बॉलीवुड की ‘इंडियन शकीरा’ और ‘सेल्फी क्वीन’ के नाम से मशहूर हुईं सिंगर नेहा कक्कड़ इन दिनों अपने सांग से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। हाल ही में स्टार सिंगर नेहा कक्कड़ के रिलेशन का खुलासा हुआ था। नेहा कक्कड़ एक्टर हिमांश कोहली को डेट कर रही हैं। नेहा अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर हिमांश के साथ फोटो शेयर करती रहती हैं। हिमांश फिल्म ‘यारियां’ से फेमस हुए थे। नेहा ने इस फिल्म का गाना ‘ब्लू है पानी पानी’ गाया था।
ट्रोल का शिकार कुछ ऐसे हुए
बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ का कहना है कि अभिनेता हिमांश कोहली को उनकी वजह से ट्रोल किया जा रहा है। नेहा ने इस बात के लिए हिमांश से माफी भी मांगी है। नेहा ने एक शो के दौरान कहा, “हिमांश बहुत प्यार और देखभाल करने वाले शख्स हैं। मुझे याद है कि एक बार हिमांश ने मुझसे बहुत गुस्से में बात की थी और मैंने इसे सीरियसली लेते हुए इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दिया था। जिसके बाद से ही लोगों ने हिमांश को ट्रोल करना शुरू कर दिया।”
ऐसे हुआ प्यार का इजहार
इसी शो में हिमांश और नेहा ने अपने प्यार का इजहार किया, साथ ही हिमांश ने नेहा के साथ रोमांटिक गाने पर परफॉर्मेंस भी दी। नेहा कक्कड़ ने इंस्टाग्राम पर शो का प्रोमो जारी किया है, जिसमें हिमांश और उनकी केमिस्ट्री साफ देखी जा सकती है. वीडियो में शो के जज ईशा गुप्ता और अहमद खान, हिमांश से पूछते हैं कि आपको किस तरह की लड़की पसंद हैं? जवाब में हिमांश कहते हैं कि मुझे नेहा कक्कड़ ही पसंद है।
चर्चाओ से रहा पुराना नाता
इससे पहले नेहा 95.72 लाख की कार खरीदने को लेकर चर्चा में आई थीं। उन्होंने कार के साथ अपनी तस्वीर भी शेयर की थी। इसके अलावा कुछ दिन पहले नेहा ने प्रिया प्रकाश की नकल करते हुए एक वीडियो भी शेयर किया था। नेहा कक्कड़ के 30वें जन्मदिन के मौके पर हिमांश ने उनके लिए सरप्राइज प्लान किया था, इसका वीडियो वायरल हुआ था। हिमांश ने नेहा के लिए एक पोस्ट लिखा था, ‘मुझे याद नहीं कि मैंने पिछली बार कब इतना एंज्वॉय किया था। यह लड़की किसी को भी पागल बना सकती है।’
