Overview: शाहरुख खान और रेड चिलीज समीर वानखेड़े ने HC में ठोका 2 करोड़ की मानहानि का मुकदमा
NCB के पूर्व अधिकारी समीर वानखेड़े ने शाहरुख खान, गौरी खान और उनके प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के खिलाफ मानहानि का केस दायर किया है।
Sameer Wankhede Files Defamation Suit Against Shah Rukh Khan: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के पूर्व अधिकारी समीर वानखेड़े ने शाहरुख खान, उनकी पत्नी गौरी खान और उनके प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के खिलाफ मानहानि का केस दायर किया है। यह मामला शाहरुख के बेटे आर्यन खान की नई सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ से जुड़ा है, जिसमें वानखेड़े ने आरोप लगाया है कि उनकी छवि को गलत तरीके से पेश किया गया है। वानखेड़े ने इस मामले में 2 करोड़ रुपये का हर्जाना मांगा है और दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।
क्या है मामला?
aryan khan literally played here by casting sameer wankhede lookalike in the bads of bollywood 😭pic.twitter.com/fLafKiynyB
— saif (@nightchanges) September 18, 2025
यह पूरा विवाद आर्यन खान की पहली वेब सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ के एक खास सीन से शुरू हुआ. इस सीन में समीर वानखेड़े से मिलता-जुलता एक किरदार दिखाया गया है, जो एक बॉलीवुड पार्टी में ड्रग्स लेने वालों को पकड़ने आता है। सीन में वह NCG (जो NCB की तरह लगता है) का अधिकारी बनकर आता है। वह पहले एक ऐसे व्यक्ति को पकड़ता है, जो बॉलीवुड का हिस्सा नहीं है और उसे छोड़ देता है। फिर वह एक बॉलीवुड स्टार को पकड़ता है, जिसने सिर्फ शराब पी रखी होती है, कोई ड्रग्स नहीं।
समीर वानखेड़े ने लगाए आरोप
वानखेड़े का आरोप है कि इस सीन के जरिए उनकी पेशेवर और व्यक्तिगत छवि को नुकसान पहुंचाया गया है। उन्होंने अपनी याचिका में कहा है कि यह सीरीज ‘झूठी, दुर्भावनापूर्ण और मानहानिपूर्ण’ है, जिसका मकसद उनकी प्रतिष्ठा को बदनाम करना है।
आर्यन खान और समीर वानखेड़े का पुराना विवाद
No Wankhede was harmed here 😅🤣 #AryanKhan #Badsofbollywood #ShahRukhKhan #srk #netflix pic.twitter.com/ZwsD9KurBb
— Ria Sharma (@RiaSharma1125) September 18, 2025
समीर वानखेड़े का नाम 2021 में तब सुर्खियों में आया था, जब उन्होंने एक क्रूज पर छापेमारी के दौरान शाहरुख खान के बेटे आर्यन को ड्रग्स के आरोप में गिरफ्तार किया था। आर्यन को इस केस में करीब 27 दिन जेल में रहना पड़ा था। बाद में उन्हें इस मामले में क्लीन चिट मिल गई थी। ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में आर्यन ने इसी घटना पर व्यंग्य किया है। सीरीज के पहले ही एपिसोड में यह सीन है, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ है। यूजर्स ने इस पर मीम्स भी बनाए और समीर वानखेड़े का मजाक उड़ाया।
द बैड्स ऑफ बॉलीवुड पर उठे सवाल
यह सवाल उठ रहे हैं कि क्या आर्यन खान की यह सीरीज सिर्फ कलात्मक अभिव्यक्ति है या यह उनके अतीत के अनुभवों से प्रेरित एक बदला है? वानखेड़े का मानना है कि यह सीरीज उन्हें जानबूझकर बदनाम करने के लिए बनाई गई है, जबकि कुछ लोग इसे आर्यन खान की कहानी बताने का तरीका मान रहे हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि दिल्ली हाई कोर्ट इस मामले में क्या फैसला सुनाता है। यह केस न सिर्फ समीर वानखेड़े और शाहरुख खान के परिवार के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि यह फिल्म उद्योग में रचनात्मक स्वतंत्रता और व्यक्तिगत प्रतिष्ठा के बीच की बहस को भी उजागर करता है।
