ahaan panday friend kivi role played by alam khan
ahaan panday friend kivi role played by alam khan

Overview:मोहित सूरी की अगली फिल्म 'सैयारा' में दिखेंगे आलम खान

सैयारा फिल्म में 'कीवी' का रोल पाने के लिए आलम खान ने छह बार ऑडिशन दिए और आखिरकार मोहित सूरी की नजर में अपनी जगह बनाई। यह रोल उनके करियर को नई दिशा दे सकता है। दर्शकों को अब इस नई जोड़ी और दमदार किरदार का बेसब्री से इंतजार है

Who is Alam Khan: बॉलीवुड में एक मौका पाने के लिए युवा कलाकार सालों मेहनत करते हैं, लेकिन कुछ कहानियां वाकई प्रेरणा बन जाती हैं। ऐसी ही एक कहानी है आलम खान की, जिन्हें मोहित सूरी की अगली फिल्म सैयारा में अहम रोल – ‘कीवी’ – मिला है। पर यह सफर आसान नहीं था। छह बार ऑडिशन देने के बाद जाकर आलम को यह ब्रेक मिला। आइए जानते हैं इस रोल के पीछे की पूरी कहानी।

कौन हैं आलम खान

आलम खान पहले भी कई वेब सीरीज और फिल्मों में नजर आ चुके हैं, जिनमें कोटा फैक्ट्री और चमन बहार जैसी प्रोजेक्ट्स शामिल हैं। अभिनय में उनका सफर भले ही लंबा रहा हो, लेकिन यह पहली बार है जब उन्हें किसी बड़ी कमर्शियल फिल्म में बड़ा किरदार मिला है।

‘सैयारा’ की कहानी और किरदार कीवी की अहमियत

मोहित सूरी की सैयारा एक थ्रिलर ड्रामा है, जिसमें हर किरदार की एक परत है। ‘कीवी’ एक रहस्यमयी और दमदार कैरेक्टर है, जो फिल्म की कहानी में ट्विस्ट लाता है। इस रोल के लिए सही चेहरे की तलाश लंबे समय से जारी थी।

छह ऑडिशन तक का संघर्ष

आलम को इस रोल के लिए पहली बार रिजेक्ट कर दिया गया था। लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। छह बार अलग-अलग स्टाइल में ऑडिशन दिए, खुद को हर बार नया रूप दिया और आखिरकार डायरेक्टर मोहित सूरी को इंप्रेस करने में कामयाब हुए।

मोहित सूरी ने क्यों चुना आलम को

मोहित सूरी का कहना है कि “कीवी के लिए मुझे किसी ऐसे एक्टर की जरूरत थी जो मासूमियत और चालाकी को एकसाथ निभा सके। आलम के एक्सप्रेशन्स में वो गहराई है जो इस रोल के लिए जरूरी थी।”

आलम खान की प्रतिक्रिया

आलम ने एक इंटरव्यू में कहा, “यह मेरे लिए सिर्फ एक रोल नहीं, एक सपना है। इतने बड़े डायरेक्टर के साथ काम करना और स्क्रीन पर इतना अहम किरदार निभाना मेरे करियर का टर्निंग पॉइंट है।”

क्या बदलेगा ‘कीवी’ से आलम का करियर

बॉलीवुड में नया चेहरा होना हमेशा चुनौती भरा होता है, लेकिन ‘कीवी’ के रूप में आलम को जो पहचान मिलेगी, वो उन्हें मेनस्ट्रीम फिल्मों में स्थापित कर सकती है। सोशल मीडिया पर भी उन्हें लेकर बज़ बनना शुरू हो चुका है।

दर्शकों को क्या उम्मीद करनी चाहिए

फिल्म सैयारा से न सिर्फ एक रोमांचक कहानी की उम्मीद है, बल्कि नए टैलेंट को भी पहचान मिलने की उम्मीद है। आलम खान का किरदार ‘कीवी’ दर्शकों के लिए एक सरप्राइज पैकेज हो सकता है।

मेरा नाम श्वेता गोयल है। मैंने वाणिज्य (Commerce) में स्नातक किया है और पिछले तीन वर्षों से गृहलक्ष्मी डिजिटल प्लेटफॉर्म से बतौर कंटेंट राइटर जुड़ी हूं। यहां मैं महिलाओं से जुड़े विषयों जैसे गृहस्थ जीवन, फैमिली वेलनेस, किचन से लेकर करियर...