पंजाबी बहु कैटरीना को खाने में क्या है पसंद? एक्ट्रेस ने दिया जवाब: Katrina Kaif's Favorite Food
Katrina Kaif's Favorite Food

Katrina Kaif’s Favorite Food: बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस में से एक कैटरीना कैफ को किसी पहचान की जरूरत नहीं है। जो हाल ही में अपनी फिल्म ‘मेरी क्रिसमस‘ की सक्सेस का आनंद ले रही हैं। अपनी पर्सनल लाइफ में, कैटरीना ने विक्की कौशल से शादी की है, यह एक ट्रेडिंग कपल है। इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि कैटरीना एक जबरदस्त एक्ट्रेस होने के साथ ससुराल वालों की प्यारी बहू भी हैं। हाल ही में कैटरीना ने बताया कि पंजाबी बहू होने के नाते उन्हें खाने में सबसे ज्यादा क्या पसंद है।

 Also read: कैटरीना कैफ के सब्यसाची लहंगा की कलेक्शन है बेमिसाल, रिपीट किए सेम डिजाइन लंहगा: Katrina Kaif Lehenga

Katrina Kaif's Favorite Food
Katrina Kaif Instagram Post

अपने इंस्टा पर कैटरीना कैफ ने एक चैट सेशन में अपने फैंस के सवालों के जवाब दिए। कैटरीना के एक फेन ने ऐक्ट्रेस से पूछा कि “पंजाबी बहू होने के नाते उन्हें सबसे ज्यादा खाने में क्या पसंद है।इस पर कैटरीना ने कहा कि उन्हें अपने ससुराल वालों से बहुत प्यार मिलता है। कैटरीना ने बताया कि फेमस पंजाबी खाना, सरसों दा साग और मक्खन के साथ मक्की दी रोटी उनकी फेवरेट हैं।

Fans Reactions
Fans Reactions

एक अन्य फेन ने कैटरीना कैफ से पूछा कि उनकी फिल्म “मेरी क्रिसमस” पर उन्हें सबसे अच्छा रिएक्शन क्या मिला। इस पर कैटरीना ने अपने पति विक्की के साथ एक फोटो पोस्ट की और कहा कि उनके लिए सबसे अच्छा रिव्यू विक्की का गले मिलना था। 

किसी भी लड़की के लिए विक्की ग्रीन फ्लैग है। इसके अलावा, जिस तरह से वह अपनी वाइफ कैटरीना के बारे में बात करते हैं और उनके बारे में अनसुने किस्से शेयर करते हैं वह वाकई काबिले तारीफ है। एक इंटरव्यू में जब विक्की से पूछा गया कि “क्या कैटरीना को परांठे पसंद हैं?”, क्योंकि यह पंजाबियों के फेवरेट खाने में से एक है और दूसरी ओर, कैटरीना अपने डाइट के लिए हमेशा कुछ ना कुछ करती रहती है। इस पर विक्की ने अपनी शादी को परांठा और पैनकेक की जोड़ी कहा और बताया कि कैटरीना को अपनी सास वीना कौशल के हाथ के बने परांठे खाना बहुत पसंद है। वही उनके ससुराल वाले भी उनकी तारीफ करते नहीं थकते। विक्की के पिता शाम कौशल ने कैटरीना के Tiger 3 में एक्शन की काफी तारीफ की थी।