फैशन के मामले में तब्बू जैसा कोई नहीं
50 साल की उम्र में भी तब्बू खूबसूरती के मामले में बॉलीवुड की नई एक्ट्रेसेस को टक्कर देती नजर आती हैं।
Tabu’s Fashion: तब्बू बॉलीवुड इंडस्ट्री की पसंदीदा और मशहूर एक्ट्रेसेस में से एक हैं। तब्बू के खूबसूरत अंदाज और उनकी दमदार एक्टिंग की दुनिया दीवानी है। अपने अब तक के करियर में एक्ट्रेस ने ‘भोला’, ‘दृश्यम’, ‘गोलमाल अगेन’ और ‘हम साथ-साथ हैं’ जैजैसी कई फिल्मों में अपनी शानदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीता है। फैंस तब्बू की एक्टिंग के साथ-साथ उनके फैंशन सेन्स को भी खूब पसंद करते हैं। वहीं तब्बू अपने फैन्स से जुड़े रहने के लिए सोशल मीडिया हैंडल पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और आये दिन अपने नए फैशन सेंस से लोगों को सरप्राइज कर देती हैं।
50 साल की उम्र में भी तब्बू खूबसूरती के मामले में बॉलीवुड की नई एक्ट्रेसेस को टक्कर देती नजर आती हैं। आज हम आपको एक्ट्रेस के उसी फैशन सेंस से रूबरू कराएंगे, जिसे आप भी आराम से फॉलो कर सकती हैं और शानदार दिख सकती हैं।
ये लुक करें ट्राई
50 साल की उम्र में भी तब्बू अपने पुराने जलवे और खूबसूरती से लोगों के दिलों को धड़काती रहती हैं। एक्ट्रेस आए दिन अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिये एक से एक तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। ऐसे में आप एक्ट्रेस के फैशन लुक को कॉपी कर उनके जैसा दिख सकती हैं। एक्ट्रेस की तरह आप ब्लैक कलर की बॉडी कट ड्रेस पहन सकती हैं। साथ ही आप फेस पर ग्लॉसी मेकअप और खोले बालों से अपने लुक को पूरा कर सकती हैं। इस ड्रेस में तब्बू बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं।
अगर आप पार्टी में जाने की तैयारी कर रही हैं तो तब्बू की ये ड्रेस ट्राई कर सकती हैं। आप व्हाइट शर्ट के साथ सिल्वर कलर का कोट और पैंट चुन सकती हैं। इसके साथ आप एक्ट्रेस की तरह सिंपल मेकअप और खुले बालों से भी अपने लुक को पूरा कर सकती हैं।
अगर आप किसी पूजा या किसी सांस्कृतिक कार्यक्रम में जाने का प्लान कर रही हैं तो तब्बू के इस ट्रेडिशनल लुक को कैरी कर सकती हैं। जिसमें तब्बू ने हरे रंग की साड़ी को पीले रंग के प्यारे ब्लाउज को ऐड किया है, साथ ही उन्होंने बालों में जुड़ा लगाया और हैवी ज्वैलरी पहनी हुई हैं। आप भी इस लुक को फॉलो कर सकते हैं।
अगर आप किसी शादी या पार्टी में हॉट दिखना चाहती हैं तो तब्बू के इस खूबसूरत लुक को जरूर फॉलो करें। तब्बू की ब्लू कलर की शिमर साड़ी को अपने ऑप्शन में ऐड कर सकती हैं। इस साड़ी के साथ एक्ट्रेस की तरह स्लीवलेस ब्लाउज चुनें और पार्टी में ग्लैमर का तड़का लगाने का काम करें।
अगर आप कोई स्टाइलिश आउटफिट ट्राई करने की सोच रही हैं तो तब्बू का ये स्टाइल कमाल का है। तब्बू की तरह आप भी ब्लैक ड्रेस के साथ लॉन्ग स्लीव्स वाला डिजाइनर श्रग पहन सकती हैं। इसके साथ आप एक्ट्रेस की तरह अपने बालों को कार्ल करें और खुला छोड़ दे साथ ही सिंपल सी ज्वेलरी आप कैरी कर सकती हैं।
अगर आप प्लाजो या टॉप पहनना चाहती हैं, तो तब्बू के इस रॉयल लुक को कॉपी करें। जिसमें एक्ट्रेस व्हाइट कलर की फुल स्लीव्स शर्ट और मैरून कलर का पलाजो चुन सकती हैं। इसके साथ आप चेहरे पर न्यूड मेकअप कर सकती हैं और बालों को अच्छे से सेट करके खुला छोड़ सकती हैं।
