Tina Dutta Saree: छोटे पर्दे की आदर्श बहू और बिग बाॅस 16 की प्रतिभागी टीना दत्ता जितनी खूबसूरत हैं, उतनी ही ग्लैमरस भी। वो वेस्टर्न आउटफिट्स में गाॅर्जियस दिखती हैं तो साड़ियों में बहुत ही एलिगेंट। टीना की खास बात ये है कि वे साड़ियों के साथ भी एक्सपेरिमेंट करती रहती हैं। अगर आप भी किसी पार्टी, फंक्शन या शादी आप भी टीना को फाॅलो करके अपने लुक को सबसे डिफरेंट दिखा सकती हैं।
Tina Dutta Saree: उफ! टीना का ये शानदान लुक
टीना अपने लुक्स को लेकर कभी कोई चांस नहीं लेती हैं। वे एक खूबसूरत अदाकारा हैं और साड़ियों को बड़ी ही नजाकत से कैरी करती हैं। पिछले दिनों एक अवार्ड फंक्शन में टीना ने यह ब्यूटिफुल आॅफ व्हाइट नेट साड़ी वियर की। इस पूरी साड़ी पर सीक्वेंस का शानदार वर्क हो रहा था। साड़ी जितनी एलिगेंट थी, उसका ब्लाउज उतना ही गाॅर्जियस था। इस ब्लाउज की नेक पर कटवर्क हाईनेक हैम था, जो वाकई एक नया प्रयोग था और बहुत ही अच्छा लुक दे रहा था। हैवी ब्लाउज के कारण आपको गले में कोई हैवी नेकपीस पहने बिना ही पूरा कंप्लीट पार्टी लुक मिल रहा था। अंजलि और अर्जुन कपूर की डिजाइन की इस साड़ी से प्रेरित होकर आप भी साड़ी डिजाइन करवा सकती हैं। यह कुछ नया भी होगा और सुंदर भी।
फ्यूजन साड़ी लुक
ऐसा नहीं है कि साड़ी हमेशा पारंपरिक फंक्शन और पार्टीज में ही पहनी जाए। अगर आप इसे कुछ हटकर वियर करेंगी तो आप इसे किटी पार्टी, डे आउट, लंच ब्रंच या फिर ईव सपर का भी हिस्सा बना सकती हैं। इन दिनों फ्यूजन साड़ी ट्रेंड में है। साड़ी के नीचे जींस, पैंट या फिर टीना दत्ता की तरह शाॅर्ट पहनकर भी आप फ्यूजन साड़ी लुक क्रिएट कर सकती हैं। टीना ने इस लुक के लिए साटन साड़ी वियर की है। साथ में एक बैल्ट यूज की है, जो पूरे लुक को और भी शानदार बना रही है। अगर आप भी ये लुक अपना रही हैं तो मेकअप मिनिमम रखें, लेकिन आंखों को हाई लाइट करना न भूलें। क्योंकि आपको ग्लैमरस दिखना है, इसलिए स्टेटमेंट लाॅन्ग इयरिंग्स वियर करें और आप है पार्टी रेडी।
नाइट वाइब लुक
टीना को साड़ियां पहनना पसंद हैं और यही कारण है कि वे अकसर नाइट पार्टीज में भी साड़ी में नजर आती हैं। पार्टी में जाना है तो सीक्वेंस साड़ियां इन दिनों काफी ट्रेंडिंग हैं और टीना ट्रेंड के साथ चलने वालों में से एक है। टीना की ये ब्लैक मल्टीकलर सीक्वेंस साड़ी बहुत ही खूबसूरत है। इसके साथ टीना ने नूडल्स स्ट्रैप ब्लाउज पहना। हेयर स्टाइल में कुछ अलग करते हुए टीना ने चोटी बनाई जो उन्हें डिफरेंट लुक दे रही थी। अगर आप भी फैशन के साथ चलने वालों में से हैं तो ये लुक ट्राई करें।
बंगाली क्वीन टीना
टीना बंगाल से है। यही कारण है कि उन्हें बंगाली साड़ी पहनना पसंद है। उन्हें पारंपरिक व्हाइट एंड रेड काॅम्बिनेशन में बंगाली साड़ी पहनना पसंद है। इसके साथ लुक कंप्लीट करने के लिए टीना ज्वैलरी का चुनाव भी उसी के अनुसार करती हैं। बड़े झुमके और गले के हार ने टीना के लुक को और बढ़ा दिया। वहीं माथे पर लगी बिंदी ने उन्हें कंप्लीट बंगाली लुक दिया। अगर आप भी कुछ डिफरेंट दिखना चाहती हैं तो टीना के इस लुक को फाॅलो कर सकती हैं।
