6 साल बाद वापस आई शाहरुख-सोनू निगम की जोड़ी,'डंकी' का ये गाना हो रहा है वायरल: Dunki Song
Dunki Song-Dunki Drop 3

Dunki Song: शाहरुख खान और राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित फिल्म ‘डनकी’ दिसंबर की मच अवेटेड फिल्मों में से एक है। यह फिल्म 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। अब शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी’ का नया गाना सामने आया है। मेकर्स ने इसे ‘डंकी ड्रॉप 3’ के नाम से रिलीज किया है। इस नए सोंंग को सोनू निगम ने गया है। फिल्म रईस के बाद सोनू ने शाहरुख के लिए अब गाना गाया है. यह गाना फेमिली का है, अपने देश की माटी का है। क्योंकि कभी-कभी हम सभी ने अपनी जिंदगी में रोजगार के लिए अपने घर, गांव, शहर से दूर चले जाते हैं। लेकिन उनके दिल अपने घरों में, देश में ही रहते हैं।  “निकले थे कभी हम घर से” इसी पर आधारित हैं। जो आपको अपने देश की मिट्टी और अपनों की याद दिला देगा।

Also read : डंकी का टीज़र हुआ रिलीज़, सोनू निगम की आवाज़ पर फ़िदा हुए फैंस: Dunki Teaser Release

सोनू निगम ने शाहरूख खान के लिए “परदेस” “डाॅन”, “कभी अलविदा ना कहना”, “पहेली”, “हम तुम्हारे है सनम”, “रब ने बना दी जोड़ी”, “कल हो ना हो”, “कभी खुशी कभी गम”, “मैं हूँ ना”, जैसी फ़िल्मों में हिट सोंग दिए। लेकिन उसके बाद जब उन्होंने शाहरुख की फिल्म रईस में गाना दिया तो उसे किसी वजह से फिल्म से काट दिया गया था। उसके बाद सोनू ने शाहरुख के लिए गाना नहीं गाया। सोनू ने एक बार इसको लेकर कहा था कि “अगर एक्टर सिंगर के लिए स्टेंड लेते तो शायद मैं शाहरुख के लिए जिंदगी भर गाना गाता” और अब इस मनमुटाव को खत्म करने के बाद 6 साल बाद सोनू ने शाहरुख की फिल्म के लिए गाना गाया है।

फिल्म को लेकर भी काफ़ी हाइप बनी हुई है। फिल्म में शाहरुख हार्डी नाम का किरदार कर रहें है। कहानी चार दोस्तों की है जो लंदन जाना चाहते हैं, लेकिन उनको वीजा नहीं मिल रहा है तो अवैध रूप से वो दूसरे देश में घुसने जा रहे है। जिसके चलते उन्हें कई परेशानियों का सामना भी करना पड़ेगा। शाहरुख और तापसी इसके अलावा इसमें सतीश शाह, विक्की कौशल और बोमन ईरानी जैसे एक्टर भी शामिल हैं।