कलर्स टीवी का पॉपुलर सीरियल ‘मंगल लक्ष्मी’ लोगों को बेहद पसंद आ रहा है। इस शो में रोज नए-नए ट्विस्ट आते रहते हैं। सीरियल में फिलहाल भूत वाला ट्विस्ट आ गया है। असल में लक्ष्मी को लगता है कि गायत्री के मर्डर का सच जिया जानती है। इसके लिए वह जिया को हर तरह से डराने की कोशिश करती है।
लक्ष्मी, जिया से सच जानना चाहती है
हाल ही में ‘सास बहू बेटियां’ की टीम इस शो के सेट पर पहुंची, जहां एक दिलचस्प और डरावने दृश्य को शूट किया गया। इस दौरान लक्ष्मी मंजूलिका बनकर जिया को डराने का प्रयास करती है। लक्ष्मी, जिया से गायत्री की मर्डर के बारे में सच उगलवाना चाहती है। इसके लिए वह जिया के सामने तरह-तरह के डरावने डांस करती है, उसे मारती भी है और धमकाती है। जिया इस हरकत से पूरी तरह डर चुकी है और इस दबाव के चलते उसे सच बताने की ओर मजबूर किया जा रहा है।
मंगल भी काफी परेशान है
दूसरी तरफ मंगल भी अपनी समस्याओं से जूझ रहा है। मकर संक्रांति के दिन उसके घर में अम्मा को चोट लग गई थी, और इस घटना का इल्जाम मंगल पर लगाया गया था। अब मंगल को सौम्या के घर से कांच का टुकड़ा मिल जाता है, जिसे वह सबके सामने ले आती है। लेकिन सौम्या हार मानने वाली नहीं थी, और उसने अपना इमोशनल ड्रामा शुरू कर दिया। इसके बाद, घर के सारे लोग सौम्या की तरफ हो गए। यहां तक कि हमेशा मंगल का साथ देने वाला आदित्य भी अब सौम्या के पक्ष में खड़ा हो गया, जिससे मंगल की स्थिति और भी मुश्किल हो गई।
आने वाले दिनों में आएगा नया ट्विस्ट
अब आने वाले दिनों में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या जिया, गायत्री की मर्डर का सच लक्ष्मी को बताती है, या फिर लक्ष्मी को इस मामले का हल निकालने के लिए कोई दूसरा रास्ता अपनाना पड़ेगा। वहीं दूसरी तरफ सौम्या अपने इमोशनल ड्रामे से एक बार फिर सबके सामने मंगल को गलत साबित कर देती है। ऐसे में मंगल को भी अब सौम्या का सच सबके सामने लाने के लिए कोई और रास्ता निकालना होगा। इस पूरी स्थिति में कई उलझनें और मोड़ आ सकते हैं, जो दर्शकों को रोमांचित करने वाले हैं।
