा बाहर नहीं जाता है। बांधनी सिल्क दुपट्टा आपके प्लेन सूट को भी बेहद कलरफुल लुक देता है। आप चाहें तो इसे केजुअल आउटफिट से लेकर ऑफिस के किसी पार्टीज़ में भी कैरी कर सकती हैं।

आपके किसी हेवी वर्क लहंगे और सिंपल सूट को गोटा पट्टी वर्क वाला सिल्क दुपट्टा क्लासिक और डीसेंट लुक देगा। बाजार में आपको इसकी कई तरह की वैरायटी मिल जाएगी, जिसे किसी भी इंडियन वियर के साथ कैरी किया जा सकता है। इस दुपट्टे में हेवी से लेकर सिंपल वर्क डिज़ाइन भी मिल जाएगा।

Chanderi Silk Dupatta
Chanderi Silk Dupatta

अगर आपको सिंपल आउटफिट में बिल्कुल एलिगेंट लुक पाना है तो सिल्‍क दुपट्टा जरूर अपने वार्डरोब में रखें। ये जितने कंफर्टेबल होते हैं, उतना ही कैजुअल भी होते हैं। इसमें कई तरह की डिज़ाइन और कलर्स बाजार में मिलते हैं। जो देखने में बेहद प्यारे लगते है।

Bhagalpuri Cotton Silk Dupatta
Bhagalpuri Cotton Silk Dupatta

अगर आप सिल्क दुपट्टा डेली वियर के लिए लेना चाहती हैं, तो आपको एक बार भागलपुरी कॉटन सिल्क दुपट्टा खरीदना चाहिए। क्योंकि इनकी ये खासियत होती है कि इसकी चमक लंबे समय तक बरकरार रहती है। इसके साथ ही इसे कोकून के धागों से तैयार किया जाता है, जो पर्यावरण के अनुकूल होती हैं। पार्टी में आप इसका इस्तेमाल सूट के साथ स्टोल्स के तौर पर भी कर सकती हैं।

Patola Silk Dupatta
Patola Silk Dupatta

अन्य सिल्क दुपट्टा के मुकाबले पटोला सिल्क दुपट्टा बेहद खूबसूरत दिखता है, लेकिन थोड़ा महंगा भी होता है। आजकल बाजार में इसके कई तरह के नए डिजाइन मिलने लगे हैं। इसके साथ ही बॉलीवुड अभिनेत्रियां भी अपने वॉर्डरोब में पटोला सिल्क दुपट्टा जरूर रखती है। आप चाहे तो एक पटोला सिर्फ दुपट्टा रख सकती हैं, जिसे आप किसी भी सूट या लहंगे के साथ पार्टी में कैरी कर पाएंगी।