Dupahiya
Dupahiya

Prime Video Upcoming Series: ओटीटी पर प‍ारिवारिक वेब सीरीज ने अपनी अलग जगह बनाई है। छोटे शहरों और गांवों की खुशबु समेटे ये कहानियां सीधे दर्शकों के दिलों में घर बनाती हैं। पंचायत और ये मेरी फैमिली जैसी सीरीज सीजन दर सीजन प्राइम वीडियो पर दर्शकों का मनोरंजरन करती आ रही हैं। अब इसी क्रम में एक और कड़ी जुडने वाली है। ‘दुपहिया’ वेब सीरीज हाल ही में खूब चर्चा बटोर रही है। वजह है इसका लाजवाब ट्रेलर और प्राइम पर इसका अनोखे अंदाज में प्रमोशन। ‘दुपहिया’ में धड़कपुर नाम के गांव की कहानी को कॉमेडी के साथ परोसा जाने वाला है। गांव और वहां की शादियों से जुडे किस्‍से अपने आप में अलग होते हैं। इस सीरीज में उन्‍हीं किस्‍सों में से एक को लेकर मेकर्स सनसनी फैला रहे हैं। आइए जानते हैं कि आखिर धड़कपुर में क्‍यों फैल गई है सनसनी।

दुपहिया नहीं तो दुल्‍हा नहीं

दहेज न हो तो शादी कैंसल होने की बात तो कई बार सुनी होगी आपने। लेकिन अगर शादी से दहेज चोरी हो जाए तो क्‍या होगा कभी सोचा है आपने। नहीं सोचा तो कोई बात नहीं जल्‍द ही देख लेंगे कि क्‍या हो सकता है। प्राइम पर ‘दुपहिया’ वेब सीरीज में इस कहानी को ही दर्शकों के सामने हल्‍के फुल्‍के अंदाज में पेश किया जाएगा। दुपहिया के टीजर में खबरों को सनसनी अंदाज में सुनाने वाले यशपाल शर्मा नजर आ रहे हैं। वे अपने अंदाज में गांव में हुए क्राइम के बारे में बता रहे हैं। धू धू मचाते हो गया डूम, एक शादी में नहीं आएगा अब ग्रूम। धडकपुर जिस गांव में कभी नहीं हुआ था क्राइम। कोई चुरा ले गया दुपहिया इन नाइट टाइम।
बनवारी लाल की बिटिया को चाहिए था शहरी दूल्‍हा, दूल्‍हे को चाहिए था दुपहिया। अपने दुलारी भैंस‍िया को बेचकर होने वाले दामाद के लिए खरीद लाया दुपह‍िया। गौर से देख‍िए इस नकाबपोश दरिंदे को। चुराया क्‍यों इसने दुपहिया? बिना दुपहिया के कैसे होगी शादी?’ धडकपुर की इस सनसनीखेज शादी में होने वाला है हंगामा। इस शादी में प्राइम की तरफ से आप भी सपरिवार शामिल हो बनवारी लाल की समस्‍या में ढांढस बंधवाने और चोर को ढूंढने में हाथ नहीं बंटवा सकते तो साथ तो दे ही सकते हैं।

बनवारी के साथ गांव की इज्‍जत है दांव पर

आप अगर कभी किसी गांव की शादी में शामिल हुए हैं तो इस बात को समझ पाएंगे। शादी भले ही एक घर में होती है लेकिन उससे पूरा गांव जुडा होता है। दामाद और बारात सिर्फ एक घर के नहीं होते हैं। पंचायत में इसका नजारा तो देखा ही होगा आपने। दामाद जी ने सचिव जी की चक्‍का वाली कुर्सी के लिए कैसा रायता फैलाया था। तो अब धडकपुर में दामाद जी के लिए आई दुपहिया के गायब होने पर क्‍या भूचाल आएगा आप सोच ही सकते हैं। कैसे गांव वाले सम्‍मान को और बनवारी की बिटिया की शादी को बचाएंगे। बनवारी के दामाद जी बाइक के लिए बारात के रूठे फूफा बनने वाले हैं या गांव वाले दुपहिया वापस ले आने वाले हैं। ये देखने के लिए आपको वेबसीरीज के स्‍ट्रीम होने तक इंतजार करना पडेगा।

कब होगी स्‍ट्रीम

‘दुपहिया’ सीरीज में हल्‍की फुल्‍की कॉमेडी के साथ गांव की कहानी दिखाई जाएगी। यीसीज में लम्‍बे समय बाद रेणुका शहाणे एक्टिंग करती नजर आएंगी। वहीं गजराज राव, भुवन अरोड़ा, स्पर्श श्रीवास्तव, शिवानी रघुवंशी, यशपाल शर्मा जैसे कलाकार अहम किरदारों में नजर आएंगे। सीरीज 7 मार्च को प्राइम वीडियो पर स्‍ट्रीम होने वाली है।

निशा सिंह एक पत्रकार और लेखक हैं, जिनका जन्म उत्तर प्रदेश के कानपुर जिलेमें हुआ। दिल्‍ली और जयपुर में सीएनबीसी, टाइस ऑफ इंडिया और दैनिक भास्‍कर जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्‍थानों के साथ काम करने के साथ-साथ लिखने के शौक को हमेशा जिंदा...