Armaan and Kritika Viral Video: रियलिटी शो बिग बॉस इस समय काफी ज्यादा चर्चा में बना हुआ है। इसके ओटीटी सीजन में जमकर बवाल मच रहा है। पिछले दिनों शो की क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी जिसमें अरमान मलिक और कृतिका मलिक कम्बल के अंदर इंटिमेट होते दिखाई दे रहे थे। जब यह क्लिप वायरल हुई थी तब सोशल मीडिया पर जमकर बवाल मच गया था। हालांकि बाद में पायल मलिक ने बताया कि यह क्लिप एडिटेड है लेकिन इसके बावजूद भी लोगों ने खूब मजाक बनाया और कुछ लोग ऐसे भी थे जो भड़क रहे थे। लोगों ने यह तक बोल दिया था कि शो के मालिक को गिरफ्तार किया जाना चाहिए और अश्लील कंटेंट के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के बाद भी कहीं जा रही थी। अब इस मामले पर जिओ सिनेमा की सफाई सामने आई है।
read also: पायल मलिक ने अरमान मलिक की तीसरी शादी की खबरों को दी हरी झंडी: Youtuber Armaan Malik
जिओ सिनेमा ने दी सफाई
बढ़ते विवाद को देखते हुए जिओ सिनेमा की सफाई सामने आई है। एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए बताया गया है कि यह बातें पूरी तरह से गलत है। चैनल ने बोला है कि वीडियो के साथ छेड़छाड़ की गई है और जिसने भी ऐसा किया है उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इधर लोग अरमान का जमकर विरोध कर रहे हैं। इसके पहले वह विशाल को थप्पड़ मारने को लेकर चर्चा में आए थे और अब वायरल वीडियो को देखते हुए लोग उनके खिलाफ एक्शन लेने की मांग कर रहे हैं।
भड़की शिवसेना
अरमान मलिक और कृतिका का जो वीडियो सामने आया है उसे देखने के बाद लोग भड़क चुके हैं। लोगों का कहना है कि इन लोगों ने अश्लीलता की सारी हदें पार कर दी है। इसे लेकर मुंबई पुलिस को एक लेटर दिया गया है और कार्रवाई करने की मांग की गई है। शिवसेना का कहना है कि एक्टर्स और शो के सीईओ को गिरफ्तार किया जाए।
पायल ने दिया रिएक्शन
दूसरी तरफ अरमान मलिक की पहली पत्नी पायल इस समय शो से बाहर है। कृतिका और अरमान के वीडियो के मामले पर उन्होंने अपना रिएक्शन दिया है। पायल ने कहा कि जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें बिल्कुल भी सच्चाई नहीं है। पायल का एक वीडियो सामने आया है जिसमें उन्होंने कहा है कि अरमान और कृतिका का वीडियो बहुत ज्यादा वायरल हो रहा है। मेरे पास काफी सारे कमेंट आ रहे हैं। जब मैंने वीडियो देखा तो मैं समझ गई कि वह एडिटेड है। अगर वह वीडियो आप लोगों तक पहुंचा है तो उसे ध्यान से देखना। बिग बॉस हाउस में रहकर आई हूं। मुझे वहां का चप्पा चप्पा पता है यह दूसरे सेट का वीडियो है जो एडिट किया गया है।
