आपने देखी हैं सर्दियों के खूबसूरत दृश्यों को दिखाती ये फिल्में?: Bollywood Films
Bollywood Films

Bollywood Films: प्रकृति हमें खूबसूरत अलग- अलग मौसम से नवाज़ती है। किसी को गर्मियां बहुत भाति है तो किसी को बरसात तो किसी को अच्छी लगती हैं सर्दियाँ। सर्दियां शुरू होने को है ऐसे में हम सर्दियों से जुड़ी चीज़ों का इंतज़ार करने लगते हैं। सर्दियों की धूप तो सभी को पसंद आती है। सर्दियों में छाया घना कोहरा भी लोग बहुत पसंद करते हैं। सर्दियां खूबसूरत तो होती हैं ये तो सभी मानते हैं। तो क्या ये खूबसूरती आपने बड़े पर्दे पर देखी है?, सर्दियों की खूबसूरती दिखाती कुछ फिल्में हैं जिनके दृश्य मन मोह लेते हैं आइये जानते हैं इन फिल्मों के बारे में।

1) ये जवानी है दीवानी

Bollywood Films
Bollywood Films-YE JAWANI HAI DEEWANI

फ़िल्म ‘ये जवानी है दीवानी’ को बहुत पसंद किया गया था। फ़िल्म में ऐसे कई दृश्य हैं जो अपनी ओर आकर्षित करते हैं। सर्दियों का स्वागत करती इस फिल्म के खूबसूरत दृश्य आपके दिल को छू जाते हैं। फ़िल्म में एक गाना है ‘सुब्हानल्लाह’ ये गाना पूरा ही खूबसूरत वादियों में फिल्माया गया है। इसके साथ ही फ़िल्म का क्लाइमेक्स सीन है जिसमें चारों दोस्त आपस में कॉल पर बात करते हैं और सब साथ में न्यू ईयर विश करते हैं। ये खूबसूरत दृश्य भी सर्दियों को दर्शाता है।

2) जब तक है जान

JAB TAK HAI JAAN
Bollywood Films-JAB TAK HAI JAAN

फ़िल्म ‘जब तक है जान’ एक लव स्टोरी थी जिसे बहुत पसंद किया गया था। इस रोमांटिक लव स्टोरी में आप सर्दीयों के नज़ारे ले सकते हैं। इसमें सर्दीयों की खूबसूरती को दिखाया गया है। फिल्म में सुन्दर वादियों को दिखाया गया है। ठण्ड में गिरती हुई बर्फ़ जैसे खूबसूरत नज़ारे किसका मन न मोह लें। बेहद खूबसूरत दृश्यों से सजी इस फिल्म की शूटिंग लंदन में हुई है।

3) लुटेरा

FILM LOOTERA
Bollywood Films- LOOTERA

फिल्म ‘लुटेरा’ के बेहतरीन फिल्म है इसमें कोई संदेह नहीं है। फ़िल्म के दृश्य भी बेहद खूबसूरत हैं जो दर्शकों के मन पर अपनी छाप छोड़ जाते हैं। फ़िल्म में सर्दियों की दोपहरी के दृश्य हैं जो बेहद प्यारे लगते हैं। बर्फ़ीले पहाड़ों में खूबसूरत घर बेहद आकर्षक लगते हैं। फिल्म की कहानी तो थी ही प्यारी इसके दृश्य भी इसे खूबसूरत बनाते हैं।

4) अक्टूबर

FILM OCTOBER
FILM OCTOBER

फ़िल्म ‘अक्टूबर’ एक सुन्दर दृश्यों की फ़िल्म है। फ़िल्म में सर्दियों के सुन्दर नज़ारे देखने को मिलते हैं। ये दो लोगों की कहानी है जो कि जीवन का एक पहलू दर्शाती है। पहले तो फिल्म को अच्छा रिस्पांस नहीं मिला लेकिन बाद में इसे बहुत पसंद किया गया। इसमें सर्दी के मौसम को बखूबी दर्शाया गया है। फिल्म का नाम अक्टूबर है, ये नाम ही इस मौसम और इसकी कहानी को दर्शाता है।