Sheer Outfits Ideas
Sheer Outfits Ideas

Sheer Outfits Ideas: बॉलीवुड अभिनेत्रियों का फैशन सेंस कमाल का होता है। वे हर आउटफिट में खूबसूरत दिखना अच्छे से जानती हैं। बॉलीवुड की एक्ट्रेसेज कई तरह के डिज़ाइनर आउटफिट्स पहनती हैं, लेकिन अगर आप उनके हर लुक को रीक्रिएट करके अब बोर हो चुकी हैं, तो एक बार उनके शीयर आउटफिट्स को ज़रूर ट्राय कीजिए। ऐसे लुक्स गर्मी के मौसम के लिए बिलकुल परफेक्ट होते हैं और आपको एक ग्लैमरस लुक भी देते हैं। तो चलिए, एक नज़र डालते हैं बॉलीवुड अभिनेत्रियों के शीयर आउटफिट्स लुक्स पर।

बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन ने हाल ही में लो नेकलाइन वाली पिंक कलर की शीयर ड्रेस कैरी की, जिसमें थाई-हाई स्लिट और वेस्ट एरिया में कट-आउट डिटेल्स इस लुक को और भी स्टनिंग बना रही थीं। आउटफिट की खूबसूरत डिजाइन और फिटिंग उनके फिगर को ग्रेसफुल तरीके से हाईलाइट कर रही थी। कृति ने अपने लुक को मैसी बन हेयरस्टाइल और मिनिमल मेकअप के साथ कंप्लीट किया, जो उन्हें बेहद ग्लैमरस लुक दे रहा था। यह आउटफिट किसी भी पार्टी या स्पेशल इवेंट के लिए एक परफेक्ट ऑप्शन है।

मलाइका अरोड़ा इस ग्रीन कलर की शीयर ड्रेस में बेहद स्टनिंग लग रही थीं। इस आउटफिट के साथ उन्होंने बॉडी-फिटेड इनरवियर कैरी किया, जो लुक को परफेक्ट फिनिश दे रहा था। मलाइका की ड्रेस में डीप नेकलाइन और थाई-हाई स्लिट की डिटेलिंग थी, जो उनके लुक को बेहद ग्लैमरस बना रही थी। खुले लहराते वेवी बालों और शाइनी मेकअप के साथ उन्होंने इस लुक को पूरी तरह से कंप्लीट किया।

आलिया भट्ट ने ब्लैक कलर की ऑफ-शोल्डर शीयर ड्रेस पहनी थी। इस आउटफिट में प्लंज नेकलाइन की खूबसूरत डिटेल थी, जो उनके लुक को सटल ग्लैम दे रही थी। ड्रेस को खूबसूरत मोटिफ्स और स्टार एंबेलिशमेंट्स से सजाया गया था, जो उसे डेट नाइट के लिए परफेक्ट लुक बना रहा था। वहीं ड्रेस के लोअर पार्ट में रफल डिटेलिंग का काम इसे और भी ड्रामैटिक और फेमिनिन टच दे रहा था। आलिया ने अपने इस लुक को ग्लिटरी आई मेकअप और बन हेयरस्टाइल के साथ परफेक्टली कंप्लीट किया।

कियारा आडवाणी ने ओलिव ग्रीन कलर की शीयर ड्रेस में एक बेहद ग्रेसफुल लुक कैरी किया। इस आउटफिट में थाई-हाई स्लिट की डिटेलिंग इसे ग्लैमरस टच दे रही थी, जबकि अपर एरिया को शीयर फैब्रिक से सजाया गया था। कियारा ने मिनिमल एक्सेसरीज़ के साथ स्मोकी आई मेकअप और बन हेयरस्टाइल चुना, जो पूरे लुक को बैलेंस दे रहा था। यह लुक न तो बहुत ग्लैम है और न ही बहुत सिंपल इसलिए डेट नाइट से लेकर किसी भी स्टाइलिश पार्टी तक, आप इसे आसानी से कैरी कर सकती हैं।

गोल्डन कलर की ऑफ-शोल्डर शीयर ड्रेस में प्रियंका चोपड़ा बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। उनके पूरे आउटफिट में सिल्वर एंबेलिशमेंट डिटेलिंग की गई थी, जो उनके लुक को और भी ज्यादा रेडी टू पार्टी लुक बना रही थी। इस आउटफिट के साथ प्रियंका ने एक फर डिटेल्ड स्कार्फ भी कैरी किया, जो लुक में एक ड्रामैटिक टच जोड़ रहा था। हालांकि, अगर आप गर्मियों में ऐसा आउटफिट पहन रही हैं, तो स्कार्फ कैरी करना ज़रूरी नहीं है। ग्लोइंग न्यूड टोन मेकअप और स्लीक बन हेयरस्टाइल के साथ प्रियंका ने इस लुक को परफेक्टली कंप्लीट किया।

स्वाति कुमारी एक अनुभवी डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं, जो वर्तमान में गृहलक्ष्मी में फ्रीलांसर के रूप में काम कर रही हैं। चार वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली स्वाति को खासतौर पर लाइफस्टाइल विषयों पर लेखन में दक्षता हासिल है। खाली समय...