Overview: शर्मिला टैगौर के साथ सिमी ग्रेवाल ने कान्स में बिखेरा जलवा
Simi Garewal with Sharmila Tagore In Cannes 2025: कांस फिल्म फेस्टिवल इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। अब तक इवेंट में कई बड़े सितारे अपने आउटफिट्स का जलवा दिखा चुके हैं। इवेंट में कई फिल्मों को भी दिखाया गया। इसी बीच कांस फिल्म फेस्टिवल ने दो ऐसी शख्सियत ने हिस्सा लिया, जिससे भारतीयों का सीना गर्व से चौड़ा हो गया। हाल ही, में फिल्म फेस्टिवल के दौरान एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर और सिमी ग्रेवाल को रेड कार्पेट पर देखा गया।
Sharmila and Simi at Cannes: कांस फिल्म फेस्टिवल इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। अब तक इवेंट में कई बड़े सितारे अपने आउटफिट्स का जलवा दिखा चुके हैं। इवेंट में कई फिल्मों को भी दिखाया गया। इसी बीच कांस फिल्म फेस्टिवल ने दो ऐसी शख्सियत ने हिस्सा लिया, जिससे भारतीयों का सीना गर्व से चौड़ा हो गया। हाल ही, में फिल्म फेस्टिवल के दौरान एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर और सिमी ग्रेवाल को रेड कार्पेट पर देखा गया।
सिमी ने 77 साल की उम्र में कांस में अपना डेब्यू कर सभी को हैरान कर दिया। इस दौरान दोनों की खूबसूरत जोड़ी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गईं। दोनों ही डीवाज अपने लुक से सभी का दिल जीत रही हैं।
फिल्म की स्क्रीनिंग में हुईं शामिल
सत्यजीत रे की फिल्म ‘अरनयेर दिन रात्रि’ की स्क्रीनिंग के लिए शर्मिला टैगोर और सिमी ग्रेवाल कांस फिल्म फेस्टिवल 2025 का हिस्सा बनीं। बता दे की यह 1970 की इस क्लासिक फिल्म का नया 4K वजन है। फिल्म की स्क्रीनिंग के लिए शर्मिला टैगोर और सिमी ग्रेवाल साथ में रेड कार्पेट पर नजर आए।
जरी वाली साड़ी पहन शर्मिला टैगोर में दिखाया जलवा
कांस फिल्म फेस्टिवल में शर्मिला टैगोर हरे रंग की गोल्डन जरी बॉर्डर वाली क्लासिक रेशमी साड़ी में बहुत ही खूबसूरत नजर आईं। उन्होंने अपने सादगी भरे शाही अंदाज से सभी का दिल जीत लिया। अपने इस लुक को उन्होंने गोल्डन क्लच, सॉफ्ट इयररिंग्स और सिग्नेचर ग्रेसफुल पोज के साथ कंप्लीट किया।
सिमी ग्रेवाल ने गिराई बिजलियां
वहीं, दूसरी तरफ 77 साल की उम्र में रेड कार्पेट पर डेब्यू करने वाली सिमी ग्रेवाल ने व्हाइट आउटफिट पहनकर सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा। सिमी ग्रेवाल व्हाइट ने मैचिंग गाउन के ऊपर एक एंब्रॉयडरी वाला लॉन्ग ओवर कोर्ट पहना था। इसके साथ, उन्होंने स्टेटमेंट नेकलेस कैरी किया था। उनका मोनोक्रोमेटिक लोक बोल्ड और काफी एलिगेंट लग रहा था। इन दोनों ही अदाकारों को एक साथ देखकर हर कोई उनकी तारीफ कर रहा था।
सोशल मीडिया पर वायरल हुई सिमी और शर्मिला टैगोर की तस्वीरें
वोग इंडिया ने सिमी ग्रेवाल और शर्मिला टैगोर के रेड कार्पेट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की, जिसके तुरंत बाद यह वायरल हो गईं। फैंस ने दोनों को डीवा और क्वीन कहकर खूब प्यार जताया। कुछ फैंस ने तो उन्हें भारतीय सिनेमा के स्वर्ण युग के लिए एक परफेक्ट समय बताया। वही शर्मिला टैगोर की बेटी सबा पटौदी के साथ भी फ्रेंच रिवेरा की कुछ तस्वीरें ऑनलाइन काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं। सबा ने अपनी मां शर्मिला टैगोर के साथ इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर की।
शर्मिला टैगोर ने कांस को लेकर कही ये बातें
ईटाइम्स से बात करते हुए, शर्मिला ने कांस में भारतीय सिनेमा की बात की। उन्होंने कहा, चेतन आनंद की नीचा नगर पहली भारतीय फिल्म थी जिसे ग्रैंड प्रिक्स डू फेस्टिवल इंटरनेशनल डु फिल्म जीता। इसके अलावा, उन्होंने डिंपल कपाड़िया की फिल्म ऑल वी इमेजिन एज़ लाइट की भी खूब तारीफें की जिसने पिछले साल ग्रैंड प्रिक्स जीता था।
