Summary: तारा सुतारिया ने वीर पाहाड़िया के साथ रोमांस को किया इंस्टाग्राम ऑफिशियल
तारा सुतारिया और वीर पाहाड़िया ने महीनों की चुप्पी तोड़ते हुए अपनी रोमांटिक अमाल्फी वेकेशन की झलक सोशल मीडिया पर शेयर की है। तारा ने पहली बार अपने रिश्ते को इंस्टाग्राम पर सार्वजनिक किया, जहां उनकी और वीर की केमिस्ट्री, स्टाइल और सुकून भरे पल साफ झलकते हैं।
बॉलीवुड की दुनिया में रिश्ते तेजी से बनते हैं और उतनी ही जल्दी वे कैमरे की फ्लैश लाइट में खो भी जाते हैं। मगर जब कोई कपल अपने पलों को चुपचाप जीता है और फिर अचानक उन्हें शेयर करता है, तो वो पल खास बन जाता है। कुछ ऐसा ही हुआ है तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया के साथ, जिन्होंने महीनों की चुप्पी के बाद अब अपने रिश्ते को इंस्टाग्राम पर ऑफिशियल बना ही दिया। तारा ने कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं, जो इस बात पर मुहर लगाती हैं कि दोनों के बीच सिर्फ दोस्ती नहीं है।
तारा, वीर और रोमांस
तारा ने हाल ही में एक खूबसूरत फोटो सीरीज पोस्ट की, जिसमें वह और वीर अमाल्फी कोस्ट की वादियों में खोए हुए नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों में प्यार भी है, स्टाइल भी, और एक खामोश सी कहानी भी जो हर फ्रेम में झलकती है। तारा ने अपने पोस्ट को कैप्शन दिया है, “समर”। यह एक ऐसा कैप्शन है, जो हर उस एहसास को बयान करता है जो एक प्यार भरी छुट्टी में होता है।
तारा का फैशन गेम हमेशा की तरह ऑन पॉइंट

इन तस्वीरों में तारा सफेद कॉर्सेट स्टाइल सन ड्रेस में किसी परी से कम नहीं लग रही हैं। सुनहरी धूप में उनकी चमक और भी बढ़ गई है। हाथ में लुई विटॉन का बैग और ओवरसाइज सनग्लासेज पहने तारा ने दिखा दिया कि स्टाइल और कम्फर्ट को एक साथ कैरी किया जा सकता है। एक और तस्वीर में वह ब्राउन कलर के प्रिंटेड ब्रा लेट टॉप और लाइट ब्लू डेनिम में नजर आ रही हैं।
वीर के लुक ने भी खींचा सबका ध्यान

वीर पहाड़िया इन तस्वीरों में न केवल तारा के साथ नजर आ रहे हैं, बल्कि स्टाइलिश भी दिख रहे हैं। बेज कलर की लिनन शर्ट, शॉर्ट्स और ब्राउन फेडोरा कैप में वह किसी यूरोपियन हॉलीडे मैगजीन के मॉडल जैसे दिखते हैं। एक तस्वीर में वह फूशिया रंग की बोगनवेलिया के बीच पत्थरों वाली गली में कैमरे की ओर हाथ बढ़ा रहे हैं।
एक उभरता सितारा वीर पहाड़िया
वीर पहाड़िया महज किसी सेलिब्रिटी के बॉयफ्रेंड नहीं हैं। वह पूर्व मुख्यमंत्री सुशीलकुमार शिंदे के पोते हैं और अब अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत भी कर चुके हैं। वह अक्षय कुमार के साथ ‘स्काई फोर्स’ में नजर आ चुके हैं। वीर का नाम पहले सारा अली खान से जुड़ चुका है, जो इसी फिल्म में उनकी पत्नी का रोल कर चुकी हैं।
तारा और वीर
तारा और वीर महीनों से चर्चा में बने हुए हैं। लोगों को यह समझ में तो आ रहा था कि दोनों के बीच कुछ तो पक रहा है लेकिन यह खबर कन्फर्म नहीं हो प रही थी। उनके रिश्ते की अटकलें सबसे पहले मई में तब लगी थीं जब दोनों को डिनर डेट के बाद मुंबई के एक रेस्टोरेंट से अलग-अलग बाहर निकलते देखा गया था। इस साल की शुरुआत में जब दोनों ने शोस्टॉपर के तौर पर साथ में रैंप वॉक किया था, तब ये अफवाहें और तेज हो गई थीं।
