इन दिनों नेहा का करियर ग्राफ जिस ऊंचाई पर है उसमें पूरा हाथ उनकी खुद की मेहनत का ही है। जितनी चर्चा उनके गानों की होती रहती है उतनी ही चर्चा उनकी पर्सनल लाइफ की भी होती है। हिमांशु कोहली के साथ हुआ उनका ब्रेकअप भी खूब चर्चा में रहा। इसके लिए तो बकायदा उन्होनें एक सांग ही गा डाला ‘इसमें तेरा घाटा मेरा कुछ नहीं जाता’ और यह गाना आज बच्चों- बच्चों की जुबां पर है। सोशल साइट्स की दुनिया हो या फिर रियलिटी शोज हर जगह नेहा का चेहरा दिखता ही रहता है। हर निर्देशक की पहली पसंद है नेहा कक्कड़। पर इस ऊंचाई को पाने का इनका सफर काफी लंबा और मेहनत भरा है। ‘इंडियन आइडल’ की एक साधारण सी कंटेस्टेंट किसने सोचा था कि एक दिन नेहा बॉलीवुड में सिंगिंग की दुनिया पर राज करेंगी। आज हालात यह है कि साल में ज्यादा से ज्यादा गाने इन्हीं के आते हैं। हालांकि ‘इंडियन आइडल’ के इस सीजन की ये विजेता नहीं बन पाईं थी लेकिन हां, उस सीजन के दौरान जज बने अनु मलिक हो या सोनू निगम हर किसी की नजर में ये आ चुकी थी। हर किसी को इन्होनें अपनी नशीली आवाज का दीवाना बना दिया था। इनके दवरा गाये गए एक से बढ़कर एक बेहतरीन गानों की एक लंबी लिस्ट है- ‘बदरी की दुल्हनिया’, ‘महबूबा’, ‘काला चश्मा’, ‘पूरा लंदन ठुमकदा’, ‘गल बन गयी’, ‘माही वे’, ‘ऊंची है बिल्डिंग’, ‘मैं तेरा बॉयफ्रेंड’, ‘धीरे-धीरे’, ‘वेडिंग दा शीजन’, ‘मोरनी बनके’, ‘आओ राजा’, ‘हमने पी रखी है’, ‘जादू की झप्पी’, ‘मिले हो तुम हमको’ और ना जाने कितने ही रोमांटिक हो या मस्ती भरे मूड का कोई भी सॉन्ग हर गाना इनकी नशीली आवाज पर फिट बैठता है। शायद यही कारण है कि आज के समय की नेहा मोस्ट डिमांडिंग सिंगर है। यह भी कहना वाजिब ही होगा कि श्रेया और सुनिधि जैसे स्थापित सिंगर्स के रहते नेहा ने गायकी में जो अपनी पहचान बनाई है वह सचमुच ही काबिलेतारीफ है।
यह तो हुई बात नेहा के सिंगिंग सफर की। पर अब जब नेहा इतनी सक्सेस फुल हो चुकीं है तो ऐसे में वो फिल्मों में भी काम करने की इच्छुक हैं। पर इनका कहना है कि जब तक इन्हें यह पूरा यकीन ना हो जाए कि वह जिस किसी भी फिल्मी प्रोजेक्ट में हाथ लगाने जा रहीं हैं वह यकीनन हिट साबित होगी तब तक वह फिल्मों की ओर रूख नहीं करेंगी। उन्होनें बहुत से बड़े सिंगर्स को फिल्मों में अनसक्सेसफुल होते देखा है चाहे वह हिमेश रेशमिया हो या फिर सोनू निगम इसलिए नेहा ऐसी कोई भी गलती नहीं करना चाहती। वह बड़े पर्दे के किसी भी बड़े प्रोजेक्ट में तभी हाथ लगाएंगी जब उन्हें पूरा भरोसा हो जायेगा कि जो फिल्म वो करने जा रहीं हैं , उसमें निभाये उनके किरदार की सार्थकता है वरना तब तक वह अपने संगीत भरे दुनिया में ही रहना पसंद करेंगी।
ये भी पढ़े-
प्रियंका के इन 5 बेस्ट किरदारों ने उन्हें बनाया सुपरस्टार
‘लव लेटर’ सॉन्ग में दिखेगा अदिती का हॉट अंदाज
‘मोहनजो दारो’ में दिखेगी ऋतिक और पूजा की हॉट केमेस्ट्री
आप हमें फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।
