अहमदाबाद इंटरनेशनल फ्लावर शो गिनीज बुक रिकॉर्ड में शामिल
अहमदाबाद के साबरमती रिवरफ्रंट पर आयोजित इंटरनेशनल फ्लावर शो को लगातार दूसरी बार वर्ल्ड रिकॉर्ड का सम्मान प्राप्त हुआ है।
Ahmedabad Flower Show:अहमदाबाद का इंटरनेशनल फ्लावर शो दुनिया के सबसे बड़े फ्लावर शो के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल हो चुका है। अहमदाबाद के साबरमती रिवरफ्रंट पर आयोजित इस फ्लावर शो को लगातार दूसरी बार यह वर्ल्ड रिकॉर्ड का सम्मान प्राप्त हुआ है। पिछले साल आयोजित इस फ्लावर शो को सबसे लंबी फ्लावर वॉल के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में स्थान मिला था। इस साल यह उपलब्धि विश्व के सबसे बड़े फ्लावर बुके के लिए मिला है।
संयुक्त अरब अमीरात के अल-ऐन म्यूनिसिपैलिटी के नाम था दर्ज यह रिकॉर्ड
अहमदाबाद के इंटरनेशनल फ्लावर शो से पहले दुनिया का सबसे बड़ा गुलदस्ता बनाने का विश्व रिकॉर्ड संयुक्त अरब अमीरात के अल-ऐन म्यूनिसिपैलिटी के नाम दर्ज था। 18 फरवरी 2024 को यह रिकॉर्ड 7.7 मीटर आकार वाले फूलों का गुलदस्ता बनाकर अल-ऐन म्यूनिसिपैलिटी ने अपने नाम दर्ज किया था। लेकिन 7 जनवरी यानी लगभग 1 साल बाद अहमदाबाद का फ्लावर शो उससे एक कदम आगे बढ़ते हुए इस रिकॉर्ड को न सिर्फ तोड़ा बल्कि गिनीज बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम एक बार फिर से दर्ज करवा लिया है।
आखिर कितना बड़ा है अहमदाबाद का यह गुलदस्ता?

अहमदाबाद के इंटरनेशनल फ्लावर शो में फूलों से बने जिस बड़े गुलदस्ते ने दुनिया का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है और सबसे बड़ा गुलदस्ता होने का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया है उसकी ऊंचाई 10.24 मीटर और गोलाई 10.84 मीटर है। अहमदाबाद म्यूनिसिपैलिटी (AMC) के उपमेयर जतीनभाई पटेल ने गिनीज बुक अवॉर्ड की उपलब्धि को स्वीकार किया। इस दौरान स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन देवांगभाई दानी समेत अन्य कई लोग भी वहां मौजूद थे।
क्या खास है इस फ्लावर शो में

साबरमती रिवरफ्रंट पर आयोजीत इस साल के इंटरनेशनल फ्लावर शो में देखने के लिए कई चीजें खास हैं। यहाँ लगभग 50 से भी अधिक प्रजातियों के 10 लाख से ज्यादा फूलों से विभिन्न तरह की आकृतियों को तैयार किया गया है। इनमें शेर, बाघ, फिनिक्स पक्षी, तितली, आपस में भीड़ रहे दो सांड, नंदी बैल, ऊंट और न जाने कितनी खूबसूरत और आकर्षक आकृतियां बनाई गई हैं। इन आकृतियों को बनाने के लिए जिन खूबसूरत फूलों का इस्तेमाल किया गया है उनमें शामिल हैं गुलाब, लीली, ऑर्किड इत्यादि। इसके अलावा कीर्ति स्तंभ, ओलंपिक मशाल, और गरबा जैसे आकर्षक प्रदर्शनी भी बनाए गए हैं। बच्चों के लिए यहाँ हल्क और डोरेमोन जैसे कार्टून कैरेक्टर्स भी फूलों से तैयार किए गए हैं। इस फ्लावर शो की खास बात यह है कि इसे 6 प्रमुख थीम जोन में बांटा गया है, जिसमें विकास, जीविका व समावेशिता, समावेशित भविष्य, संस्कृति व धरोहर और भविष्य की योजना को दिखाया गया है।
शो का उद्देश्य पर्यावरण के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देना है
यह फ्लावर शो लगभग एक महीने तक चलने वाला है और इसका मुख्य उद्देश्य मनोरंजन के साथ-साथ पर्यावरण के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देना भी है। इस फ्लावर शो की भव्यता जहाँ लोगों को आकर्षित करती है, वहीं इसका आयोजन अहमदाबाद के पर्यावरण के प्रति समर्पण को भी दर्शाता है।
