Samantha Ruth Prabhu with Raj Nidimoru/ Raj Nidimoru ex wife Shyamali De
Samantha Ruth Prabhu with Raj Nidimoru/ Raj Nidimoru ex wife Shyamali De

Summary: सामंथा रुथ प्रभु के दुबई ट्रिप की वीडियो के बाद श्यामली डे की क्रिप्टिक पोस्ट

साउथ इंडस्ट्री की स्टार सामंथा रुथ प्रभु और फिल्ममेकर राज निदिमोरू को लेकर इन दिनों अफवाहों का बाजार गर्म है। राज की पूर्व पत्नी श्यामली दे के सोशल मीडिया पोस्ट, सामंथा का दुबई ट्रिप वीडियो और दोनों की सार्वजनिक मौजूदगियों ने फैंस के बीच सवाल खड़े कर दिए हैं।

Raj Nidimoru Ex Wife: साउथ इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु हमेशा से ही अपनी दमदार अदाकारी और बिंदास अंदाज के लिए जानी जाती हैं। लेकिन इन दिनों उनकी फिल्मों से ज्यादा चर्चा उनकी निजी जिंदगी को लेकर हो रही है। एक बार फिर उनके नाम को फिल्ममेकर राज निदिमोरू से जोड़ा जा रहा है, और सोशल मीडिया पर इस अफवाह ने तूल पकड़ लिया है। अब राज निदिमोरू की पूर्व पत्नी ने एक क्रिप्टिक नोट शेयर किया है, जिसे लेकर अफवाहों का बाजार गर्म है। 

Raj Nidimoru Ex Wife-Shhyamali De Cryptic Post
Shhyamali De Cryptic Post

राज निदिमोरू की पूर्व पत्नी श्यामली डे ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर कुछ ऐसे क्रिप्टिक नोट्स शेयर किए, जिनसे फैंस कयास लगाने लगे कि क्या यह संदेश सामंथा और राज के रिश्ते से जुड़ा है। उनके एक पोस्ट में लिखा था, “बुद्धिमानी से जवाब दो, भले ही सामने वाला बुद्धिमानी न दिखाए।” वहीं दूसरे संदेश में अली इब्न अबी तालिब के बारे में शेयर किया गया, “वैराग्य का मतलब यह नहीं कि तुम्हारे पास कुछ न हो, बल्कि यह है कि कुछ भी तुम्हें अपना गुलाम न बना सके।” इन शब्दों की टाइमिंग को देखते हुए फैन्स ने इन्हें सीधे-सीधे ताजा चर्चाओं से जोड़ दिया।

यह मामला तब और गर्म हो गया जब सामंथा ने अपनी दुबई ट्रिप का एक रील पोस्ट किया। इसमें उन्होंने कैप्शन लिखा था – “What I see vs What you see”। वीडियो में उनकी कैंडिड झलकियां थीं, लेकिन जो क्लिप सबसे ज्यादा सुर्खियों में आई, वह थी सामंथा का किसी शख्स का हाथ थामे हुए दृश्य। उस व्यक्ति का चेहरा तो नहीं दिखा, लेकिन वह काली जैकेट, जीन्स और बैग में नजर आया। फैंस को तुरंत लगा कि यह राज निदिमोरू ही हैं।

राज निदिमोरू और सामंथा का प्रोफेशनल सफर The Family Man 2 (2021) से शुरू हुआ, जो सामंथा का ओटीटी डेब्यू था। इसके बाद दोनों ने साथ मिलकर Citadel: Honey Bunny (2024) और जल्द आने वाली नेटफ्लिक्स सीरीज Rakt Brahmand: The Bloody Kingdom पर भी काम किया। यही लगातार साथ काम करना उनके रिश्ते को लेकर अटकलों को और हवा देता है।

दोनों ने अब तक किसी भी तरह की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन उनकी सार्वजनिक मौजूदगियां लोगों को सोचने पर मजबूर कर देती हैं। चाहे तिरुपति मंदिर दर्शन हो या फिर फ्लाइट की वायरल सेल्फी, जिसमें सामंथा राज के कंधे पर सिर टिकाए दिखीं, ऐसी तस्वीरें चर्चा को और गहरा कर देती हैं।

राज निदिमोरू ने 2022 में श्यामली डे से तलाक लिया था। श्यामली मनोविज्ञान की पढ़ाई कर चुकी हैं और उन्होंने राकेश ओमप्रकाश मेहरा व विशाल भारद्वाज जैसे निर्देशकों के साथ भी काम किया है। दूसरी ओर, सामंथा की शादी पहले अभिनेता नागा चैतन्य से हुई थी, लेकिन 2021 में दोनों अलग हो गए। इसके बाद नागा चैतन्य का नाम एक्ट्रेस सोभिता धुलीपाला से जुड़ा और अब वह अपनी नई शादीशुदा जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं।

स्पर्धा रानी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज ने हिन्दी में एमए और वाईएमसीए से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। बीते 20 वर्षों से वे लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट लेखन में सक्रिय हैं। अपने करियर में कई प्रमुख सेलिब्रिटीज़ के इंटरव्यू...