Blackout Release Date: बॉलीवुड अभिनेता विक्रांत मैसी ने 12th फेल फिल्म में अपनी अदाकारी से सभी फैंस का दिल जीत लिया था। जिसके बाद उनकी एक और फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ मई में रिलीज होने वाली थी, हालाँकि आचार संहिता के चलते इस फिल्म की रिलीज डेट फिल्म मेकर्स द्वारा आगे बढ़ा दी गई थी। जिससे अभिनेता विक्रांत मैसी के फैंस काफ़ी ज्यादा मायूस हो गए थे। अब विक्रांत मैसी ने अपने फैंस को खुश करने के लिए एक नई जानकारी दी है। सोशल मीडिया पर अपलोड किये गए वीडियो के अनुसार विक्रांत मैसी की नई फिल्म ‘ब्लैकआउट’ का टीजर रिलीज किया गया है। टीजर में यह भी बताया है कि यह फिल्म कब और किस ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज होगी। इसका टीजर देखने के बाद फैंस में जबरदस्त उत्साह नजर आ रहा है, उन्हें अब फिल्म के रिलीज होने का इंतजार है। आपको बता दें कि विक्रांत मैसी की यह फिल्म टीजर के मुताबिक क्राइम, थ्रिलर और कॉमेडी से भरपूर होगी। अभिनेता विक्रांत मैसी के साथ इस फिल्म में मौनी राय और कपिल शर्मा शो के फेमस हुए कॉमेडियन सुनील ग्रोवर भी अहम भूमिका में नजर आयेंगे।
Also read : विक्रांत मेसी की इस फिल्म की रिलीज डेट बढ़ी आगे,सच्ची घटना पर आधारित है फिल्म: Sabarmati Report Release Date
‘रात का बादशाह कौन’
सोशल मीडिया पर अपलोड किये गए टीजर की शुरुआत अभिनेता अनिल कपूर की भारी भरकम आवाज से होती है। टीजर में अनिल कपूर कहते हैं कि ‘आज मैं तुम्हे बताने आया हूँ कि तुम्हारा वक़्त बदलने वाला है।’ जिसके बाद अभिनेता विक्रांत मैसी एक अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं, उन्हें टीजर में एक खूंखार लुक में दिखाया गया है। टीजर में अभिनेता विक्रांत मैसी कार ड्राइव कर रहे हैं और खुद को बादशाह कह रहे हैं। सोशल मीडिया पर अपलोड किये गए टीजर के कैप्शन में लिखा है ‘समय-समय की बात हैं, अब देखते हैं कि इस रात का बादशाह कौन है?’
7 जून को रिलीज होगी फिल्म
ब्लैकआउट फिल्म के मेकर्स द्वारा जारी किये गए पोस्टर के अनुसार ‘ब्लैकआउट फिल्म 7 जून 2024 को ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर रिलीज की जायेगी।’ जारी किये गए पोस्टर में फिल्म अभिनेता विक्रांत मैसी, अभिनेत्री मौनी राय हैरान दिखाए गए हैं। दूसरी ओर पोस्टर में कॉमेडियन सुनील ग्रोवर हाथ में एक कुदाल लिए हुए मुस्कुरा रहे हैं, जबकि अन्य कलाकारों में सौरभ घाडगे और करण सोनवणे एक लाल कलर की कार में बैठे हुए हैं और इन दोनों का लुक हैरान करने वाला है।
विक्रांत मैसी का वर्कआउट
अभिनेता विक्रांत मैसी के वर्कआउट की बात करें तो फिल्म अभिनेता विक्रांत मैसी ’12th फेल’ फिल्म की सफलता के बाद काफ़ी ज्यादा बिजी नजर आ रहे हैं। ब्लैकआउट के बाद वह अभिनेत्री राशि खन्ना के साथ ‘द साबरमती रिपोर्ट’ में जल्द ही नजर आयेंगे। यह फिल्म 27 फरवरी 2002 को गुजरात में हुए गोधरा कांड पर बनी हुई है। जिसमें साबरमती एक्सप्रेस में हुए दुःखद अग्निकांड को दिखाया गया है।
