युवक ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 24 घंटे में चखा 150 फास्ट फूड रेस्टोरेंट्स का स्वाद: Fast Food World Record
Sets world record, tastes 150 fast food restaurants

24 घंटे में 150 फास्ट फूड रेस्टोरेंट्स का स्वाद चख युवक ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

ब्रियान ने 24 घंटे यानी एक दिन में सबसे ज़्यादा फास्ट फूड आउटलेट्स का स्वाद चख कर वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया हैI

Fast Food World Record: आजकल फास्ट फूड खाना भला किसे पसंद नहीं होता? बच्चे हो या बड़े, सभी फास्ट फूड खाना पसंद करते हैंI लेकिन क्या कभी आपने ऐसा सोचा है कि फास्ट फूड के प्रति आपका प्यार आपको वर्ल्ड रिकॉर्ड तक ले जा सकता है? शायद आपने ऐसा कभी नहीं सोचा होगा, लेकिन नाइजीरिया के एक शख्स मुनाचिम्सो ब्रियान न्वाना (Munachimso Brian Nwana)  ने यह अनोखा कारनामा कर दिखाया हैI ब्रियान ने 24 घंटे यानी एक दिन में सबसे ज़्यादा फास्ट फूड आउटलेट्स का स्वाद चख कर वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया हैI

Also read: एक घंटे में 1000 से भी ज्यादा पेड़ों को गले लगाकर बनाया विश्व रिकॉर्ड

Fast Food World Record
Name registered in Guinness World Record

इस अनोखे चैलेंज को पूरा कर ब्रियान का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो गया हैI ब्रियान मात्र 22 साल के हैं और वे पेशे से एक कंटेंट क्रिएटर और फूड कंसल्टेंट हैंI ब्रियान से पहले यह रिकॉर्ड अमेरिकन यूट्यूबर एरेक के नाम था, जो 24 घंटे में 100 रेस्टोरेंट गए थेI उससे पहले यह रिकॉर्ड टिकटॉक स्टार्स निक डिजियोवानी और दिवंगत लिन डेविस ने बनाया था, ये दोनों ही वर्ल्ड रिकॉर्ड न्यूयॉर्क सिटी में अटेम्प्ट किए गए थेI

Using public transport
Completed the challenge by walking without public transport

ब्रियान ने अपना ये अनोखा रिकॉर्ड नाइजीरिया की राजधानी अबूजा में बनाया हैI ब्रियान ने कहा कि न्यूयॉर्क में कई रेस्टोरेंट और ढेरों पब्लिक ट्रांसपोर्ट हैं, इस वजह से इस रिकॉर्ड को अबूजा में पूरा करना ज्यादा कठिन था, क्योंकि वहां इतनी ज्यादा सुविधाएं नहीं थींI अबूजा में पब्लिक ट्रांसपोर्ट की सुविधा अच्छी नहीं है, इसलिए इस रिकॉर्ड को बनाने के लिए किसी भी तरह के प्राइवेट ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता था, इसलिए ब्रियान ने ये चैलेंज पैदल चलकर पार किया हैI

आपको यह जानकर हैरानी होगी लेकिन ब्रियान ने इस चैलेंज को पूरा करने के लिए 25 किलोमीटर की पैदल यात्रा की हैI उन्होंने रिहायशी इलाके ग्वारिनपा के चिकन रिपब्लिक से अपनी यात्रा शुरू कीI वहां से होते हुए वो शहर के बीच में मौजूद फास्ट फूड चेन किलिमंजारो तक गए और वहां उन्होंने अपनी यात्रा को समाप्त कियाI ब्रियान ने शाम के 5 बजे से यात्रा शुरू की और अगले दिन शाम 5 बजे इसे खत्म कियाI इस बीच उन्होंने रात के 12 बजे से सुबह के 9 बजे तक ब्रेक लियाI इस रिकॉर्ड के लिए एक शर्त ये भी थी कि हर रेस्टोरेंट से कम से कम 1 फूड या 1 ड्रिंक खरीदना था और सभी में से 75 फीसदी ऑर्डर खाना ही होना चाहिएI ब्रियान का कहना है कि अंत में वो इतना खा चुके थे कि वे 1 सप्ताह तक भूखे रह सकते थेI उन्होंने हर रेस्टोरेंट से कुछ न कुछ खाया, कहीं-कहीं तो सिर्फ 1 कौर ही खाना चखा, बाकी का खाना उनकी टीम ने खाया और आम लोगों में बांट दिया गयाI उनका कहना है उन्होंने ये चैलेंज अबूजा के रेस्टोरेंट और नाइजीरिया के व्यंजनों को प्रमोट करने के लिए किया हैI

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...