जब से कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका – द क्वीन ऑफ झांसी के निर्देशक ने इस फिल्म को बीच में ही छोड़कर, एनटीआर की बायोपिक पर काम शुरू कर दिया है, तभी से कंगना पर कई तरह के इल्ज़ाम लग रहे हैं, जैसे वो अपनी मनमानी करती हैं। कुछ दिनों पहले सोनू सूद ने भी फिल्म छोड़कर इस अफवाहों को और पक्का कर दिया था। मगर एक शख्स है जो कंगना के साथ न सिर्फ काम कर रहा है, बल्की उनकी तारीफ करने से भी पीछे नहीं हट रहा है।
पहले क्वीन, फिर मेंटल है क्या और आने वाले दिनों में अनुराग कश्यप की इम्ली में साथ काम करने वाले राजकुमार राव ने हाल ही में एक न्यूज़ एजेन्सी को दिए अपने इंटरव्यू में कहा है, हम एक दूसरे के साथ बीते सालों में कंफर्टेबल हुए हैं। पहले हम एक दूसरे को जानते नहीं थे, अब हमें मिले हुए 3-4 साल हो गए हैं और इस बीच हम कई जगह पर मिलते रहे हैं और अब हम एक दूसरे के साथ काफी कंफर्टेबल हो गए हैं।
