Vaani Kapoor Outfits
Vaani Kapoor Outfits

Vaani Kapoor Outfits: बॉलीवुड एक्ट्रेस वाणी कपूर ने काफी कम समय में इंडस्ट्री में अपनी खास जगह बना ली है। वह सिर्फ सुंदर ही नहीं, बल्कि अपने फैशन सेंस में भी हर अभिनेत्री को कड़ी टक्कर देती हैं। अगर आप गर्मियों में कुछ कंफर्टेबल लुक क्रिएट करना चाहती हैं, तो वाणी कपूर के आउटफिट्स से जरूर आइडिया ले सकती हैं। तो चलिए, देखते हैं वाणी कपूर के कुछ खूबसूरत आउटफिट्स।

वाणी कपूर ने इस फोटो में रेड कलर की थाई स्लिट ड्रेस पहनी है, जिसमें प्लंजिंग नेकलाइन की डिटेलिंग है, जो लुक को ग्लैमरस टच देने में पूरी मदद कर रही है। खुले बालों के साथ उन्होंने मिनिमल मेकअप किया है। अगर आप चाहें, तो बालों को थोड़ी वॉल्यूम देकर स्टाइल कर सकती हैं और आंखों में स्मोकी आई मेकअप भी कर सकती हैं। यह लुक समर नाइट आउटिंग के लिए बिल्कुल परफेक्ट है।

वाणी कपूर स्काई ब्लू कलर की शिमरी ऑफ-शोल्डर गाउन में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। इस आउटफिट में थाई स्लिट के साथ-साथ एक लॉन्ग ट्रेन की डिटेलिंग भी है, जो किसी भी पार्टी के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है। मैसी बन हेयर स्टाइल के साथ वाणी ने कोहल आई मेकअप किया है, और होठों के लिए ग्लॉसी लिप्स चूज किए हैं, जो उनके लुक को और भी खूबसूरत बना रहे हैं।

वाणी कपूर येलो कलर की हॉल्टर नेकलाइन वाली गाउन में अपनी खूबसूरती से सभी को घायल कर रही हैं। इस आउटफिट की नेकलाइन को गोल्ड प्लेटेड चैन से स्टाइल किया गया है, जो लुक को और भी ग्लैम बनाता है। वाणी ने बालों को ओपन रखा है और सामने से बैंग्स निकाले हैं, जो देखने में बेहद अट्रैक्टिव लग रहे हैं। मिनिमल मेकअप और न्यूड शेड लिपस्टिक के साथ उन्होंने अपना ओवरऑल लुक कम्प्लीट किया है, जो बहुत ही सटल और स्टाइलिश है।

अगर आप किसी नाइट पार्टी में जा रहे हैं, तो वाणी की तरह ब्लैक कलर की प्लंज नेकलाइन वाली शॉर्ट ड्रेस ट्राई कर सकती हैं। इस आउटफिट के साथ उन्होंने ब्लैक स्टॉकिंग्स पहनी हैं, जो लुक को कंफर्टेबल और स्टाइलिश बनाने में मदद कर सकती हैं। खुले बाल और मिनिमल मेकअप के साथ उन्होंने अपना ओवरऑल लुक कम्प्लीट किया है। हालांकि, अगर आप चाहें तो ऐसे आउटफिट के साथ पोनीटेल या मेसी बन हेयर स्टाइल बना सकती हैं और मेकअप को थोड़ा ड्रामैटिक भी कर सकती हैं।

वाणी कपूर ब्लैक कलर की ऑफ-शोल्डर ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। आउटफिट का स्लिट डिटेल लुक में एक्स्ट्रा ग्लैम ऐड कर रहा है। गोल्ड प्लेटेड एक्सेसरीज के साथ उन्होंने बालों को नीट बन में स्टाइल किया है। स्मोकी आईज, न्यूड लिप शेड और टिंटेड चीक्स से उनका लुक कमाल का लग रहा है। आप चाहें तो ऐसे आउटफिट को किसी कॉकटेल पार्टी या ऑफिस इवेंट में भी रीक्रिएट कर सकती हैं।

स्वाति कुमारी एक अनुभवी डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं, जो वर्तमान में गृहलक्ष्मी में फ्रीलांसर के रूप में काम कर रही हैं। चार वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली स्वाति को खासतौर पर लाइफस्टाइल विषयों पर लेखन में दक्षता हासिल है। खाली समय...