Sunjay Kapur, Priya Sachdev Kapur with Family
Sunjay Kapur, Priya Sachdev Kapur with Family

Summary: प्रिया सचदेव ने बताया करिश्मा कपूर के बच्चों के साथ अपने रिश्तों का सच, बेटी सफीरा और संजय के रिश्ते पर भी की खुलकर बात

संजय कपूर की मौजूदा पत्नी प्रिया सचदेव का एक पुराना इंटरव्यू इन दिनों वायरल है, जिसमें उन्होंने करिश्मा कपूर के बच्चों समायरा और कियान के साथ अपने रिश्ते पर खुलकर बात की। प्रिया ने कहा कि वह खुद को उनकी मां नहीं मानतीं, लेकिन उनके बीच प्यार और आपसी समझ है।

Karisma Kapoor Children: करिश्मा कपूर के पूर्व पति बिजनेसमैन संजय कपूर की मौत 12 जून को हुई। इसके बाद लगातार संजय कपूर, करिश्मा कपूर और संजय कपूर की वर्तमान पत्नी प्रिया सचदेव कपूर चर्चा में हैं। इस बीच प्रिया सचदेव का एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने करिश्मा कपूर के बच्चों के साथ अपने रिश्ते की बात की है। इस इंटरव्यू में प्रिया सचदेव कपूर ने अपनी पहली शादी से हुई बेटी सफ़ीरा और संजय कपूर के रिश्ते के बारे में भी बताया है। 

Karisma Kapoor Children-Sunjay Kapur with His Family
Sunjay Kapur with His Family

एक यूट्यूब चैनल किन एंड काइंडनेस पर दिया गया प्रिया सचदेव का एक इंटरव्यू इन दिनों खूब देखा और सुना जा रहा है। इस इंटरव्यू में प्रिया सचदेव ने संजय कपूर की करिश्मा कपूर से पिछली शादी के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि संजय अक्सर करिश्मा और उनके बच्चों के साथ रहने के लिए दिल्ली से मुंबई आते थे। प्रिया ने बताया कि ऐसी ही एक फ्लाइट में संजय से उनकी पहली मुलाकात हुई थी। यह मुलाकत पहले दोस्ती और फिर करिश्मा से तलाक के बाद यह शादी में बदल गई।

प्रिया सचदेव ने उस समय इंटरव्यू में यह भी बताया कि संजय की पिछली शादी ट्रेडिशनल नहीं थी, लेकिन उस शादी से दो खूबसूरत और प्यारे बच्चे पैदा हुए। उन्होंने करिश्मा के दोनों बच्चों के प्रति अपना प्यार जताया और कहा कि अब सब मिलकर एक प्यार भरी और मिली जुली फैमिली शेयर करते हैं।

इसी इंटरव्यू में बाद में प्रिया ने बताया कि संजय कपूर से शादी करने के बाद विक्रम चटवाल ​​से उनकी पिछली शादी से उनकी बेटी सफीरा उनके साथ रहने लगी। उन्होंने स्वीकार किया कि शुरुआत में एडजस्ट करने में बेहद मुश्किल हो रही थी, खासकर घर के नियमों के साथ। लेकिन उन्होंने संजय को सफीरा के साथ सीधा रिश्ता बनाने के लिए प्रोत्साहित किया। और ऐसा ही हुआ, कुछ समय के बाद दोनों के बीच मजबूत और अच्छा रिश्ता बन गया। 

अपनी फैमिली के बारे में बात करते हुए प्रिया ने बताया कि वे चार बच्चों समायरा, सफीरा, कियान और अजारियास (उनके और संजय के बेटे) के एक मिक्स फैमिली हैं। उन्होंने कहा कि अजारियास वह कड़ी है, जिसने सबको एक साथ बांध दिया है। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि समायरा और सफीरा के बीच खास दोस्ती है और समय के साथ पूरी फैमिली एक-दूसरे से प्यार करने लगा है।

प्रिया सचदेव कपूर ने यह भी कहा कि वह खुद को करिश्मा के बच्चों की मां के रूप में नहीं देखती हैं, लेकिन उनके जीवन में करिश्मा कपूर के दोनों बच्चों समायरा और कियान की अलग और खास जगह है। उन्होंने बताया कि वे लोग मजेदार और हल्के-फुल्के पलों से लेकर गंभीर बातें भी करते हैं।

स्पर्धा रानी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज ने हिन्दी में एमए और वाईएमसीए से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। बीते 20 वर्षों से वे लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट लेखन में सक्रिय हैं। अपने करियर में कई प्रमुख सेलिब्रिटीज़ के इंटरव्यू...