'Saare Jahaan Se Achcha' explosive trailer released

Summary: 1970 के दौर की जासूसी कहानी ‘सारे जहां से अच्छा’ में दिखे प्रतीक गांधी का मिशन

प्रतीक गांधी स्टारर 'सारे जहां से अच्छा' एक स्पाई थ्रिलर सीरीज है, जिसमें वह 1970 के दशक में एक रॉ एजेंट के रूप में पाकिस्तान में खतरनाक मिशन पर जाते हैं।देशभक्ति और बलिदान की कहानी पेश करती है।

Saare Jahan Se Accha Trailer Released: गुजराती थिएटर से एक्टिंग में महारत हासिल करने वाले प्रतीक गांधी बहुत ही शानदार एक्टर हैं। प्रतीक गांधी एक और जबरदस्त वेब शो के साथ वापस आ गए हैं और इस बार वह ‘सारे जहां से अच्छा’ में एक जासूस का रोल कर रहे हैं। 1970 के दशक की उथल-पुथल भरी पृष्ठभूमि पर आधारित, नेटफ्लिक्स की आगामी सीरीज़ “सारे जहाँ से अच्छा” जासूसी, बलिदान और राष्ट्रीय कर्तव्य की एक दिलचस्प कहानी पेश करती है। अब इस सीरीज का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जिसमें प्रतीक रिसर्च एंड एनालिसिस विंग के रॉ एजेंट विष्णु शंकर की भूमिका निभा रहे हैं, जो दुश्मन के इलाके पाकिस्तान में एक खतरनाक मिशन पर निकलता है।

दरअसल, सोमवार यानी 4 अगस्त को मेकर्स ने सारे जहां से अच्छा सीरीज का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। ट्रेलर की शुरुआत में रजत कपूर, जो विष्णु के बॉस की भूमिका निभा रहे हैं, उन्हें मिशन के बारे में चेतावनी देते हैं और कहते हैं कि डर जरूरी है क्योंकि यह उन्हें सतर्क रखता है। जल्द ही, विष्णु और उनकी पत्नी, तिलोत्तमा शोम पाकिस्तान पहुंचते हैं। विष्णु को पाकिस्तान के परमाणु संयंत्र का पता लगाने और किसी भी कीमत पर उनके अभियानों को विफल करने का काम सौंपा गया है। विष्णु के लिए असफलता कोई ऑप्शन नहीं है, जैसा कि रजत कपूर ट्रेलर में कहते हैं, ‘आपकी हार देश की हार होगी।’ वह यह भी चेतावनी देते हैं कि दोनों देशों के बीच अगला युद्ध न केवल एक विश्व युद्ध होगा, बल्कि यह आखिरी विश्व युद्ध होगा।

प्रतीक गांधी कई जबरदस्त गुजराती फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा चुके हैं। थिएटर से एक्टिंग की तमाम बारीकियां सीखने के बाद प्रतीक गांधी ने फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री की। हालांकि एक्टर को साल 2020 में आई ‘स्कैम 1992 से पहचान मिली।ओटीटी वर्ल्ड में अपनी एक अलग ही धाक रखने वाले प्रतीक गांधी का नाम काफी पढ़े लिखे सितारों में लिया जाता है। इस वेबसीरीज में काम करने के बाद एक्टर ने फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

‘सारे जहा से अच्छा’, 1970 के दशक के उतार-चढ़ाव भरे समय पर आधारित है, जब भारत की रॉ और पाकिस्तान की आईएसआई रणनीति और जासूसी के खतरनाक खेल में उलझी हुई थीं। ट्रेलर में दिखाया गया है कि विष्णु आईएसआई एजेंट मुर्तजा मलिक को चकमा देकर मिशन पूरा करने की कोशिश करता है। ट्रेलर में सुहैल नैयर, कृतिका कामरा और अनूप सोनी भी लीड रोल्स में हैं।अपने रोल के बारे में बताते हुए, प्रतीक गांधी ने कहा, ‘विष्णु की दुनिया में गलती की कोई गुंजाइश नहीं है। हर कदम सोच-समझकर उठाया जाता है, हर भावना छिपी होती है। मुझे इस सन्नाटे के पीछे छिपी तेजी और अदृश्य होते हुए भी भारत के लिए लड़ना ही आकर्षित करता है। मैं एक्साइटेड हूं कि दर्शक आखिरकार इस ट्रेलर के साथ उस दुनिया में कदम रख पा रहे हैं।’

गौरव शुक्ला की मदद से बॉम्बे फेबल्स की बनाई गई ‘सारे जहां से अच्छा’ का प्रीमियर 13 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस से पहले होगा। यह सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है। यह शो सुमित पुरोहित द्वारा निर्देशित और अभिजीत खुमान, कुणाल कुशवाह, भावेश मंडालिया, इशराक शाह, शिवम शंकर, गौरव शुक्ला और मेघना श्रीवास्तव द्वारा लिखित है। गौरव इस शो के क्रिएटर भी हैं. सारे जहां से अच्छा का निर्माण बॉम्बे फेबल्स द्वारा किया गया है।

मेरा नाम नमिता दीक्षित है। मैं एक पत्रकार हूँ और मुझे कंटेंट राइटिंग में 3 साल का अनुभव है। मुझे एंकरिंग का भी कुछ अनुभव है। वैसे तो मैं हर विषय पर कंटेंट लिख सकती हूँ लेकिन मुझे बॉलीवुड और लाइफ़स्टाइल के बारे में लिखना ज़्यादा पसंद...