ब्राउन कलर काफी ट्रेंडिंग में है। ये मात्र एक ऐसा रंग है, जो सदाबहार है। वैसे अन्य रंगों की तरह भूरे रंग के साथ कौन से रंग के आउटफिट्स पेयर करना चाहिए, इस बात का कन्फ्यूजन हमेशा लड़कियों को रहता है। वैसे तो भूरे रंग के काफी सारे शेड होते हैं, जो लाइट से डार्क तक के होते हैं। ऐसे में इस रंग के साथ कौन से रंग फबेंगे, इसका चयन करना मुश्किल हो जाता है। अगर आपके साथ भी कुछ ऐसी ही समस्या है, जिसके चलते आप भूरे रंग के साथ कौन से रंग पहनें, इस बात को डिसाइड नहीं कर पा रही हैं, तो हमारा ये लेख आपके काफी काम आएगा।

ब्राउन ड्रेसेज

ब्राउन कलर की ड्रेसेज

ब्राउन कलर की ड्रेसेज ब्लैक कलर की तरह ही काफी ज्यादा आकर्षित करती हैं। यह रंग अपने आप में ही काफी खूबसूरती बटोरे हुए है। ब्राउन वन पीस ड्रेस के साथ आप कन्ट्रास्ट कलर्स की ज्वेलरी को पेयर करें। सिंगल पीस ड्रेस के साथ गोल्डन क्रॉस बॉडी बैग और म्यूट गोल्ड पंप के साथ एनिमल प्रिंट स्कार्फ को कैरी करें। इसके अलावा इसके साथ कॉम्बैट बूट्स के साथ ब्राउन कलर की प्लेड शर्ट ड्रेस फॉल के लिए काफी क्लासी कॉम्बिनेशन है। जो देखने में काफी आकर्षित लगती है।

ब्राउन पैंट्स

ब्राउन pants

ब्राउन ट्राउजर, फॉर्मल पैंट्स, चिनोज, जागर्स, लेदर पैंट्स को कैरी करना काफी क्लासी लगता है। इसके साथ आप सॉफ्ट अंदर टोन वाइट टॉप का चयन करें। ब्राउन के साथ वाइट का कॉम्बिनेशन आपके कांफिडेंस लेवल को हाई कर देगा। कुछ अलग ट्राई करना है तो  ब्राउन कलर के लूज पैंट, प्लाजो, साइड ट्रैक और जागर्स के साथ वाइट, पेस्टल, ऑफ वाइट, बेज जैसी रंगों को चुन सकती हैं।

ब्राउन ओवर साइज़ स्वेटर

मोनोक्रोमैटिक ब्राउन

मोनोक्रोमैटिक ब्राउन लुक पाने के बारे में सोच रही हैं, तो स्वेटर का ऑप्शन एक बढ़िया चुनाव हो सकता है। इसे एंकल लेंथ बूट्स और चंकी सनग्लासेस के साथ पेयर कर सकती हैं। इसके अलावा ये ब्लू फेडेड जींस के साथ भी बेहद आकर्षित नजर आता है। सर्दियों के दिनों में खुद को बेहतरीन दिखाने का एक नायब तरीका है।

ब्राउन शॉर्ट्स

डेनिम शॉर्ट्स

डेनिम शॉर्ट्स या हॉट पैंट के बजाय ब्राउन लेदर शॉर्ट्स काफी अलग लुक देती है। ये फैंसी कंसर्ट या डिनर के लिए इसे वाइट शर्ट के साथ पेयर करें। इसके साथ चाहें तो बेज या पेस्टल कलर में श्रग, प्लेड शर्ट भी ट्राई कर सकती हैं।

ब्राउन स्कर्ट्स

मोनोक्रोमैटिक ब्राउन

वाइट शर्ट को पेंसिल ब्राउन स्कर्ट में टक करके कैरी करने पर आपको काफी फैशनेबल लुक मिल सकता है। इसके अलावा न्यूड य पेस्टल कलर के पम्पस आपके लुक को कम्पीट करेंगे। इसे साथ ब्राउन टोट बैग या लेदर बैग, सिल्वर एक्सेसरीज या ब्लेजर आपके लुक को और भी निखार देंगे।

ब्राउन लेगिंग्स

मोनोक्रोमैटिक ब्राउन

ब्लैक लेगिंग्स को छोड़ ब्राउन लेगिंग्स को चुनें। इसे लूज पेस्टल कलर के साथ की शर्ट के साथ ट्राई करें। इसके अलावा इसके साथ वाइट टी शर्ट भी खूब फबेगी।

यह भी देखे-डायबिटीज में क्या खाएं: Diabetes Diet Tips

ये कुछ ऐसे ब्राउन कलर के आउटफिट्स हैं, जिन्हें कुछ खास रंगों के तालमेल के साथ कैरी किया जा सकता है। ये परफेक्ट पेयर आपके पूरे लुक को और भी ज्यादा निखार सकते हैं, जिसकी वजह से आप सबके बीच आकर्षण का केंद्र बन सकती हैं।

मेरा नाम मोनिका अग्रवाल है। मैं कंप्यूटर विषय से स्नातक हूं।अपने जीवन के अनुभवों को कलमबद्ध करने का जुनून सा है जो मेरे हौंसलों को उड़ान देता है।मैंने कुछ वर्ष पूर्व टी वी और मैग्जीन के लिए कुछ विज्ञापनों में काम किया है । मेरा एक...

Leave a comment