सर्दी के मौसम में पहनें इस कलर कॉम्बिनेशन के आउटफिट्स: Winter Colour Combo Outfits
सर्दियों में कपड़ों के रंगों का चयन भी कई तरह से मायने रखता है, क्योंकि कई ऐसे रंग है जो ठंड मौसम में भी आपको गर्माहट का एहसास कराते हैं।
Winter Colour Combo Outfits: सर्दी के मौसम में आउटफिट्स का चुनाव करते समय हमें न केवल फैशन का ख्याल रखना होता है, बल्कि यह भी देखना होता है कि कपड़े गर्म और आरामदायक हों। सर्दियों में कपड़ों के रंगों का चयन भी कई तरह से मायने रखता है, क्योंकि कई ऐसे रंग है जो ठंड मौसम में भी आपको गर्माहट का एहसास कराते हैं। इन रंगों को आप सर्दी के मौसम में अगर स्टाइल करते हैं तो आपको ठंड से बचने में मदद मिलती है और आपका लुक भी बेहद लाजवाब आता है।
Also read: प्री वेडिंग फंक्शन के लिए कैरी करें इस तरह के आउटफिट: Outfit for Pre-Wedding Function
लेवेंडर एंड व्हाइट

ठंड के मौसम में आपको बिल्कुल कूल लुक चाहिए तो आप लैवेंडर कलर के साथ व्हाइट कलर को मैच करके पहन सकती है। ऐसे आउटफिट के साथ लॉन्ग बूट्स या फिर स्नीकर्स भी अच्छे लगेंगे। इस कलर में आपको हाईनेक, स्वेटर और स्वेटशर्ट दोनों चीजें मिल जाएंगी।
ब्लैक और ग्रे
ब्लैक और ग्रे एक क्लासिक और टाइमलेस कलर कॉम्बिनेशन है, जो सर्दी के मौसम में बेहद शानदार लगता है। आप एक ब्लैक टर्टलनेक स्वेटर को ग्रे चेकर्ड कोट के साथ पेयर कर सकते हैं। इसके साथ गहरे ग्रे या ब्लैक पैंट्स और बूट्स पहनें। यह लुक न केवल स्टाइलिश है, बल्कि बहुत ही प्रैक्टिकल भी है।
ब्राउन और बेज

सर्दी के मौसम में ब्राउन लेदर जैकेट को बेज स्वेटर के साथ पहने, और बेज ट्राउज़र्स या स्कर्ट के साथ इसे स्टाइल करें। इस आउटफिट के साथ चॉकलेट ब्राउन बूट्स या शूज़ पहने, ताकि रंगों में तालमेल बना रहे।
ब्लू और व्हाइट
व्हाइट और ब्लू कलर का कलर कांबिनेशन बेहद प्यार लगता है। आप एक नवी ब्लू कोट को व्हाइट स्वेटर और डेनिम जीन्स के साथ पहनें। साथ में सफेद स्नीकर्स या बूट्स पहने। नेवी ब्लू और वाइट कलर कांबिनेशन बेहद एनर्जेटिक और ब्राइटनेस वाला होता है जो आपकी ओवर ऑल लुक को एनहांस कर सकता है।
ऑलिव ग्रीन और डार्क ब्राउन
ऑलिव ग्रीन और डार्क ब्राउन के कांबिनेशन से एक रिच और वॉर्म लुक मिलता है, जो सर्दियों में बहुत अच्छा लगता है। आप चाहे तो एक ऑलिव ग्रीन जैकेट को डार्क ब्राउन स्वेटर और चॉकलेट ब्राउन बूट्स के साथ पेयर करें। इसके साथ कैजुअल स्नीकर्स या बूट पहन सकती हैं।
रेड और ब्लैक

रेड और ब्लैक कलर का कलर कांबिनेशन तो कई सालों से ठंड के मौसम में पहना जाता है। यह कलर कांबिनेशन आपको गर्मी का एहसास कराते हैं। आप एक रेड स्वेटर को ब्लैक कोट और ब्लैक जीन्स के साथ पेयर करें। इसके साथ एक रेड स्कार्फ या बैग भी कैरी करें।
