Black Party Style: ब्लैक कलर को हमेशा से ही एक पार्टी कलर माना गया है। हाल ही में मुंबई में ‘नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर’ की ग्रैंड ओपनिंग पर एक बार यह फिर से साबित हो गया है कि ब्लैक कलर आज भी सेलेब्स का फेवरेट है। इस ग्रैंड ओपनिंग इवेंट में शामिल हुई अधिकांश हस्तियों ने अपने आउट आउटफिट्स ब्लैक कलर में चुने। हालांकि ब्लैक के अलावा इवेंट में आइवरी कलर भी छाया रहा। फिर भी ब्लैक कलर की बात ही अलग है।
Black Party Style: जानिए क्यों इतना खास है ब्लैक कलर
महिला हो या पुरुष ब्लैक कलर अधिकांश लोगों का फेवरेट होता है। इसके कई कारण हैं। ब्लैक कलर को हमेशा से ही प्रेस्टीज, पावर, इंटेलिजेंस, ग्लैमर और लग्जरी से जोड़कर देखा जाता है। यह एक ऐसा कलर है जिसे पहनने से आपका इंप्रेशन एलिगेंट, कॉन्फिडेंस और सोफिस्टिकेटेड लगता है। ब्लैक कलर के साथ कोई भी दूसरा कलर जोड़ना उस रंग की खूबसूरती और बढ़ा देता है। इतना ही नहीं ब्लैक कलर के ट्रेंडी होने का एक कारण यह भी है कि इसको पहनने से आप स्लिम नजर आते हैं। यही कारण है कि आप हर बॉलीवुड पार्टी में ब्लैक कलर को हमेशा ट्रेंडिंग पाएंगे।
करीना कपूर का गॉर्जियस लुक
इवेंट में बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खूबसूरत ब्लैक गाउन में नजर आई। इस गाउन पर स्टोन की खूबसूरत डीटेलिंग थी। शाहब दुराजी की इस ड्रेस की खासियत थी इसकी स्लीव्स पर बने रिंग पैटर्न, जो इस गाउन के लुक पर चार चांद लगा रहे थे। वेस्ट पर बने तीन ब्लैक फलों पर खूबसूरत सिल्वर डिटेलिंग की गई थी, जिससे ये हाईलाइट हो रहे थे। करीना ने अपने लुक को हाईलाइट करने के लिए मेकअप का भी बखूबी इस्तेमाल किया। उन्होंने पीचिश पिंक कलर की लिपस्टिक लगाई। साथ में आंखों को बोल्ड लुक देने के लिए विंग आईलाइनर लगाया। गालों ग्लाॅसी शाइनी लुक दिया गया। हेयर स्टाइल सिंपल रखते हुए करीना ने पोनीटेल बनाई। साथ में एमरल्ड और डायमंड लाॅन्ग इयररिंग्स पहने। कुल मिलाकर करीना का लुक बेहद क्लासिक लग रहा था।
राधिका मर्चेंट का क्लासी लुक
फैशन के मामले में अंबानी घराने की छोटी बहू राधिका मर्चेंट बहुत ही परफेक्ट हैं। वे अपनी ड्रेसेज बहुत ही सोबर लेकिन क्लासिक स्टाइल में चुनती हैं। इस इवेंट में भी राधिका बहुत ही एलिगेंट स्टाइल में पहुंची। राधिका ने ब्लैक एंड सिल्वर वर्क साड़ी वियर की। सिल्क जॉर्जेट हैंड एंब्रायडरी इस साड़ी को भी शाहब दुराजी ने स्टाइल किया। इस ब्लैक साड़ी के बॉर्डर पर हैवी एंब्रॉयडरी की गई थी, जो इसे बेहद रॉयल लुक दे रही थी। राधिका ने साड़ी के साथ मैचिंग ब्लाउज वियर किया। जिसकी स्लीव्स बहुत ही स्टाइलिश थी। राधिका का यह लुक बहुत ही क्लासी दिखा।
करिश्मा कपूर का हॉट लुक
करिश्मा कपूर ने मानों अपनी उम्र रोक ली है। वे हर इवेंट में बेहद एनर्जी के साथ प्रजेंट होती हैं। इस मेगा इवेंट में करिश्मा कपूर ने भी ब्लैक कलर का गॉर्जियस आउटफिट वियर किया। इस शानदार स्ट्रैपलेस गाउन को मशहूर डिजाइनर राहुल मिश्रा ने डिजाइन किया। गाउन के बॉटम पर ब्यूटीफुल एंब्रॉयडरी वर्क किया गया। पूरे गाउन पर सिल्वर सीक्वेंस का बारीक वर्क था जो इसे और भी एलिगेंट लुक दे रहा था। गाउन के साथ ही करिश्मा ने एक्सेसरीज भी बहुत ही शानदार तरीके की चुनी। अपने लुक को चेंज करने के लिए करिश्मा ने हाथों में चैन ग्लव्स पहने। साथ में गोल्डन इयररिंग चुने। करिश्मा ने एक बार फिर से यह साबित कर दिया है कि उनकी च्वाइस बहुत ही एलिगेंट और ग्लैमरस है।
