किसी महल से कम नहीं है रूपाली गांगुली का घर, इंटीरियर देखकर खुश हो जाएंगे आप
कुछ स्टार्स एक्टिंग कर दर्शकों के दिल में बहुत खास जगह बना लेते हैं। इनमें एक नाम टीवी सीरियल अनुपमा से घर-घर में पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस रूपाली गांगुली का भी है। रूपाली गांगुली इन दिनों अनुपमा शो से सबको चहेती बनी हुई है। वह अपने किरदार अनुपमा से सबके दिलों पर राज कर रही है।
Rupali Ganguly House: कुछ स्टार्स एक्टिंग कर दर्शकों के दिल में बहुत खास जगह बना लेते हैं। इनमें एक नाम टीवी सीरियल अनुपमा से घर-घर में पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस रूपाली गांगुली का भी है। रूपाली गांगुली इन दिनों अनुपमा शो से सबको चहेती बनी हुई है। वह अपने किरदार अनुपमा से सबके दिलों पर राज कर रही है। आज के समय में रुपाली गांगुली को सोशल मीडिया पर लाखों लोग फॉलो कर रहे हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि टीवी सीरियल में बहुत सादी-सी दिखने वाली रुपाली गांगुली असल में बहुत लग्जरी जिंदगी जीती हैं। रूपाली बेहद आलीशान घर की मालकिन है। रूपाली मुंबई में अपने पति और बेटे के साथ रहती हैं।
रूपाली सोशल मीडिया पर भी खासी एक्टिव रहती हैं और यहां वक्त-वक्त पर उनके खूबसूरत घर की तस्वीरें भी वो पोस्ट करती रहती हैं। उनके पल-पल की अपडेट लोग जानना चाहते हैं। मुंबई में रह रही रूपाली का घर काफी ज्यादा सुंदर हैं। एक्ट्रेस ने घर का एक-एक कोना काफी खूबसूरती से सजाया है। आज हम आपको उनके खूबसूरत घर के अंदर की झलक दिखाने वाले हैं।
रुपाली और अश्विन ने अपने घर को बड़े प्यार और खूबसूरत रंगों से सजाया है। रुपाली के घर में व्हाइट कलर की फ्लोरिंग है और बेज कलर की दीवारे हैं। घर के लिविंग एरिया की बात करें तो इसे बेज और व्हाइट थीम पर सजाया गया है। ये ना सिर्फ बेहद स्पेसियश है बल्कि यहां कई रंगों का मेल भी दिखाई देता है।
घर में एंटरटेनमेंट जोन भी रखा गया है। यहां पूरा परिवार एकसाथ क्वालिटी टाइम बिताता है। साथ ही इसी जगह पर घर और परिवार से जुड़ी खूबसूरत तस्वीरें भी आपको फ्रेम में सजी दिखाई दे जाएंगी।
लाउंज एरिया

घर के कॉरिडोर और लाउंज एरिया को भी खास तरह से सजाया गया है। इसे ना सिर्फ ज्यादा आरामदेह बनाने पर फोकस किया गया है बल्कि ये घर का सबसे सुकूनभरा कोना भी माना जा सकता है।
घर का किचन है काफी सुंदर
घर का सबसे खास हिस्सा यानि कि किचन भी काफी सुंदर है। घर में ओपन किचन है और इसे भी लाइट कलर से सजाया गया है। यहां भी आपको रूपाली की कई तस्वीरें देखने को मिल जाएंगी।
बालकनी से पहाड़ों का नजारा
रूपाली के घर की सबसे खास जगह है यहां की बालकनी। यहां से ना सिर्फ कुदरत का खूबसूरत नजारा मिलता है बल्कि उन्होंने अपनी बालकनी को पौधों और फूलों से अच्छी तरह से सजाया है ताकि नेचर के पास रहने का फील मिल सके।
सुंदर सा पूजा घर
रुपाली गांगुली के घर में काफी स्पेस है और इसका इंटीरियर और फर्नीचर भी एकदम क्लासी है, जो आंखों को सुकून देता है। रुपाली गांगुली का यह एक स्काईराइज बिल्डिंग में है, जहां से आसपास का बेहद खूबसूरत नजारा दिखता है। घर में एक बहुत ही सुंदर पूजा घर है।
रुपाली का मेकअप रूम है काफी खूबसूरत
घर में एक मेकअप और वार्डरोब रूम भी रखा गया है। रुपाली गांगुली का मेकअप रूम भी बड़ा सुंदर और आलीशान है। इसमें एक बड़ा सा वार्डरोब है, जहां रुपाली अपने कपड़े रखती हैं। बड़ी-बड़ी अलमारियां और वैनिटी वैन वाली लाइटें लगी हैं। इसे ना सिर्फ अप टू डेट रखा गया है बल्कि ये काफी ऑर्गेनाइज्ड भी दिखता है।
