Mannat Serial
Mannat Serial

Mannat Serial: कलर्स टीवी सीरियल मन्नत : हर खुशी पाने की में एक नया ड्रामा शुरू होने वाला है। कहानी में ऐश्वर्या, विक्रांत और मन्नत की बढ़ती नज़दीकियों से परेशान है। वह चाहती है कि विक्रांत उसकी बेटी मल्लिका से शादी करे। विक्रांत को मन्नत से दूर रखने के लिए ऐश्वर्या मन्नत की असलियत उजागर करने की योजना बनाती है। वह मन्नत की वित्तीय स्थिति को लेकर साजिश करती है, ताकि विक्रांत उसे नौकरी से निकाल दे।

मन्नत (आएशा सिंह) और विक्रांत ( अदनान खान) की कहानी है, चल रही कहानी के अनुसार ऐश्वर्या इस सच से बेख़बर है कि मन्नत उसी की बेटी है जिसने उसे 20 साल पहले सड़क पर छोड़ दिया था, लेकिन मन्नत को पता है कि वो श्रुति की असली बेटी नहीं है, फ़िर भी वो उसके साथ रहकर उसकी बीमारी का इलाज कराना चाहती है। इसी बीच विक्रांत उसके लिए लकी चार्म बनकर आता है, वो पूल में गिरने ही वाली होती है कि विक्रांत उसे बचा लेता है । लेकिन ऐश्वर्या को ये बात पसंद नहीं आती क्योंकि वो चाहती है कि विक्रांत की शादी उसकी बेटी मल्लिका से हो. इसलिए वो दोनों को अलग करने की कोशिश करती है।

मन्नत ऐश्वर्या से अपनी बुरी वित्तीय स्थिति को छुपाये रखती है, क्योंकि अगर ऐश्वर्या को सच का पता चल गया तो वो उसे नौकरी से निकाल देगी। आने वाले एपिसोड में देखेंगे कि ऐश्वर्या पैसे देकर मन्नत की डिश को खराब करायेगी, ताकि उसे नौकरी ना मिले। पर आपको क्या लगता है क्या होगा आगे? क्या विक्रांत मन्नत को नौकरी पर रख लेगा? या नहीं? देखते रहिए सोमवार से शुक्रवार 10 बजे , सिर्फ कलर्स टीवी पर.