कंगना की बहुप्रतिक्षित फिल्म ‘मणिकर्णिका- द क्वीन ऑफ झांसी’ को एक्टर सोनू सूद ने बीच में ही छोड़ दिया है और इसकी वजह कंगना और सोनू सूद एक दूसरे को बता रहे हैं। दरअसल, फिल्म के कुछ हिस्से की शूटिंग कंगना के निर्देशन में होनी थी और कंगना के अनुसार ये बात सोनू को पसंद नहीं आई। हालांकि सोनू सूद ने तो डेट्स की वजह से फिल्म छोड़ने की बात कही थी, लेकिन कंगना को ये बात कुछ हजम नहीं हुआ। कंगना ने तुरंत ही सोनू पर महिला निर्देशक के अंदर काम करने से परेशानी होने का इल्ज़ाम लगाया है, जबकि जो लोग सोनू के करीब हैं वो इसकी वजह कंगना का अनप्रोफेशनल रवैया मान रहे हैं।
 
सोनू ने कंगना के इल्जाम पर एक बयान जारी करते हुए कहा, ‘निर्देशक का पुरुष या महिला होना जरूरी नहीं ह, लेकिन उसका योग्य होना अनिवार्य है। मैनें फराह खान की फिल्म दिलवाले में काम किया है और वो आज भी मेरी अच्छी दोस्त हैं।’
 
वैसे इंडस्ट्री के लोग भी कंगना के इस इल्ज़ाम को बचकाना और बेतुका मान रहे हैं क्योंकि सोनू के करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म एक महिला मिर्देशक फराह खान ने ही बनाई थी। कुछ लोगों का ये भी मानना है कि क्योंकि सोन सूद की दोस्ती कंगना के कट्टर दुश्मन ऋतिक रोशन से है इसलिए कंगना सोनू के फिल्म छोड़ने को बड़ा मुद्दा बना रही हैं।