Shalini Passi Home: अपनी लाइफ स्टाइल और सुंदरता की वजह से सबका ध्यान अपनी और खींचने वाल शालिनी पासी काफी चर्चे में रहती हैं। रॉयल्टी और लग्जरी की बात करें तो शालिनी पासी का नाम जरूर आता है। पर्सनैलिटी, स्टाइलिश और क्लासी है। इनका ड्रीम होम दिल्ली के पास एरिया में बना हुआ, जो किसी रॉयल पैलेस से कम नहीं है। यह घर लगभग 20000 स्क्वायर फीट में फैला ,है जो रॉयल रिट्रीट और आर्ट गैलरी का खूबसूरत मेल है। इस घर का हर कोना कोई कहानी कहता है। शालिनी पासी ने अपने घर को सिर्फ एक रहने की जगह नहीं बल्कि यहां जरूरत की हर चीज उपलब्ध करवाई है। इस घर में एक लिविंग म्यूजियम भी बनाया गया है।
डिजाइन लोअर और आर्ट कलेक्टर
शालिनी पासी अपने घर के हर कमरे में बेहतरीन आर्ट कलेक्शन को दीवारों पर लगाया है। भारतीय परंपरा और मॉडर्न डिजाइन से बना हुआ एंटीक पीस है, जो सभी का दिल जीत लेता है। आइए देखते हैं शालिनी पासी का यह घर अंदर से कैसा दिखता है।
शानदार लिविंग स्पेस
इस घर का लिविंग स्पेस किसी इंटरनेशनल आर्ट गैलरी जैसा मालूम पड़ता है। दुनिया भर के मशहूर आर्टिस्ट के मास्टरपीस को दीवारों पर लटकाया गया है, जिसमें नेचर से जुड़ी पेंटिंग्स और मूर्तियों का कलेक्शन है। इस लिविंग स्पेस में यूरोपियन फर्नीचर और इंडियन स्टाइल का कांबिनेशन देखने को मिलता है, जिसमें रिच वेलवेट सोफे, ब्रोंज की मूर्तियां और मुलायम कुशन लगाए गए हैं। इस घर के लिविंग एरिया को काफी सोच समझ कर रखा गया है, जिससे इस स्पेस की स्टाइलिश वाइब बनी रहे।
होटल से कम नहीं है मास्टर बेडरूम
शालिनी पासी के घर के इस मास्टर बेडरूम में अंदर जाते ही आपको रॉयल पैलेस जैसा एहसास होगा। इसमें बड़ा सा बेड है। सिल्क के पर्दों को लगाया गया है और हाथ से बने हुए झूमर कमरे को रॉयल लुक देते हैं। इस मास्टर बेडरूम में पर्सनल स्पा जैसा वॉशरूम, एक वॉकिंग क्लोजेट और एक पर्सनल लाउंज की सुविधा है। कमरे का वार्म कलर सुकून भरा एहसास देता है। डिम लाइटिंग और वुडन फ्लोर से इसका लुक काफी एलिगेंट लगता है।
फाइव स्टार होटल जैसा किचन
शालिनी पासी के घर का यह किचन किसी आम घर के किचन जैसा नहीं है। यह किसी फाइव स्टार होटल के शेफ किचन जैसा लगता है। यहां हर मॉडर्न इक्विपमेंट मौजूद है, जिसमें ग्रेनाइट काउंटरटॉप्स, वाइन कूलर और हाई एंड अप्लायंसेज पर्सनल यूज़ के लिए मौजूद है। शालिनी हेल्थ कॉन्शियस है। वह खुद से खाना बनाने की काफी शौकीन है। इसलिए किचन को उन्होंने अपने हिसाब से बनवाया है, जो स्टाइलिश और यूजर फ्रेंडली है।
हरा भरा गार्डन
शालिनी पासी के घर के बाहरी हिस्से में एक छोटा सा गार्डन एरिया बना हुआ है, जिसमें वॉटर फाउंटेन, ह्यूमन स्कल्पचर्स और मेडिटेशन के लिए परफेक्ट स्पेस मौजूद है। यह एक पर्सनल रिजॉर्ट जैसा बनाया गया है। यहां पर शालिनी पासी अपने दोस्तों के साथ गेट टूगेदर करती हैं। नाइट टाइम में यह गार्डन किसी पार्टी लॉन से कम नहीं लगता है। इसकी लाइटिंग और फीचर्स फेयरी टेल जैसे सुंदर है। शालिनी पासी आर्ट शो की शौकीन हैं। अपने इस स्वर्ग जैसे गार्डन में वह आर्ट शो को भी होस्ट करती हैं।
