Summary: तनिष्क ने मनाया 30 सालों का जश्न, लॉन्च किया डायमंड्स एक्सपर्टीज़ सेंटर
तनिष्क ने अपनी 30 साल की विरासत के उपलक्ष्य में दिल्ली-एनसीआर में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया और डायमंड्स एक्सपर्टीज़ सेंटर की शुरुआत की। डी बीयर्स ग्रुप की साझेदारी में शुरू की गई यह पहल ग्राहकों को हीरे की गुणवत्ता का पारदर्शी और वैज्ञानिक मूल्यांकन स्टोर पर ही उपलब्ध कराती है।
Diamonds Expertise Centre: भारत का सबसे बड़ा ज्वेलरी रिटेल ब्रांड और टाटा समूह का हिस्सा तनिष्क ने अपने भरोसे और पारदर्शिता की 30 साल की यात्रा के जश्न में दिल्ली-एनसीआर में एक शानदार कार्यक्रम आयोजित किया। इस खास मौके पर कंपनी ने तनिष्क डायमंड्स एक्सपर्टीज़ की शुरुआत की, जो ज्वेलरी इंडस्ट्री में पहली बार स्टोर के अंदर ही पारदर्शी डायमंड मूल्यांकन की सुविधा देती है।
डी बीयर्स ग्रुप के सहयोग से शुरू की गई इस पहल के तहत ग्राहकों को पांच उन्नत उपकरणों के ज़रिए रियल-टाइम में डायमंड की गुणवत्ता को समझने और उस पर भरोसा करने की सुविधा मिलती है। ये उपकरण डायमंड की चमक, उत्पत्ति, समावेश और प्रामाणिकता का मूल्यांकन करते हैं।
इन जानकारियों को सीधे खरीदार के हाथों में देकर तनिष्क ने ज्वेलरी खरीदने के अनुभव को एक साधारण खरीदारी से बदलकर सूझबूझ से भरे फैसले की प्रक्रिया बना दिया है। जैसे कि लाइटस्कोप जो डायमंड की रोशनी में चमक को मापता है और उसे विजुअली दिखाता है, और सिंथडिटेक्ट जो नैचुरल डायमंड और लैब-ग्रो डायमंड में फर्क करता है, ये उपकरण ग्राहकों को वैज्ञानिक सटीकता को एक सरल और समझने योग्य रूप में दिखाते हैं।
तनिष्क का बढ़ता विश्वास और जुड़ाव
तनिष्क में हर साल करीब 12 लाख नए ग्राहक जुड़ते हैं, जिनमें से लगभग 4 लाख लोग अपनी ज्वेलरी की यात्रा की शुरुआत जड़ाऊ रिंग्स से करते हैं। ये आंकड़े दिखाते हैं कि यह ब्रांड हर उम्र और पीढ़ी के बीच कितना लोकप्रिय होता जा रहा है। 1995 से तनिष्क दिल्ली के ज्वेलरी बाजार का एक भरोसेमंद नाम बना हुआ है। इसने अब तक 7.5 लाख से भी ज्यादा दिल्लीवासियों का विश्वास जीता है। पीढ़ी दर पीढ़ी चलने वाले इस रिश्ते ने तनिष्क को न केवल घरों में बल्कि दिलों में भी जगह दिलाई है।
शानदार रैंप शो के साथ शाम का समापन
इस खास शाम का समापन एक भव्य रैंप शो के साथ हुआ, जिसमें तनिष्क की वर्षों की यात्रा को खूबसूरती से पेश किया गया। पारंपरिक कारीगरी की समृद्ध विरासत से लेकर आधुनिक और भविष्य की सोच से प्रेरित डिज़ाइनों तक, हर चरण ने तनिष्क के नैचुरल डायमंड कलेक्शन के विकास को जीवंत कर दिया। हर पीस में सिर्फ चमक ही नहीं, बल्कि उसकी बारीकी और शिल्पकला की गहराई भी दिखाई दी।
