देखें शालिनी पासी के बेहतरीन गाउन लुक्स और करें अपने लिए स्टाइल: Shalini Passi Gown Looks
Shalini Passi Gown Looks

देखें शालिनी पासी के बेहतरीन गाउन लुक्स और करें अपने लिए स्टाइल : Shalini passi Gown looks

आइए नजर डालते हैं शालिनी पासी के स्टाइलिश गाउन डिजाइनों पर और जानते हैं इन्हें खास बनाने के कुछ आसान टिप्स।

Shalini Passi Gown Looks: वेडिंग सीजन शुरू हो चुका है, और इस दौरान हम अपने लुक को स्टाइलिश और अट्रैक्टिव बनाने के लिए कई तरह के प्रयोग करते हैं। बदलते फैशन ट्रेंड्स के साथ, सेलिब्रिटीज के पहने हुए स्टाइलिश कपड़ों को री-क्रिएट करना आजकल काफी फेमस हो गया है।

हाल ही में सोशल मीडिया पर शालिनी पासी के शानदार और स्टाइलिश लुक्स ने खूब सुर्खियां बटोरी हैं। गाउन को अट्रैक्टिव और ग्लैमरस बनाने के लिए सही फैशन सेंस रखना बेहद जरूरी है। आइए नजर डालते हैं शालिनी पासी के स्टाइलिश गाउन डिजाइनों पर और जानते हैं इन्हें खास बनाने के कुछ आसान टिप्स।

Also read: 50 की उम्र में दिखना है 30 का तो बॉलीवुड डीवाज से सीखें ये अदा, देखिए ट्रेंडिंग साड़ियां

साड़ी गाउन डिजाइन

आजकल साड़ी स्टाइल गाउन का ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है, और यह लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हो गया है। आप भी अपनी पुरानी सिल्क साड़ी का इस्तेमाल कर इस तरह का स्टाइलिश गाउन तैयार करवा सकती हैं। इस खूबसूरत गाउन को डिजाइनर प्रणव बैद्य ने शानदार तरीके से डिजाइन किया है। गाउन में मॉडर्न टच जोड़ने के लिए कमर पर स्टाइलिश डिजाइनर बेल्ट का इस्तेमाल किया गया है। अगर आप चाहें, तो इसे कॉर्सेट के साथ भी स्टाइल कर सकती हैं, जिससे लुक और भी अट्रैक्टिव और यूनिक बन जाएगा।

फ्रिल गाउन लुक

बदलते फैशन ट्रेंड्स में इन दिनों फ्रिल पैटर्न काफी पॉपुलर हो रहा है। यदि आप स्लिम हैं और अपने बॉडी शेप को खूबसूरती से डिफाइन करना चाहती हैं, तो बॉडीकॉन लुक वाले फ्रिल गाउन आपके लिए परफेक्ट आप्शन हो सकते हैं। अगर आप इंगेजमेंट के लिए प्रिंसेस स्टाइल गाउन की तलाश कर रही हैं, तो इस तरह के डिजाइनर गाउन में आपको कई शानदार और यूनिक डिज़ाइन्स मिलेंगे, जो आपके लुक को और भी ग्रेसफुल बना देंगे।

शिमर गाउन डिजाइन

अगर आप कॉकटेल लुक के लिए एक परफेक्ट गाउन की तलाश में हैं, तो गोल्डन कलर का यह स्टाइलिश गाउन एक बेहतरीन आप्शन हो सकता है। शालिनी पासी ने इस गाउन को बेहद खूबसूरती और एलीगेंस के साथ स्टाइल किया है। इस शानदार हॉल्टर नेक गाउन को मशहूर डिजाइनर जेनी पेचम ने डिज़ाइन किया है, जो इसे एक क्लासी और ग्रेसफुल टच देता है।

फिशटेल पिंक गाउन

शालिनी पासी ने अपनी खूबसूरती और स्टाइल का जलवा दिखाते हुए एक शानदार फिशटेल पिंक गाउन पहना था। इस गाउन में चमकीला गुलाबी रंग और हेमलाइन पर अट्रैक्टिव फ्रिल्स इसे और भी खास बनाते हैं। शालिनी ने इसे डोल्से एंड गब्बाना के डायमंड चोकर, एक बड़े हेयर बो और एक मिनी बैग के साथ स्टाइल किया, जिससे उनका लुक किसी डॉल्फिन की तरह ग्लैमरस लग रहा था। अगर आप अपनी सगाई के लिए परफेक्ट ड्रेस की तलाश में हैं, तो इस गाउन जैसा कैरी कर सकते हैं, यह एक बेहतरीन आप्शन हो सकता है।

ब्लू मरमेड गाउन

अगर आप दुल्हन की सहेली के रूप में कुछ खास और अलग दिखना चाहती हैं, तो शालिनी पासी से प्रेरित यह मरमेड गाउन आपके लिए परफेक्ट हो सकता है। शालिनी ने एक चमकदार नीले रंग का मरमेड गाउन पहना, जो शरीर को खूबसूरती से गले लगाते हुए नीचे की ओर खूबसूरत मरमेड फ्रिल्स में खुल रहा था। इसकी ड्रॉप-डाउन स्लीव्स ने एक एलिगेंट टच दिया, जबकि मिनिमल डायमंड एक्सेसरीज़ ने उनके लुक को और भी अट्रैक्टिव और खुबसूरत बना दिया।

तो हैं कुछ खास गाउन जो आपके लुक को खुबसूरत बनाते हैं।

अंजली मृणाल एक अनुभवी हिंदी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास ब्लॉग, आर्टिकल्स और समाचार लेखन में 7 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने एमिटी यूनिवर्सिटी, राजस्थान से जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई की है। बीते 7 वर्षों में उन्होंने कई...