Summary: रंगत और शरीर को लेकर कई बार ट्रोल होने के बावजूद वाणी कपूर ने नहीं मानी हार
बॉलीवुड अभिनेत्री वाणी कपूर ने हाल ही में इंडस्ट्री में अपने अनुभव शेयर किए, जहां उन्हें स्किन टोन और बॉडी टाइप के आधार पर भेदभाव का सामना करना पड़ा। उन्होंने बताया कि कैसे एक फिल्म से सिर्फ इसलिए निकाल दिया गया क्योंकि वह 'मिल्की व्हाइट' नहीं थीं, और कैसे दुबले शरीर के कारण उन्हें बार-बार ट्रोल किया गया।
Vaani Kapoor Body Shaming: बॉलीवुड की चकाचौंध भरी दुनिया में अक्सर जो दिखता है, वही बिकता है। लेकिन इसी दुनिया में कुछ चेहरे ऐसे भी हैं, जो सिर्फ अपनी प्रतिभा से नहीं, बल्कि अपने आत्मसम्मान और साहसिक विचारों से भी पहचान बनाते हैं। वाणी कपूर उन्हीं में से एक नाम है। 2013 में “शुद्ध देसी रोमांस” से अपने करियर की शुरुआत करने वाली वाणी ने बिना किसी फिल्मी बैकग्राउंड के इंडस्ट्री में कदम रखा। उनके लिए यह रास्ता आसान नहीं था। अब जब वह एक दशक से ज़्यादा समय इंडस्ट्री में बिता चुकी हैं, उन्होंने हाल ही में अपनी शुरुआती चुनौतियों पर खुलकर बात की, खासकर उस भेदभाव पर, जो उनके रंग और शरीर को लेकर हुआ।
जब “मिल्की व्हाइट” न होना बना रुकावट
हाल ही में एक इंटरव्यू में वाणी ने बताया कि उन्हें एक फिल्म से सिर्फ इसलिए हटा दिया गया क्योंकि उनका स्किन कलर “मिल्की व्हाइट” नहीं था। यह बात उन्हें सीधे नहीं, बल्कि इंडस्ट्री के अंदरूनी लोगों से सुनने को मिली। मुंबई से बाहर के एक फिल्म निर्माता ने उन्हें रोल के लिए उपयुक्त नहीं समझा और इसका कारण सिर्फ उनका बहुत गोरा होना नहीं था। इस अनुभव ने वाणी को अंदर से झकझोर दिया, लेकिन उन्होंने हार मानने की बजाय एक निर्णय लिया। उन्होंने खुद से कहा, कि अगर गोरी स्किन जरूरी है, तो मैं ऐसे किसी भी प्रोजेक्ट का हिस्सा नहीं बनना चाहती।
शरीर पर भी उठे सवाल
वाणी को आज भी ट्रोल किया जाता है लेकिन शरीर को लेकर। अक्सर उन्हें “बहुत दुबली” कहकर सलाह दी जाती है कि उन्हें वजन बढ़ाना चाहिए। लेकिन वाणी इन आलोचनाओं को अपनी सेहत या कॉन्फिडेंस पर हावी नहीं होने देतीं। वह स्पष्ट रूप से कहती हैं कि वह खुद को फिट, स्वस्थ और संतुलित महसूस करती हैं और यही सबसे ज्यादा जरूरी है। वाणी मानती हैं कि कई बार ये बातें “सलाह” के रूप में आती हैं, लेकिन वह तय करती हैं कि कौन-सी बात उन्हें प्रभावित करे और कौन-सी नहीं।वाणी का दमदार करियर ग्राफ
आज वाणी कपूर केवल रंग या शरीर से जुड़ी बहसों तक सीमित नहीं हैं। उन्होंने अपनी एक्टिंग से खुद को साबित किया है। बेफिक्रे, वॉर, बेल बॉटम, चंडीगढ़ करे आशिकी जैसी फिल्मों में उनकी भूमिकाएं अलग-अलग रंगों में दिखीं और उनकी एक्टिंग के लिए उन्हें खूब सराहना भी मिली।
वाणी के आने वाले प्रोजेक्ट्स
जल्दी ही वाणी डिजिटल दुनिया में भी कदम रख रही हैं। उनकी वेब सीरीज “मंडाला मर्डर्स” 25 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है। इस क्राइम थ्रिलर में वाणी ‘रिया थॉमस’ नामक एक पुलिस अफसर की भूमिका निभा रही हैं, जो रहस्यमयी हत्याओं की तह तक जाती है। इस सीरीज में उनके साथ सुरवीन चावला, श्रीया पिलगांवकर, और जमी़ल खान जैसे एक्टर्स भी नजर आएंगे।