तीन दशकों की चमक का जश्न
रैंप पर पेश किए गए डिज़ाइनों ने तनिष्क की 30 साल की चमक भरी यात्रा को बेहद खूबसूरत अंदाज़ में दर्शाया। ये कलेक्शन न सिर्फ डिज़ाइन की उत्कृष्टता का प्रतीक थे, बल्कि ग्राहकों के साथ ब्रांड के गहरे रिश्ते और भरोसे को भी बयां कर रहे थे।
दुनिया भर में सराही गई कलेक्शन की झलक

इस रैंप शो की खास प्रस्तुतियों में एथरनल वंडर्स कलेक्शन शामिल था, जो दुर्लभतम रत्नों और हीरों से तैयार किया गया एक शानदार संगम था परंपरा और आधुनिकता का खूबसूरत मेल।
इसके साथ ही रेडियंस इन रिदम कलेक्शन ने भी सभी का ध्यान खींचा। बेहतरीन नैचुरल डायमंड्स, गहराई से सोचा गया डिज़ाइन, और इनोवेटिव सेटिंग स्टाइल के साथ यह कलेक्शन कारीगरी की एक मिसाल बनकर उभरा। यह कलेक्शन पहली बार पेरिस कॉउचर वीक में पेश किया गया था, और यह तनिष्क की ग्लोबल डिज़ाइन लीडरशिप और नैचुरल डायमंड्स के क्षेत्र में बढ़ती महत्वाकांक्षा का प्रतीक है।
ग्राहकों की पसंद ही हमारी प्रेरणा
टाइटन कंपनी लिमिटेड के तनिष्क के सीईओ, श्री अजॉय चावला ने इस अवसर पर कहा, “दिल्ली में हमारे तीस साल पूरे होने की खुशी के जश्न में ग्राहक हमारा केंद्रबिंदु हैं क्योंकि हमारे इस पूरे सफर में हमने ग्राहकों की पसंद और उनकी जरूरतों पर ही ध्यान केंद्रित किया है। तनिष्क महिला की बढ़ती, बदलती जरूरतों पर हमारा फोकस रहा है। भरोसा और प्रामाणिकता हमारे ब्रांड के आधारस्तंभ हैं, तनिष्क डायमंड्स एक्सपर्टीज़ सेंटर की शुरुआत इस सफर का अगला स्वाभाविक पड़ाव है। स्टोर में ही पारदर्शी, विज्ञान पर आधारित मूल्यांकन प्रक्रिया उपलब्ध कराकर हम हीरों की खरीदारी के अनुभव को नयी परिभाषा प्रदान कर रहे हैं। हम चाहते हैं कि हमारे ग्राहक हर खरीदारी संपूर्ण स्पष्टता और आत्मविश्वास के साथ करें।”
डायमंड्स एक्सपर्टीज़ सेंटर – उद्योग में नए मानकों की शुरुआत
डी बीयर्स ग्रुप की सीनियर वाइस प्रेसिडेंट सुश्री श्वेता हरित ने कहा, “डी बीयर्स प्राकृतिक हीरों के क्षेत्र में पिछले 135 वर्षों से कार्यरत है और हमारा हमेशा से मानना रहा है कि ग्राहकों को जानकारी प्रदान करने से हीरे के साथ उनका जुड़ाव और गहरा होता है। डायमंड्स एक्सपर्टीज़ सेंटर के लिए तनिष्क के साथ हमारी साझेदारी एक महत्वपूर्ण कदम है – जो स्टोर के अनुभव में पारदर्शिता, नयापन और विश्वास को बढ़ावा देती है। आभूषणों की रिटेल बिक्री के 30 साल पूरे होने की खुशी मनाते हुए उद्योग के मानकों को ऊंचा उठाने में तनिष्क का समर्थन करना हमारे लिए गर्व की बात है।”
