Unique Back Blouse: अगर आप इस बार अपनी साड़ी के साथ शानदार और यूनिक ब्लाउज बैक डिजाइन बनवाना चाह रही हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए है। आज इस आर्टिकल में हम आपके लिए सेलेब्स के 7 यूनिक ब्लाउज बैक डिजाइन लाए हैं, जिन्हें आप साड़ी के अलावा लहंगे के साथ भी पेयर कर सकती हैं।
बो बैक ब्लाउज
आलिया भट्ट का यह ब्लाउज बैक डिजाइन बहुत क्यूट है। यदि आपकी साड़ी या लहंगे का कलर पेस्टल जैसे सॉफ्ट शेड में है तो इससे बेहतर और कोई ब्लाउज बैक डिजाइन नहीं होगा। यह बहुत प्यारा दिख रहा है, जिसे आप किसी भी सॉफ्ट फैब्रिक से बनवा सकती हैं, इसी में ही लुक इतना खूबसूरत आएगा।
नॉट डीटेल बैक ब्लाउज
दीपिका का नॉट डीटेल बैक ब्लाउज उनके लिए सही है, जो एक्सपेरिमेंट करने से हिचकिचाते नहीं हैं। यूं तो दीपिका ने इस ब्लाउज को साड़ी के साथ पहना है लेकिन आप इसे लहंगा के साथ भी पहन सकती हैं। इस ब्लाउज बैक डिजाइन को कॉपी करना भी आसान है।
इन्वर्टेड यू बैक ब्लाउज
सोनम कपूर का यह इन्वर्टेड यू बैक ब्लाउज शानदार है। यह उनके लिए सही है, जो बहुत ज्यादा शो में यकीन नहीं करते हैं। इसके पीछे डोरी भी लगी है, जिसकी वजह से इसकी फिटिंग भी सही आएगी। आप इस तरह के ब्लाउज को साड़ी और लहंगा दोनों के साथ पेयर कर सकती हैं। यह शानदार दिखेगा।
स्वीटहार्ट बैक ब्लाउज
अब तक हम ब्लाउज के आगे स्वीटहार्ट नेकलाइन देखते आए हैं, करिश्मा के इस ब्लाउज में यह डिजाइन पीछे की ओर है। यह एक क्लीन बैक डिजाइन है, जिसे हर कोई बनवा सकता है। आप चाहें तो इसे प्लेन फैब्रिक या प्रिंटेड फैब्रिक, किसी में भी बनवा सकती हैं। इस बैक डिजाइन वाले ब्लाउज को साड़ी और लहंगा दोनों के साथ कैरी किया जा सकता है।
स्ट्रैप्स बैक ब्लाउज
यह करिश्मा कपूर का एक और लुक है, इस ब्लाउज को उन्होंने सीक्विन वाली ब्लैक साड़ी के साथ पेयर किया था। यह डीप बैक वाला ब्लाउज है, जिस पर सिर्फ स्ट्रैप्स ही लगे हैं। इस तरह के ब्लाउज को ब्रा के साथ नहीं पहना जा सकता है। यह पैडेड के साथ सही रहता है।
स्ट्रैप घुंघरू ब्लाउज
यह ब्लाउज करिश्मा के ब्लाउज बैक से काफी मैच कर रहा है लेकिन इसके नीचे की ओर घुंघरू लगे हुए हैं। यह ब्लाउज के ओवरऑल लुक को एन्हैन्स कर रहा है। कृति सैनन का यह ब्लाउज साड़ी के मैचिंग फैब्रिक से बना हुआ है। इसलिए इस ब्लाउज का लुक क्लीन आ रहा है।
इन्वर्टेड कर्व वी बैक ब्लाउज
सोनम कपूर को यूं ही फैशनिस्टा नहीं कहा जाता है। यह एक शॉर्ट स्लीव और शॉर्ट नेकलाइन वाला ब्लाउज है लेकिन इसका बैक डिजाइन कमाल का है। इस तरह का ब्लाउज साड़ी के साथ पहना तो जा सकता है लेकिन इसका लुक लहंगे के साथ खुलकर आएगा। तो यदि आप इस बार अपने लिए लहंगा बनवाने जा रही हैं तो इस ब्लाउज बैक डिजाइन को मार्क करके रख लें।
