Shashi Tharoor pen a note for Aryan Khan after watching The Ba***ds of Bollywood
Shashi Tharoor pen a note for Aryan Khan after watching The Ba***ds of Bollywood

Summary: ‘मैं बिकाऊ नहीं हूं’, थरूर का ट्रोल्स को करारा जवाब

कांग्रेस के सीनियर नेता शशि थरूर ने आर्यन खान की नेटफ्लिक्स वेब सीरीज The Ba*ds of Bollywood** की तारीफ की, लेकिन उनकी समीक्षा को सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने “paid review” कहकर ट्रोल कर दिया। थरूर ने इस ट्रोलिंग का बेबाकी से जवाब दिया।

बॉलीवुड और राजनीति दोनों ही ऐसी दुनिया हैं, जाहां शब्दों और इमेज की अहमियत सबसे ज्यादा होती है। हाल ही में इन दोनों के बीच एक दिलचस्प मेल देखने को मिला, जब कांग्रेस के सीनियर नेता शशि थरूर ने आर्यन खान की डायरेक्टोरियल डेब्यू सीरीज “The Ba**ds of Bollywood”* की जमकर तारीफ की। लेकिन जल्द ही लोगों ने इसे पेड रिव्यू कहकर थरूर के प्यार पर सवाल उठाया दिया। लेकिन थरूर भी पीछे नहीं रहे और इस ट्रोलिंग का उन्होंने जमकर जवाब दिया। 

शशि थरूर ने अपनी पोस्ट में लिखा कि उन्हें सर्दी और खांसी हो रही थी। यही वजह है कि अपने स्टाफ व बहन स्मिता थरूर के कहने पर उन्होंने नेटफ्लिक्स पर इस सीरीज को देखा। उन्हें यह कहानी और आर्यन खान का डायरेक्शन इतना पसंद आया कि उन्हें कहना पड़ा, “अभी-अभी आर्यन खान की बतौर निर्देशक पहली फिल्म “द बैड्स ऑफ बॉलीवुड” देखकर खत्म की है और मेरे पास तारीफ के लिए शब्द नहीं बचे हैं। लेखन धारदार है, निर्देशन बेबाक है, और बॉलीवुड के प्रति व्यंग्य भी वैसा ही है जैसा होना चाहिए। यह उन बेहतरीन चीजों में से एक है, जिनसे मैंने खुद को ट्रीट किया है, बिल्कुल OTT GOLD।”

उन्होंने आगे कहा कि आर्यन का निर्देशन निर्भीक, तेज-तर्रार और चुटीला है। शो धीरे-धीरे आपको अपनी पकड़ में लेता है और फिर छोड़ता नहीं। हर एपिसोड में बॉलीवुड की अंदरूनी दुनिया पर एक गहरा कटाक्ष है, जो दर्शक को सोचने पर मजबूर करता है। थरूर ने अंत में शाहरुख खान के लिए भी एक खूबसूरत पंक्ति लिखी, “एक पिता से दूसरे पिता के लिए, आपको अपने बेटे पर बहुत गर्व होना चाहिए।”

सोशल मीडिया की दुनिया इतनी शांत कहां रहती है। थरूर की इस पोस्ट के नीचे एक यूजर ने लिखा, “शशि थरूर का नया साइड बिजनेस – पेड रिव्यू।” थरूर पर इस पर चुप कहां रहने वाले थे, उन्होंने अपनी ही स्टाइल में बेहद सधे हुए शब्दों में जवाब दिया, “मैं बिकाऊ नहीं हूं मेरे दोस्त। मैंने कभी भी कोई राय पैसे लेकर नहीं दी, न नकद में, न एहसान में।”

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने 18 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर अपनी डायरेक्टोरियल डेब्यू सीरीज The Ba**ds of Bollywood* के साथ फिल्मी दुनिया में कदम रखा। यह कोई साधारण शो नहीं, बल्कि एक सटीक व्यंग्य है, जो बॉलीवुड की चमक-दमक के पीछे छिपे संघर्ष और राजनीति को उजागर करता है। इस सीरीज में लक्ष्य, राघव जुयाल, सहर बम्बा और बॉबी देओल जैसे एक्टर्स मुख्य भूमिकाओं में हैं, साथ में मनाेज पाहवा, मोना सिंह और अन्या सिंह भी हैं।

स्पर्धा रानी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज ने हिन्दी में एमए और वाईएमसीए से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। बीते 20 वर्षों से वे लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट लेखन में सक्रिय हैं। अपने करियर में कई प्रमुख सेलिब्रिटीज़ के इंटरव्यू...