stree 2 composer sachin sanghvi arrested
stree 2 composer sachin sanghvi arrested

Overview: लोकप्रिय जोड़ी ‘सचिन-जिगर’ के सदस्य सचिन सांघवी पर गंभीर आरोप

‘स्त्री 2’ के म्यूजिक कंपोज़र सचिन सांघवी की गिरफ्तारी ने बॉलीवुड और संगीत जगत को झकझोर कर रख दिया है। यौन शोषण के इस मामले ने एक बार फिर इंडस्ट्री में सुरक्षा और व्यवहार के मुद्दे को सामने ला दिया है। अब सबकी निगाहें पुलिस जांच और आने वाले दिनों में होने वाले खुलासों पर टिकी हैं।

Sachin Sanghvi Arrested: बॉलीवुड की लोकप्रिय संगीत जोड़ी ‘सचिन-जिगर’ के सदस्य और ‘स्त्री 2’ के म्यूजिक कंपोज़र सचिन सांघवी को मुंबई पुलिस ने एक महिला के यौन शोषण के आरोप में गिरफ्तार किया है। यह मामला सामने आते ही फिल्म इंडस्ट्री में हलचल मच गई है। बताया जा रहा है कि पीड़िता ने सचिन पर शारीरिक उत्पीड़न और अनुचित व्यवहार का गंभीर आरोप लगाया है, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू की है।

शिकायत के बाद पुलिस की कार्रवाई

सूत्रों के अनुसार, शिकायतकर्ता महिला ने पुलिस को बताया कि सचिन सांघवी ने उसके साथ जबरदस्ती की और उसे झूठे वादों में फंसाया। महिला की शिकायत दर्ज होने के बाद, पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की। जांच के दौरान मिले साक्ष्यों के आधार पर सचिन को हिरासत में लेकर विस्तृत पूछताछ की गई। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल जांच जारी है और आगे की कार्रवाई तथ्यों के आधार पर की जाएगी।

फिल्म इंडस्ट्री में सदमे की लहर

सचिन सांघवी का नाम हिंदी फिल्म संगीत की सफलतम जोड़ियों में से एक के रूप में जाना जाता है। उनकी जोड़ी ‘सचिन-जिगर’ ने ‘स्त्री’, ‘शेफ’, ‘एबीसीडी’ जैसी कई फिल्मों में हिट गाने दिए हैं। ऐसे में उन पर लगे इस गंभीर आरोप ने इंडस्ट्री को हिला कर रख दिया है। कई सितारे और म्यूज़िक डायरेक्टर्स इस घटना पर अपनी चिंता जता रहे हैं और न्यायिक प्रक्रिया पूरी होने की अपील कर रहे हैं।

शिकायतकर्ता महिला के गंभीर आरोप

शिकायत में महिला ने कहा कि सचिन ने उनके साथ पेशेवर मुलाकात के बहाने संपर्क किया और धीरे-धीरे निजी संबंध बनाने की कोशिश की। महिला के अनुसार, उन्होंने अपने विश्वास का दुरुपयोग किया और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की। पीड़िता ने कहा कि यह अनुभव उसके लिए बेहद भयावह रहा और अब वह चाहती है कि सच को सबके सामने लाया जाए।

सचिन सांघवी का जवाब

गिरफ्तारी के बाद सचिन सांघवी की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि उनके खिलाफ लगाए गए सभी आरोप पूरी तरह से झूठे और मनगढ़ंत हैं। उन्होंने कहा कि वे कानून पर पूरा भरोसा रखते हैं और जल्द ही सच्चाई सामने आएगी। उनके वकील ने भी यह दावा किया है कि यह मामला उन्हें फंसाने की साज़िश हो सकता है।

‘सचिन-जिगर’ की जोड़ी पर सवाल

संगीत जगत में यह जोड़ी हमेशा सकारात्मक ऊर्जा और प्रोफेशनल रिश्तों के लिए जानी जाती थी। अब सचिन के गिरफ्तारी की खबर के बाद कई लोगों को यह चिंता सता रही है कि क्या इस घटना का असर उनकी जोड़ी पर पड़ेगा। कई रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके चल रहे कुछ बड़े प्रोजेक्ट्स पर अस्थायी रोक लगाई जा सकती है।

सोशल मीडिया पर मिला-जुला रुख

जैसे ही यह खबर सामने आई, सोशल मीडिया पर #SachinSanghvi और #Stree2MusicComposer ट्रेंड करने लगा। कुछ लोग पीड़िता का समर्थन कर रहे हैं और न्याय की मांग कर रहे हैं, जबकि कुछ सचिन के समर्थन में खड़े होकर ‘पहले जांच फिर फैसला’ की बात कह रहे हैं। इंटरनेट पर इस मुद्दे पर लगातार बहस जारी है।

मेरा नाम श्वेता गोयल है। मैंने वाणिज्य (Commerce) में स्नातक किया है और पिछले तीन वर्षों से गृहलक्ष्मी डिजिटल प्लेटफॉर्म से बतौर कंटेंट राइटर जुड़ी हूं। यहां मैं महिलाओं से जुड़े विषयों जैसे गृहस्थ जीवन, फैमिली वेलनेस, किचन से लेकर करियर...