रश्मिका का शानदार अंदाज
इस इवेंट में एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ब्लैक कलर की स्टेटमेंट ड्रेस में पहुंची। रश्मिका की ड्रेस बेहद खूबसूरत और डिफरेंट थी। फाल्गुनी शेन पीकॉक इंडिया की ओर से डिजाइन की गई इस ब्लैक ड्रेस में गोल्ड वर्क से बेहद खूबसूरत एंब्रॉयडरी की गई थी। इस बोल्ड ड्रेस के साथ रश्मिका ने गोल्डन इयर कफ पहने। स्मोकी आई और बोल्ड मेकअप लुक ने उन्हें और भी एलिगेंट अंदाज दिया।
ब्यूटीफुल सारा का स्टाइलिश अंदाज
यंग, बोल्ड और ब्यूटीफुल सारा अली खान अपने आउटफिट्स को बहुत ही परफेक्शन के साथ सुनती हैं। उनकी पहनी हर ड्रेस यंग गर्ल्स के लिए एक स्टाइल स्टेटमेंट बन जाती है। कल्चरल सेंटर के इवेंट में पहुंची सारा ने ब्लैक और गोल्डन कलर का आउटफिट चुना। इंडो वेस्टर्न स्टाइल की ड्रेस के साथ सारा ने लॉन्ग कोट वियर किया। सेलिब्रिटी फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की डिजाइन किए गए इस ब्लैक आउटफिट में ब्लैक चोली पर हैवी सीक्वेंस वर्क किया गया। साथ में पूरी स्कर्ट में भी रेशम का जाल बनाया गया। ड्रेस का ग्रेस था इसपर पहना गया लाॅन्ग हैवी गोल्डन कढ़ाई का कैप। अपने लुक को पूरा करने के लिए सारा ने स्मोकी आई मेकअप को सुना। साथ में लॉन्ग इयररिंग्स और स्टेटमेंट रिंग वियर की।
जाह्नवी का वेस्टर्न स्टाइल, इंडियन लुक
बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने इस इवेंट में सेलिब्रिटी फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की डिजाइन की खूबसूरत ऑफ शोल्डर ड्रेस वियर की। ब्लैक कलर के इस गाउन पर सिल्वर और गोल्डन वर्क किया गया था। हालांकि गाउन को अलग लुक देने के लिए जाह्नवी ने इसके साथ एक ग्रे लॉन्ग दुपट्टा कैरी किया। साथ में उन्होंने हेवी नेकलेस और छोटा सा कुंदन मांग टीका भी लगाया। अपने लुक को और इंडियन बनाने के लिए जाह्नवी ने हाथों में चूड़ियां भी पहनीं। मेकअप की बात करें तो एक्ट्रेस ने इस ब्लैक गाउन के साथ स्मोकी आई मेकअप किया, जो उनके पूरे लुक को और भी ग्लैमरस बना रहा था।
श्रद्धा ने ट्राई किया कुछ डिफरेंट

एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर हमेशा से ही कुछ नया ट्राई करने में विश्वास रखती हैं इस इवेंट में भी श्रद्धा ने कुछ ऐसा ही किया। सेलिब्रिटी डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की डिजाइन की गई इस ड्रेस में पैठणी लुक को माॅडर्न अंदाज दिया गया। गाउन के शोल्डर पर बनारसी सिल्क पल्लू जोड़ा गया था, जो इस पूरी ड्रेस के लुक को बहुत ही डिफरेंट बना रहा था। इसी के साथ श्रद्धा ने रेड हेवी वर्क ब्रॉड बेल्ट वियर की जो उन्हें चोली लुक दे रहा था। अपने इंडियन लुक की इंप्रेशन को और भी बेहतर बनाने के लिए श्रद्धा ने हेवी पोल्की डायमंड चोकर सेट वियर किया। माथे पर लगी छोटी सी ब्लैक बिंदी, स्मोकी आई मेकअप, न्यूड लिपस्टिक में श्रद्धा बेहद एलिगेंट और रॉयल नजर आई।