लैवेंडर लव और ब्यूटिफुल लुक
इन दिनों पेस्टल, सॉफ्ट कर्ल्स ट्रेंड में हैं। वैसे भी ये समर सीजन में बहुत अच्छे लगते हैं। अगर आप भी किसी पार्टी या आउटिंग के लिए सिंपल सोबर लुक चाहती हैं तो टीना का यह लुक आपके लिए परफेक्ट है। लैवेंडर कलर की रफल लेस साड़ी के साथ टीना ने सटल मेकअप किया। साड़ी का हैवी ब्लाउज इसे रिच लुक दे रहा था। एक्ट्रेस ने साथ में मिनिमल ज्वैलरी पेयर की। कुल मिलाकर यह लुक काफी एलिगेंट लगेगा।
ब्लैक हमेशा ट्रेंडिंग
ब्लैक कलर हमेशा से ही ट्रेंड में रहता है। ब्लैक कलर की साड़ी हमेशा ही आपको भीड़ से अलग खड़ा कर देती है। अगर आपकी चाॅइस भी टीना की तरह बोल्ड है तो आप भी ब्लैक कलर की साड़ी चुन सकती हैं। इस ब्लैक साड़ी पर खूबसूरत सीक्वेंस वर्क है, साथ में टीना ने पहने हैं गोल्डन झुमके जो साड़ी के लुक को बढ़ा रहे हैं। हेयर स्टाइल में कुछ नया करने की कोशिश करते हुए टीना ने चोटी बनाई। टीना का यह लुक पार्टी परफेक्ट है।
आइवरी साड़ी में ग्लैमरस लुक
आइवरी कलर इन दिनों बहुत ट्रेंड में है और अगर आप भी सुपर स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो इस कलर की हैवी ड्रेस आपको राॅयल लुक देगी। टीना की इस आइवरी साड़ी पर बारीक गोल्डन एम्ब्राॅयडरी थी, जो इसे शानदार लुक दे रही थी। साथ में टीना ने गोल्डन इयररिंग्स वियर किए। मेकअप में भी गोल्डन टच दिया। यह एक परफेक्ट पार्टी लुक है। जिसे आपको ट्राई करना चाहिए।
स्वीट एंड सिंपल लुक है बेस्ट
साड़ी एक ऐसा परिधान है जो आपको हमेशा ही एलिगेंट लुक देगा। कभी-कभी स्वीट एंड सिंपल साड़ी लुक भी बहुत ही अच्छा लगता है। ठीक वैसा ही लुक टीना ने यहां अपनाया है। इस मस्टर्ड साड़ी और पिंक ब्लाउज में एक्ट्रेस काफी खूबसूरत लग रही हैं। लुक से मैच करने के लिए फिट हेयरस्टाइल और उसके साथ न्यूड मेकअप लुक टीना ने चुना। खास बात ये है कि इस साड़ी के साथ उन्होंने ब्लाउज भी सिंपल ही वियर किया। ब्लाउज का डीप नेक ही इसका लुक बढ़ा रहा है। टीना ने हेयर ओपन रखें हैं।
कुछ अलग करना तो बनता है
टीना अपने लुक्स के साथ कई एक्सपेरिमेंट करती हैं और उन्हीं में से एक बोल्ड ट्राई है साड़ी विद लैदर स्कर्ट। अगर आप भी किसी पार्टी में बहुत ही बोल्ड और डिफरेंट लुक ट्राई करने की सोच रही हैं तो एक बार टीना के इस लुक को अपनाकर देखें। इसमें टीना ने साड़ी को फ्यूजन लुक देते हुए लैदर पैंट के साथ पहना है। बैल्ट की जगह उन्होंने मिनी लैदर स्कर्ट वियर की है। यह लुक काफी अलग है और आमतौर पर कम ही नजर आता है। तो अगर आप भी ब्यूटीफुल के साथ बोल्ड दिखना चाहती हैं तो यह लुक एक बार तो जरूर अपनाएं।
