Overview: उर्वशी रौतेला के Daaku Maharaaj से काटे गए सीन?
Urvashi Rautela Scenes Removed From Daaku Maharaaj: उर्वशी रौतेला और नंदमुरी बालकृष्ण की फिल्म 'डाकू महाराज' इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है। फिल्म आज यानी 21 फरवरी को ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है। ओटीटी रिलीज के साथ ही फिल्म को लेकर विवाद शुरू हो गया है। फिल्म को लेकर खबर आ रही है कि नेटफ्लिक्स ने फिल्म से उर्वशी के सीन्स कट कर दिए हैं। हालांकि, इस बात में कितनी सच्चाई है, इस बात की पुष्टि नहीं की गई है।
Urvashi Rautela Scenes Removed From Daaku Maharaaj(Urvashi Rautela News): उर्वशी रौतेला और नंदमुरी बालकृष्ण की फिल्म ‘डाकू महाराज’ इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है। फिल्म आज यानी 21 फरवरी को ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है। ओटीटी रिलीज के साथ ही फिल्म को लेकर विवाद शुरू हो गया है। फिल्म को लेकर खबर आ रही है कि नेटफ्लिक्स ने फिल्म से उर्वशी के सीन्स कट कर दिए हैं। हालांकि, इस बात में कितनी सच्चाई है, इस बात की पुष्टि नहीं की गई है।
‘डाकू महाराज’ आज रिलीज हो चुकी है। सबसे पहले फैंस को तब झटका लगा, जब पोस्ट से उर्वशी रौतेला की तस्वीर गायब थी। इसके बाद से ही ऐसी अफवाहें फैल रही हैं कि स्ट्रीमिंग प्लेटफ़ॉर्म ने स्ट्रीमिंग रिलीज से पहले ही उर्वशी के सीन कट कर दिए हैं। आइए जानें, इसमें कितनी सच्चाई है।
झूठी है खबर
उर्वशी रौतेला के सीन कट होने वाली बात में किसी तरह की कोई सच्चाई नहीं है। हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, “उर्वशी के सीन कट होने वाली बात पूरी तरह से झूठ है। इन बातों में किसी तरह की सच्चाई नहीं है। नेटफ्लिक्स ने अब तक कोई सीन नहीं काटा। डाकू महाराज का वही वर्जन ओटीटी पर रिलीज होने वाला है, जो बॉक्स ऑफिस पर रिलीज किया गया था।”
ओटीटी पर रिलीज हुई डाकू महाराज
सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि ओटीटी रिलीज में किसी भी तरह के फेर-बदल नहीं किए गए हैं। ना ही फिल्म को किसी तरह से एडिट किया गया है। बॉक्स ऑफिस पर ही दिखाए गए, सीन्स डिजिटल दुनिया में भी पेश किए जाएंगे। नेटफ्लिक्स ने हाल ही में घोषणा की थी कि ‘डाकू महाराज’ 21 फरवरी को ओटीटी पर दस्तक देगी। प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने एक पोस्टर जारी करके ही इस बात की घोषणा की थी। इस फिल्म में नंदामुरी बालकृष्ण, बॉबी देओल, प्रज्ञा जायसवाल और श्रद्धा श्रीनाथ भी नजर आने वाले हैं।
उर्वशी के सीन्स नहीं हटाए गए
दरअसल, ओटीटी पोस्टर में उर्वशी की तस्वीर ना होने पर फैंस ने ऐसी अटकलें लगानी शुरू कर दी कि एक्ट्रेस के सीन्स भी फिल्म से हटा दिए हैं। इसके बाद उनको लेकर कई चुटकुले भी बना दिए गए। इसके बाद नेटफ्लिक्स इंडिया ने एक पोस्टर शेयर किया, जिसमें उर्वशी की फोटो एक बार नहीं बल्कि दो बार दिखाई गई।
डाकू महाराज ने की इतनी कमाई
डाकू महाराज ने बॉक्स ऑफिस पर खूब अच्छा कमाल दिखाया। फिल्म के गाने भी खूब पसंद किए गए। बॉक्स ऑफिस पर डाकू महाराज अब तक 160 करोड़ रुपये के करीब कलेक्शन कर चुकी है। बता दें कि फिल्म 100 करोड़ के बजट में तैयार की गई थी। डाकू महाराज तेलुगू भाषा की एक्शन-ड्रामा फिल्म है। बॉबी कोल्ली ने इस फिल्म का डायरेक्शन किया है। फिल्म में बॉबी देओल भी कमाल दिखा रहे हैं। अब ये देखने वाली बात है कि ओटीटी पर फिल्म कितना कमाल कर पाती है।
