Anupama Serial Update: टेलीविजन का चर्चित शो अनुपमा लंबे समय से दर्शकों का मनोरंजन करता हुआ आ रहा है। लेटेस्ट एपिसोड में अनुज कपाड़िया का एक अलग ही रूप देखने को मिल रहा है। दरअसल इस शो में बड़ा लीप आया है और यह 6 महीने आगे बढ़ चुका है। फिलहाल कहानी में वनराज को एक अमीर आदमी दिखाया जा रहा है और उसके साथ पाखी और तोशू आलीशान जिंदगी जी रहे हैं। दूसरी तरफ अनुपमा वृद्धाश्रम चलाने के लिए संघर्ष करती हुई नजर आ रही है। सबसे ज्यादा असर अनुज कपाड़िया पर हुआ है क्योंकि वह मानसिक और इमोशनल तौर पर परेशान है। आध्या उससे दूर चली गई है।
Also read: रूपाली गांगुली ने बताया क्यों जरूरी है पति का सपोर्टिंग होना: Rupali Ganguly Interview
टूट चुका है अनुज
अनुज और अनु दोबारा मिल चुके हैं लेकिन अनुज बुरी तरह से टूट चुका है और उसकी हालत काफी खराब दिखाई जा रही है। आशा भवन में अनु को अनुज का ख्याल रखते हुए देखा जा रहा है क्योंकि उसे बुखार है और अनु रात भर उसके पास बैठे रहती है।
अनुज को आएगी आध्या की याद
अगली सुबह अनू अनुज के सामने जाने से हिचकी चाहती है क्योंकि जब वह पिछली बार उसके सामने गई थी तो वह कहां पर चिल्लाने लगा था। ठीक महसूस होने पर अनुज आशा भवन के बाहर गाय को चारा खिला रहा है और बाकी लोगों से मिलता है। तभी छोटी बच्ची आशा रोने लगती है और अनुज उसे गोद में ले लेता है और उसे अपनी बेटी की याद आ जाती है। उसे लगता है कि उसने अपनी बेटी को पकड़ा हुआ है। अनु उसे संभालने की कोशिश करती है लेकिन वह उसे धक्का दे देता है। सीरियल का एक प्रोमो भी सामने आया है जिसमें अनुज अनु को आध्या की मौत के बारे में बताने की कोशिश कर रहा है। अब ऐसा क्या हुआ है जो अनुज की हालत ऐसी हो गई है यह तो आने वाले एपिसोड में ही पता चल पाएगा।
