Overview: क्या टाइम पर थाने पहुंच पाएंगे हप्पू सिंह? पूरा परिवार ही है लेट लतीफ
Happu Ki Ultan Paltan: एंड टीवी का जबरदस्त शो हप्पू की उलटन पलटन इन दिनों सुर्खियों में है। शो में रोज एक नया धमाका देखने को मिल रहा है। हाल ही में शो में हप्पू की जादुई दवा की करामात दिखाई गई थी, जिसने बाद में उन पर उल्टा असर कर दिया। अब एक नया ट्वीस्ट देखने को मिल रहा है। अब पूरा शो हप्पू और उनके परिवार की देर से काम करने की आदत पर बेस्ड है।
Happu Ki Ultan Paltan: एंड टीवी का जबरदस्त शो हप्पू की उलटन पलटन इन दिनों सुर्खियों में है। शो में रोज एक नया धमाका देखने को मिल रहा है। हाल ही में शो में हप्पू की जादुई दवा की करामात दिखाई गई थी, जिसने बाद में उन पर उल्टा असर कर दिया। अब एक नया ट्वीस्ट देखने को मिल रहा है। अब पूरा शो हप्पू और उनके परिवार की देर से काम करने की आदत पर बेस्ड है।
इन दिनों हप्पू सिंह थाने में देरी से पहुंचते हुए नजर आते हैं, जिस पर उन्हें खूब डांट पड़ती है और हर बार लेट आने पर सैलरी से 1000 रुपए कटने की धमकी भी मिलती है। वहीं, हप्पू के बच्चे भी हमेशा देर से ही स्कूल जाते हैं। ऐसे में अब फैमिली अपनी गंदी आदत को सुधारने के लिए क्या करेगी। आइए देखें, लेटेस्ट एपिसोड के प्रोमो में क्या होने वाला है?
थाने में लेट हुए हप्पू
प्रोमो में दिखाया गया है कि हप्पू थाने में 20 मिनट लेट आते हैं, जिस पर कमीश्नर साहब उन्हें लेट आते देख लेते हैं। इसके लिए उन्हें 20 हजार रुपए फाइन भरने के लिए कहा जाता है, जिस पर हप्पू की सिट्टी-पिट्टी गुल हो जाती है। घर वालों को भी हप्पू की लेट आने वाली बात का पता चलता है, जिस पर सभी लोग उनके लिए नए-नए रूल्स बनाते हैं।
मलाइका ने बनाया टाइम टेबल
हप्पू सिंह की लेट थाने जाने की आदत पर मलाइका उनके लिए एक टाइम टेबल बनाती हैं और उन्हें फॉलो करने भी कहती हैं। लेट होने पर मलाइका अपने पिता को खाने और नाश्ता करने से भी रोकती हैं और जल्दी से थाने पहुंचने कहती हैं, लेकिन हप्पू सिंह अपनी आदत से बाज नहीं आते और हमेशा की तरह लेट होते हैं। थाने में पैसे ना कटें इसके लिए हप्पू थाने में ही नाश्ता करते हैं, लेकिन वहां भी उन्हें ऐसा करने से रोक दिया जाता है। इसके बाद पैसे कटने पर मलाइका अपने पिता को टाइम से सोने की नसीहत देती नजर आती हैं।
मलाइका ने कहा हप्पू को कामचोर
हप्पू सिंह अपने काम पर जाने की जगह राजेश से सिर दबवा रहे होते हैं, इस पर मलाइका कहती हैं, “थाने जाने के टाइम पर ये कामचोर आदमी सिर दबवा रहा है।” इस पर राजेश हप्पू का साइड लेती है, तो मालइका उसे भी डांट देती हैं।
बच्चों को भी लगी देरी की आदत
हप्पू की ही तरह उनके बच्चों को भी स्कूल देर से जाने की आदत है। प्रोमो में दिखाया गया है कि उनके तीनों बच्चे देरी से स्कूल पहुंचते हैं, जिस पर उनके मास्टर जी उनकी जमकर क्लास लगाते हैं। क्या हप्पू और उनका परिवार अपनी इस लेट लतीफी की आदत को सुधार पाएगा? इसके लिए आपको देखना होगा पूरा शो।
