salman khan
बचपन से ही इस एक्ट्रेस के प्यार में पागल थे सलमान खान, करना चाहते थें शादी

Overview:बचपन से ही इस एक्ट्रेस के प्यार में पागल थे सलमान खान, करना चाहते थें शादी

बचपन से ही इस एक्ट्रेस के प्यार में पागल थे सलमान खान

Salman Khan Childhood Crush: बॉलीवुड अभिनेत्री रेखा किसी पहचान की मोहताज नहीं है। 70 साल की उम्र में भी उनकी खूबसूरती बरकरार है और आज भी वे करोड़ों दिलों की धड़कन बनी हुई है। सिर्फ आम आदमी ही नहीं बल्कि बॉलीवुड के कई ऐसा अभिनेता हैं जो रेखा की सुंदरता पर अपना दिल हार बैठे थे। मेगास्टार अमिताभ बच्चन के साथ भी रेखा के प्यार के खूब चर्चे हुए थे। लेकिन अब एक और नाम सामने आया जिन्होंने सबके सामने यह कबूल किया था कि रेखा उनकी भी क्रश थीं। यहां हम बात कर रहे हैं बी टाउन के सबसे एलिजिबल बैचलर कहे जाने सलमान खान की। जी हां सलमान भी रेखा की खूबसूरती पर फिदा हो गए थें।

सलमान रियलिटी शो बिग बॉस को लंबे समय से होस्ट कर रहे हैं। एक बार जब रेखा उनके शो पर आई थीं तो सलमान ने यह कबूल किया था कि बचपन में वे रेखा को काफी पसंद करते थे और उनसे शादी भी करना चाहते थे।

सलमान ने सबके सामने यह बताया था कि रेखा की एक झलक पाने के लिए वे सुबह जल्दी उठ जाते थे। जब रेखा जॉगिंग के लिए निकलती थीं तो वे साइकिल लेकर उनके पीछे निकल जाते थे। हालांकि रेखा ने भी इस बात का खुलासा किया कि जब वह जॉगिंग करती थीं तो सलमान उनके पीछे अपनी साइकिल चलाते थे। रेखा ने बताया कि उसे वक्त सलमान की उम्र करीब 7 साल होगी। सलमान ने कबूल किया था कि वे पार्क सिर्फ और सिर्फ रेखा को देखने के लिए जाते थें।

रेखा की सुंदरता से इस कदर सलमान आकर्षित थे कि उन्होंने अपने दोस्तों के साथ योग क्लास भी ज्वाइन किया था। सलमान ने बताया कि उन्होंने वह क्लास इसलिए ज्वाइन की थी क्योंकि रेखा वहां योग सिखाती थीं। सलमान और उनके दोस्त योग सिखने के लिए नहीं बल्कि सिर्फ रेखा को देखने और उनके आस पास रहने लिए वहां जाते थें।

जिस वक्त सलमान रेखा से मिले थे उसे वक्त उनकी उम्र बहुत ही कम थी। वे महज 6 या 7 साल के होंगे। लेकिन उन्होंने अपने घर में यह ऐलान कर दिया था कि जब वह बड़े होंगे तो वह सिर्फ और सिर्फ रेखा से ही शादी करेंगे। यह बात सुनकर बिग बॉस के सेट पर मौजूद हर कोई चौंक गया था।