Sindhurasur
Sindhurasur

Summary: ‘गाथा शिव परिवार की – गणेश कार्तिकेय’ में सिंधुरासुर की एंट्री

सोनी सब के धारावाहिक ‘गाथा शिव परिवार की – गणेश कार्तिकेय’ में सिंधुरासुर बने निर्भय वाधवा ने अपने पहले सीन का अनुभव साझा किया। उन्होंने कहा कि भारी कवच पहनकर शूटिंग करना उनके लिए यादगार और चुनौतीपूर्ण रहा।

Nirbhay Wadhwa Sindhurasur Experience: सोनी सब का पौराणिक धारावाहिक ‘गाथा शिव परिवार की – गणेश कार्तिकेय’ दर्शकों को शिव परिवार से जुड़ी अनकही कथाओं से लगातार जोड़ रहा है। भगवान शिव, माता पार्वती, भगवान गणेश और भगवान कार्तिकेय के जीवन से जुड़े प्रसंगों को यह शो आध्यात्मिक उद्देश्य, भावनात्मक यात्राओं और धर्म-अधर्म के संघर्ष के संतुलन के साथ प्रस्तुत करता है।

जैसे-जैसे ‘गणेश कार्तिकेय’ की कहानी और अधिक गंभीर होती जा रही है, वैसे ही इसमें अभिनेता निर्भय वाधवा की एंट्री हुई है, जो शो में सिंधुरासुर का किरदार निभा रहे हैं। यह वही असुर है, जिसे भगवान गणेश के दिए गए शाप के चलते तुलसी (गीत जैन) से विवाह करने का भाग्य प्राप्त होता है। बचपन से ही उपेक्षित और प्रेम से वंचित सिंधुरासुर आगे चलकर एक शक्तिशाली और क्रूर शासक बन जाता है। उसकी मौजूदगी कहानी में एक गहरा, गंभीर और रहस्यमयी रंग भर देती है।

सिंधुरासुर का किरदार केवल शक्ति का प्रतीक नहीं है, बल्कि वह नियति, अस्वीकार और भीतर पलते आक्रोश की कहानी भी कहता है। उसका चरित्र कहानी को भावनात्मक गहराई देता है और यह दर्शाता है कि कैसे अभाव और पीड़ा किसी को अंधकार की ओर धकेल सकते हैं।

अपने किरदार को लेकर अभिनेता निर्भय वाधवा कहते हैं,“जब मैंने पहली बार सिंधुरासुर के बारे में पढ़ा, तो सबसे ज्यादा जो बात मुझे छू गई, वह यह थी कि उसकी कहानी शक्ति से नहीं, बल्कि दर्द से शुरू होती है। वह सिर्फ एक असुर नहीं है, बल्कि ऐसा व्यक्ति है जिसे कभी अपनाया नहीं गया। यही भावनात्मक आधार उसे एक आम खलनायक से अलग बनाता है। मुझे आज भी अपना पहला सीन याद है, जब मैं भारी कवच पहनकर खड़ा था और निर्देशक ने मुझसे कहा—‘उस हर चीज़ का बोझ महसूस करो, जो उससे छीन ली गई।’ उसी पल मैं उसे समझ पाया। सिंधुरासुर को निभाना केवल गुस्से या ताकत दिखाने की बात नहीं है, बल्कि जीवनभर के दर्द को अपने भीतर ढोने की कहानी है, जो अंततः आतंक का रूप ले लेता है। यह अब तक के मेरे सबसे परतदार किरदारों में से एक है और मुझे खुशी है कि दर्शक उसकी एंट्री से कहानी की पूरी लय बदलते हुए देखेंगे।”

‘गाथा शिव परिवार की – गणेश कार्तिकेय’ हर सोमवार से शनिवार रात 8 बजे सोनी सब पर प्रसारित होता है।

सोनल शर्मा एक अनुभवी कंटेंट राइटर और पत्रकार हैं, जिन्हें डिजिटल मीडिया, प्रिंट और पीआर में 20 वर्षों का अनुभव है। उन्होंने दैनिक भास्कर, पत्रिका, नईदुनिया-जागरण, टाइम्स ऑफ इंडिया और द हितवाद जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में काम किया...