Tara Sutaria love statement
Tara Sutaria love statement

Overview: तारा सुतारिया की मोहब्बत पर बेबाक राय

तारा सुतारिया ने पॉडकास्ट में प्यार को करियर से भी ऊपर बताया। वीर पहाड़िया संग डेटिंग की अफवाहों के बीच उनके इस बयान ने सबका ध्यान खींचा।

Tara Sutaria Love Statement: बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा तारा सुतारिया इन दिनों एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह उनकी कोई फिल्म या प्रोजेक्ट नहीं, बल्कि उनका मोहब्बत भरा बयान और उनका नाम एक बार फिर किसी खास के साथ जोड़े जाने की खबर है। तारा सुतारिया ने हाल ही में रणवीर इलाहाबादिया के पॉडकास्ट में शामिल होकर एक ऐसी बात कह दी जिसने हर किसी का ध्यान खींच लिया।

उन्होंने अपने दिल की बात खुलकर रखी और प्यार को सबसे ऊपर बताया। उन्होंने कहा कि प्यार से बढ़कर कोई करियर नहीं। यह लाइन सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है और साथ ही लोगों को यह सोचने पर मजबूर कर रही है कि क्या उन्होंने यह बात किसी खास के लिए कही है?

तारा सुतारिया की पर्सनल लाइफ अक्सर चर्चा में रही है। कुछ समय पहले तक वह करीना कपूर के कज़िन आदर जैन को डेट कर रही थीं। दोनों को साथ कई इवेंट्स और पार्टीज़ में देखा गया। लेकिन समय के साथ ये रिश्ता खत्म हो गया। हाल ही में आदर जैन ने अलेखा आडवाणी से शादी कर ली। वहीं अब तारा की ज़िंदगी में एक नया नाम सामने आ रहा है- वीर पहाड़िया। फिल्म इंडस्ट्री के गलियारों में चर्चा है कि तारा और वीर एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों को कई बार साथ में देखा गया है।

रणवीर के पॉडकास्ट में तारा ने साफ तौर पर कहा कि वह प्यार में हैं और यह उनके लिए अब तक का सबसे बेहतरीन अनुभव है। उन्होंने कहा, मुझे प्यार से प्यार है। यह एक ऐसा एहसास है जिसकी तुलना किसी और चीज़ से नहीं की जा सकती। अकेले ट्रैवल करना अच्छा है, लेकिन जब आप अपने पार्टनर के साथ ट्रिप पर जाते हैं तो ज़िंदगी का नजरिया ही बदल जाता है। प्यार ही तो है यार। इससे बढ़कर कुछ नहीं। ना कोई करियर, ना कोई और चीज़। जो कोई इसका उल्टा बोलता है, वो इस दुनिया में कभी रहा ही नहीं। तारा का यह बयान उन लोगों के लिए एक मजबूत जवाब है जो करियर को रिश्तों से ऊपर रखते हैं।

इस बातचीत के दौरान तारा ने अपने ड्रीम पार्टनर की झलक भी दिखाई। उन्होंने कहा कि उन्हें ऐसा साथी चाहिए जो खुद से प्यार करता हो, खुद को समझता हो और सबसे ज़रूरी बात – जो समय देना जानता हो। तारा ने साफ कहा कि कोई लड़की सबसे पहले यही चाहती है कि उसका पार्टनर उसे अपना कीमती समय दे। और अगर वह ऐसा करता है तो वो लड़की खुश रहेगी। ये बात उन्होंने बहुत ही सिंपल और सच्चे अंदाज़ में कही।

तारा सुतारिया का यह बयान सिर्फ एक अफवाह या रोमांस की चर्चा नहीं है, बल्कि यह आज की युवा पीढ़ी को एक संदेश भी है। यह बताता है कि जहां करियर ज़रूरी है, वहीं एक सच्चा और समझदार रिश्ता भी ज़िंदगी को संपूर्ण बनाता है। तारा की बातें सुनकर साफ लगता है कि वह रिश्तों को लेकर गंभीर हैं और सच्चे एहसास की कद्र करती हैं।

प्रतिमा 'गृहलक्ष्मी’ टीम में लेखक के रूप में अपनी सेवाएं दे रही हैं। डिजिटल मीडिया में 10 सालों से अधिक का अनुभव है, जिसने 2013 में काशी विद्यापीठ, वाराणसी से MJMC (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की। बीते वर्षों...