यहां देखें टॉप और टी-शर्ट की वैराइटी
इस लेख में आप कुछ टॉप और टी-शर्ट के बारे में जान लें और अपना वार्डरोब अपेडट कर लें।
Fashion Trends: हर लड़की चाहती है कि उसका बॉडी शेप अच्छा हो और अगर वह कोई भी ड्रेस पहनें, तो उसके लुक एकदम परफेक्ट हो। फैशन ट्रेंड में टॉप और टी-शर्ट हमेशा इन रहते हैं और केवल उनके पैटर्न या वैराइटी बदलती है। टॉप और टी शर्ट कैरी करना भी एक आर्ट है। इसलिए आपको काफी सोच समझकर इस फैशन ट्रेंड को फॉलो करना चाहिए। ब्रेस्ट साइज़ भी इस मामले में समझना ज़रूरी है। उस हिसाब से ही टी-शर्ट साइज़ चुनना चाहिए। इस लेख में आप कुछ टॉप और टी-शर्ट के बारे में जान लें और अपना वार्डरोब अपेडट कर लें।

1. केमिसोल टॉप

आपको बाजार में कई तरह के कैमिसोल टॉप मिल जाएंगे, जिनमें से आप कोई भी केमिसोल टॉप अपने हिसाब से कैरी कर सकती हैं। अब इस तरह के टॉप को आसानी से कैरी कर सकती हैं और इसके साथ ही कोई भी स्टॉल या दुपट्टा भी डाल सकती है। इसके अलावा आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आप किसी शर्ट के नीचे भी कैमिसोल टॉप पहन सकती हैं, जिससे आपका फिगर काफी अच्छा नजर आएगा।
2. रैप स्टाइल टॉप

आज के समय में इस तरह के टॉप भी काफी ज्यादा ट्रेंडिंग में चल रहे हैं और आप इन्हें बाजार से कई तरह की वैरायटी में भी खरीद सकती हैं। इनमें आपको कई तरह के डिज़ाइन भी मिल जाएंगे, जिसे आप अपनी पसंद के अनुसार चुन सकती हैं। अगर आपके भी ब्रेस्ट भी हैवी है तो आप रैप स्टाइल टॉप पहन सकते है, जिससे आपका फिगर परफेक्ट नजर आएगा।
3. लॉन्ग और लूज शर्ट

आप चाहे तो लॉन्ग और लूज़ शर्ट बड़े बूब्स वाली महिलाएं आसानी से कैरी कर सकती है। अगर आप इस तरह के लूज और लॉन्ग शर्ट पहनती है तो आपका ब्रेस्ट साइज़ काफी कम नजर आएगा। इस तरह के आउटफिट पहनने से आप लुक एकदम सही लगेगा और आपकी बॉडी को भी परफेक्ट लुक मिल जाएगा।
4. ऑफ शोल्डर टॉप

गर्मियों के मौसम में ऑफ शोल्डर टॉप की काफी डिमांड होती है और यह आपको एक स्टाइलिश लुक भी प्रदान करते हैं। यहां तक कि ऑफ शोल्डर टॉप आपके फिगर को भी परफेक्ट लुक देता है। ऑफ शोल्डर टॉप गर्मियों में लेटेस्ट ट्रेंड है। ऑफ शोल्डर टॉप को आप फ्लेयर्ड और स्ट्रेट जींस के साथ भी पहन सकते है। इससे आप और भी अधिक खूबसूरत लगेगी। इस ड्रेस के साथ आप किसी भी पार्टी या फंक्शन की जान बन सकती है।
5. एथनिक टॉप्स

हम सभी अपने पसंदीदा डबल-कोर कपड़ों पर फिसलना पसंद करते हैं। ज़्यादातर एथनिक टॉप्स जींस के लिए एक्सटेंडेड टॉप्स की तरह डबल हो सकते हैं। एक पहनते समय, एम्पायर मिडसेक्शन के साथ शॉर्ट टॉप चुनें या बोहो स्टाइलिश लुक के लिए फ्लेयर्ड शेप। आपको अच्छी तरह से एक्सेसरीज़ की आवश्यकता है क्योंकि यह प्रचलन में है और कुछ ब्लिंग मांगता है।
वैसे तो हमें अपने फिगर के साथ हमेशा कम्फर्टेबल और कॉंफिडेंट महसूस करना चाहिए। लेकिन फिर भी अगर आप अपने फिगर को और भी खूबसूरत दिखाना चाहते हैं, तो आप इन टॉप और टीशर्ट को इस्तेमाल कर सकते हैं।
